Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शिक्षा के साथ साथ बच्चों का व्यक्तित्व विकसित होता है: देवेन्द्र पाण्डेय

सलोन,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। देश के प्रधानमन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस एवं बाल मेला के रूप में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ सिलोन क्षेत्र के आदर्श प्रा० वि० फरीदगढ में मनाया गया बिद्यालय मे आयोजित मेला का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ साथ उनके ब्यक्तित्व का विकास ऐसे आयोजनों के माध्यम से होता है उन्होंने कहा कि विद्यालय में सीमित स्थान होने के बावजूद भी इसकी साज सज्जा पौधारोपण श्लोगन टी० एल० एम० युक्त कक्षा कक्ष स्वच्छ शौचालय एवं टायलेट का निर्माण बच्चों को हाथ एवं थाली धुलने हेतु टोटी युक्त वासवेसिन तथा किचन गार्डेन आदि देखकर यह स्कूल किसी कान्वेन्ट स्कूल से भी अच्छा विद्यालय साबित हुआ है इसके लिए उन्होने विद्यालय के शिक्षकों, ग्राम प्रधान, एस० एम० सी० तथा पंचायत मन्त्री व सफाई कर्मी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।

Read More »

चाचा नेहरू के जन्मदिन पर विदेशियों ने भी लिया आनन्द

सहार, औरैयाः जन सामना ब्यूरो। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को देश भर में बाल दिवस के नाम से मनाया जाता है। चाचा नेहरू सदा बच्चों के अधिकारों और उनकी सलामती और उन्नति के लिए प्रयासरत रहे।
आज बाल दिवस के उपलक्ष में कस्बे से सटे हुए विभिन्न स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम वीणावादिनी शिक्षा निकेतन बेला प्रबंधक राजेन्द्र बाबू मिश्रा, प्रधानाचार्य गोपाल बाबू मिश्रा ने बच्चों को तैयार करते हुए पूछा कि बच्चों को आज कौन सा दिन है तो पता है पर आज के दिन क्या हुआ या बाल दिवस को मनाया जाता तो स्कूल के बच्चो ने फटाफट बताना शुरू कर दिया और इसका पूरा श्रेय गोपाल मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी को जाता है जिन्होंने बच्चों को इतना सांस्कारिक किया। वही सहार में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में प्रबंधक अक्षय कुमार पांडे ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटा।

Read More »

प्रति निकायवार अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए अलग-अलग मतगणना टेबलें लगायी जायेगी

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 मतगणना को शीघ्र पूरा करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गणना टेबलों की संख्या निर्धारण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये है। आयोग के निर्देशानुसार प्रति निकायवार अध्यक्ष तथा सदस्य पदों के लिए अलग-अलग टेबलें लगायी जायेगी। 01 से 09 प्रत्याशियों वाले 05 पोलिंग बूथ पर 01 टेबल, 10 से 18 प्रत्याशियों वाले 04 पोलिंग बूथ पर 1 टेबल, 19 से 27 प्रत्याशियों वाले 03 पोलिंग बूथ पर 01 टेबल, 28 से 36 प्रत्याशियों वाले 02 पोलिंग बूथ पर 01 टेबल तथा 36 से अधिक प्रत्याशियों वाले 01 पोलिंग बूथ पर 01 टेबल लगाये जाने के निर्देश आयोग द्वारा दिये गये है।

Read More »

हरे वृक्षों की कटान जोरों पर

घााटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। वन माफियाओं द्वारा क्षेत्र में धड़ल्ले से औषधि वाले वृक्षों पर कुल्हाड़ा चलाया जा रहा है। बेखौफ वन माफिया हरे भरे तथा फलदार वृक्षों पर आरा चलाने में कतई संकोच नहीं कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लकड़ी ठेकेदार द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर स्थित आम का हरा भरा विशाल वृक्ष मजदूर लगाकर काट लिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस को आता देख आम का वृक्ष काट रहे मजदूर व ठेकेदार आरा कुल्हाड़ा रस्सा आधी उपकरण मौके पर छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ग्रामीणों की सुपुर्दगी में लकड़ी छोड़ कर वापस लौट गई। क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा लकड़ी ठेकेदार सक्रिय है।

Read More »

बरगदही मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम अयोध्यापुर में सोमवार को एक दिवसीय बरगदही मेले का आयोजन किया गया मेले में पहुंचे ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना ब खरीददारी कर मेले का आनंद लिया इस मौके पर ग्रामीणों ने खरीददारी की व पूजा अर्चना की प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र स्थित बेंदा के मजरा अयोध्यापुर में करीब 70 वर्षों से बरगदी बाबा की समाधि पर मेले का आयोजन किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्गीय रामसनेही यादव को बाबा ने स्वप्न में दर्शन देकर मेला लगवाने का आदेश दिया था उनके जीवन काल के बाद उनके पुत्र फौजी राजबहादुर सिंह यादव मेले का इंतजाम करते चले आ रहे हैं बाबा की समाधि पर आसपास के ग्रामों के ग्रामीण महिला पुरुष मन्नतें मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रसाद चढ़ाते हैं

Read More »

ट्रांसफार्मर की खूंटी गलने से 2 गावों में अंधकूप

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम शिवंदी व लखनीपुर को विद्युत सप्लाई करने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर की करीब 1 माह पूर्व खूंटिया गल गई थी जिससे विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से ठप हो गई है। दोनों गांवों के ग्रामीणों को मोबाइल तक चार्ज करने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। विवेक कुमार पाल के नेतृत्व में विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीओ अंकुश पाल को अपनी समस्या से परिचित कराते हुए गांव की गलियों में लगे जर्जर विद्युत तारों से भी निजात दिलाने की मांग की है।

Read More »

नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए शुरू हुई जोर आजमाइश

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। चुनाव आयोग द्वारा निकाय चुनाव की घोषणा के बाद नामांकन प्रकिया समाप्त हो गयी। ऐसे मे रायबरेली जिले की लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव रोचक हो चला है। चार प्रमुख पार्टियो के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही पार्टियों में बगावती नामांकन हो चुके हैं। भाजपा ने के सी गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो कांग्रेस ने अनूप वाजपेयी, सपा ने राम बाबू गुप्ता और बसपा ने असरफ सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पति नागेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस से टिकट माग रहे दीपेन्द्र गुप्ता, तेज प्रताप सिंह, सपा से पप्पू कौशल और बसपा से रामचन्द्र मिश्रा रामू ने टिकट न मिलने पर बागी होकर नामांकन कर दिया है। सभी पार्टियो का संगठनात्मक सिस्टम बिखरता जा रहा है। एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं और सभी अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं। चुनाव में सभी प्रत्याशी राजनीतिक ,जातीय,धार्मिक और आर्थिक तरीकों को आजमाने पर रणनीति बना रहे हैं ऐसे में फैसला जनता को करना है कि किसे कुर्सी सौपे। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि अध्यक्ष की कुर्सी किसे मिलेगी। परंतु नगर में लोगों के बीच हो रही चर्चाओं में भाजपा की ड्रामेबाजी जिसमे के सी गुप्ता को प्रत्याशी बनाकर नागेन्द्र गुप्ता को बाद में प्रत्याशी घोषित करना और फिर के सी गुप्ता को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर देना यह बताने के लिए पर्याप्त है कि भाजपा में संगठन और सत्तासीन लोगों के बीच कैसा संघर्ष चल रहा है।

Read More »

कस्बा लखना में मतदाताओं से रूबरू हुआ जिला प्रशासन

चकरनगर, इटावाः जन सामना ब्यूरो। चंबल घाटी से सटा हुआ कस्बा लखना में टाउन एरिया के चुनावों की सरगर्मियां अपनी चरम सीमा पर हैं। प्रशासनिक अधिकारी यहां तक कि हर गतिविधि पर पैनी नजर लगाऐ हुए हैं जिसके चलते जिलाधिकारी इटावा श्रीमती सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वैभव कृष्ण उनके साथ में बहुत बड़ा प्रशासनिक अमला कस्बा लखना के जर्रे जर्रे में अपनी पैनी नजर डालते हुए हर स्थिति से वाकिफ हुआ। पैदल फ्लैग मार्च करना यहां के मतदाताओं का बेहद साहस बड़ा है और प्रशासन के प्रति बहुत बड़ी आस्था जुडी है। लोगों का मानना है कि अब चुनाव वाकई कड़े प्रशासन के तहत निष्पक्ष होगा और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीकता के साथ कर सकने में सफल होंगे। कस्बा लखना मैं चार मतदान केंद्र जनता के सुख सुविधा हेतु बनाए गए हैं जिनमें कि कलावती बालिका इंटर कॉलेज लखना,जूनियर हाई स्कूल लखना, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा मय भारी प्रशासनिक अमले के साथ बारीकी से निरीक्षण किया और इतना ही नहीं समूचे कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च भी किया जिससे मतदाताओं का साहस बढ़ा है और उन्होंने यह आशा व्यक्त की है कि यदि प्रशासन की नजर वाकई में सख्त रही और मतदाताओं के हितों में सही कदम उठा रहा और अराजक तत्वों के पेच कसे रहे तो यहां पर मतदाता बिल्कुल स्वतंत्र और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में कामयाब होगा प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि कस्बा लखना टाउन एरिया को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है यहां पर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय जिसकी चहर दिवारी टूटी हुई है उसके लिए फौरी तौर पर बैरीकेटिंग कर बंद करवाने के आदेश और अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए भी आदेश दिए गए।

Read More »

ट्रक बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज-बछरावां मार्ग पर युसुफपुर गांव के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पूरे सम्भर सिंह मजरे मेरूई गांव निवासी दिनेष यादव 25 पुत्र ओमप्रकाष यादव ऐहार स्थित बाल्हेष्वर मंदिर से दर्षन कर अपने घर वापस बाइक से लौट रहा था तभी युसुफपुर गांव के पास बछरावां से लालगंज आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह बाइक समेंत ट्रक के नीचे आ गया और उसके पैर पहियें में फंसने के बाद काफी दूर तक वह घसिटता चला गया। दुर्घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। जिससे उसका एक पैर ट्रक में फंसा रह गया।

Read More »

एनटीपीसी में मारे गये लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए निकाला कैण्डल मार्च

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में रायबरेली जनपद के डिग्री कालेज चैराहे पर स्थित शहीद चैक पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि कैबिनेट मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी लोकसभा क्षेत्र अमेठी जितेंद्र सिंह, किरन सिंह भाजपा नेत्री एवं प्रमुख समाजसेवी रायबरेली ने ऊंचाहार एन0 टी0 पी0 सी0 में ब्वायलर फटने से हुए हादसे में मारे गए मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए कैण्डल मार्च निकाला और साथ में श्री सिंह ने मृतकों के परिजनों को आष्वासन दिलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ सुख दुख में हमेशा रहेंगे।

Read More »