Tuesday, October 1, 2024

मारपीट में पिता-पुत्री सहित तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के जहागीरपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के जहाॅगीरपुर गैलरई निवासी 50 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र सीताराम उसकी पुत्री 22 वर्षीय कु0 मधु, 21 वर्षीय कु0 कविता पुत्र गंगाप्रसाद को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में गांव के ही मनोज प्रमोद , राजेन्द्र आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की माने तो महेन्द्र सिंह की जमीन पर मारपीट करने वाले आये दिन टैªक्टर दौडा देते है। कई बार मना करने पर भी नही मानते विरोध करने पर उन्होने लाठी-डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा। अभियुक्तों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान ओमनगर आसफाबाद निवासी 42 वर्षीय शेरसिंह पुत्र ग्याप्रसाद को माद्यक पदार्थ बैचते समय दबोच लिया। जिसके पास से माद्यक पदार्थ बरामद होने पर सम्बन्घित धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। दूसरी घटना में थाना मटसैना पुलिस ने सौरामगढ़ी निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र फतेह सिंह को अवैघ तमंचा मिलने पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा।

Read More »

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में फीता काटकर एडी सूचना ने किया शुभारंभ

छोटी छात्रा ने अंकल, अन्टियों सहित बुजुर्ग महिलाओं को मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ शत प्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाये तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और भाईचारे को करें मजबूत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष व निर्भीक रूप से सम्पन्न कराना है। शतप्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाना है। जनपद में 29 नवंबर को नगर निकाय का विभिन्न मतदेय स्थलो पर पोलिंग डे मतदान दिवस है। मतदान के दिन सभी कार्य छोडकर सबसे पहले मतदान करना है। सभी युवा, अन्टी, दीदी, मौसी, बुआ, दादी, नानी, भाई बहनों जिनका नाम मतदाता सूची में है उन्हें मतदान कराना है। जिम्मेदारी है कि वे स्वयं मतदान करें तथा आस पास के लोगों को मत के अधिकार की ताकत अहसास कराये तथा मतदान के लिए प्रेरित करे।

Read More »

पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि कहीं लगे हो तो तुरन्त हटावायें जिम्मेदार: डीएम

नमांकन व मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थायें रखे दुरस्त, आदर्श आचार संहिता का करायें कड़ाई से अनुपालन: डीईओ
स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व समयवद्ध तरीके से सम्पन्न हो मतदान किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होगी क्षम्य: डीईओ
जनपद में नगर निकाय निर्वाचन निष्पक्ष, निर्भीक व पारदशी तरीके से सम्पन्न होगा: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के डेरापुर सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा नामांकन व मतदेय स्थलों को देखा तथा निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे तथा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये यदि कही कोई पोस्टर, होर्डिंग बैनर नगर निकाय से संबंधित हो तो उसे तुरन्त हटवायें।

Read More »

गुजरात चुनाव: परीक्षा आखिर किसकी…?

कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा किए गए कार्यों से समाज में “नायक” अवश्य बन सकता है लेकिन वह  “नेता” तभी बनता है जब उसकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा को राजनैतिक सौदेबाजी का समर्थन मिलता है।”
गुजरात जैसे राज्य के विधानसभा चुनाव इस समय देश भर के लिए सबसे चर्चित औरहाँट मुद्दा” बने हुए  है। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि इस बार के गुजरात चुनाव मोदी की अग्नि परीक्षा हैं।
लेकिन राहुल गाँधी राज्य में जिस प्रकार, जिग्नेश मेवानी, अल्पेश ठाकुर और हार्दिक पटेल के साथ मिलकर  विकास को पागल करार देते हुए जाति आधारित राजनीति करने में लगे हैं उससे  यह कहना गलत नहीं होगा कि असली परीक्षा मोदी की नहीं गुजरात के लोगों की है।
आखिर इन जैसे लोगों को नेता कौन बनाता है, राजनैतिक दल या फिर जनता?
देश पहले भी ऐसे ही जन आन्दोलनों से लालू और केजरीवाल जैसे नेताओं का निर्माण देख चुका है। इसलिए परीक्षा तो  हर एक गुजराती की है कि वो अपना होने वाला नेता किसे चुनता है विकास के सहारे भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए वोट मांगने वाले को या फिर जाति के आधार पर गुजराती समाज को बाँट कर किसी जिग्नेश, हार्दिक या फिर अल्पेश नाम की बैसाखियों के सहारे वोट मांगने वाले को।
परीक्षा गुजरात के उस व्यापारी वर्ग की है कि वो अपना  वोट किसे देता है उसे जो पूरे देश में अन्तर्राज्यीय  व्यापार और टैक्सेशन की प्रक्रिया को सुगम तथा सरल बनाने की कोशिश और सुधार करते हुए अपने काम के आधार पर वोट मांग रहा है या फिर उसे जिसने अभी तक देश में तो क्या अपने संसदीय क्षेत्र तक में इतने सालों तक कोई काम नहीं किया लेकिन अपने राजनैतिक प्रतिद्वन्दी द्वारा किए गए कामों में कमियाँ  निकालते हुए समर्थन मांग रहे हैं।

Read More »

ब्रज देहरी पूजन 4 को

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा ब्रज देहरी पूजन 4 नवम्बर को दोपहर 1 बजे किया जायेगा। पूजन से पहले सुबह 10 बजे से हाथुरसी मैया के मंदिर पर कवि सम्मेलन होगा।
उक्त जानकारी देते हुये राष्ट्रीय कवि संगम के जिला संयोजक आशुकवि अनिल बौहरे ने कहा है कि हाथुरसी मैया के मंदिर पर मां पार्वती विश्राम स्थली ब्रज की देहरी के पूजनार्थ सभी भक्त प्रसादी घर से ही बनाकर लायें और भोग लगायें तथा स्वयं वितरित करें।

Read More »

राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन 9 को

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सिविल जज (व0प्र0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय आर्या ने बताया है कि दीवानी न्यायालय हाथरस में दिनांक 09 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं जिला विनय आर्या सिविल जज (व0प्र0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुसार दिनांक 09 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक मामले, धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बसूली वाद आदि (लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन मामले) संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ सभी सुलह योग्य आपराधिक वादों, सिविल वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद, पारिवारिक वादों, स्टाम्प वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, चकबंदी वादों, श्रम मामलों, नगर पालिका टैक्स बसूली मामलों, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, अन्तिम रिपोर्ट धारा 446 द0प्र0सं0 संबंधी मामले, पब्लिक प्रिविसेज एक्ट संबंधी मामले, उत्तराधिकार संबंधी मामले, आयुध अधिनियम के प्रकरण, बीमा संबंधी वाद, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद, सेवा/वेतन संबंधी वाद, सेवानिवृत्ति परिलाभों से संबंधित प्रकरण, किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

Read More »

जिला विद्यालय निरीक्षक पर दुहरी नीति अपनाने का आरोप

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा निदेशक लखनऊ को भेजे गये शिकायती पत्र में शिक्षक कल्याण समिति के मंत्री नथमल गुप्ता ने कहा है कि जनपद के हाईस्कूल व इंटर कालेजों की प्रबंध समिति के चुनावों में जिला विद्यालय निरीक्षक सभी नियमों को ताक पर रखकर प्रबंधक के हस्ताक्षर प्रमाणित करने में दुहरी नीति अपना रहे हैं। एक तरफ प्रशासन योजना के तहत स्वयं द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त कर साधारण सभा के 60 सदस्यों की अनिवार्यता के साथ चुनाव अधिकारी की देखरेख में चुनाव कराकर प्रबंध समिति को मान्य कर रहे हैं। जबकि दूसरी ओर जनपद के प्रतिष्ठित इंटर कालेज पी.बी.ए.एस. इंटर कालेज के प्रबंधक शशिकान्त बागला के हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिये गये हैं। शिक्षा अधिनियमों को ताक पर रखकर समिति को मान्य भी कर दिया गया है।

Read More »

सैफई में भी मनाई गई लौहपुरुष जयंती

इटावाः जन सामना ब्यूरो। सैफई में भी लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। सैफई ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म एकता व अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया सैफई के उपजिलाधिकारी मुहम्मद कमर ने पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार, अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अमर नाथ दीक्षित, जे पी यादव, विपिन पाल, प्रदीप यादव, अनिल यादव, सुशील कुमार, अहसान अली, विनोद कुमार, आरती कुमारी, आरिफा, सलिल, अनुराधा तोमर, रमन कुमार, राहुल, शिवकुमार ने सरदार पटेल के जीवन पर अपने विचार प्रकट किए।

Read More »

पटेल जयन्ती पर एकता दौड़ का आयोजन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) की जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता की अगुवाई में भाजयुमो के संजय कश्यप के संयोजन में एकता दौड़ का आयोजन किया गया, एकता दौड़ गोविंदनगर के नंदलाल चैराहे से प्रारंभ हुई और सरदार पटेल चौक बर्रा 2 पर पटेल जी की प्रतिमा पर फूलमाला और पुष्प अर्पित करते हुये समाप्त हुई। पूरे रास्ते भर लोंगो ने सरदार पटेल अमर रहें और भारत माता की जय का घोष करते हुये दौड़ लगाई। समापन से पहले अनीता गुप्ता ने कहा भारत को वास्तविक गण राज्य बनाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है किन्तु कांग्रेस ने हमेशा उनके योगदान को कमतर दिखाया लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को देश के सामने लाने का कार्य किया। समापन पर संजय कटियार ने देश की एकता और आंतरिक सुरक्षा की शपथ दिलवाई। 

Read More »