Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में फीता काटकर एडी सूचना ने किया शुभारंभ

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में फीता काटकर एडी सूचना ने किया शुभारंभ

छोटी छात्रा ने अंकल, अन्टियों सहित बुजुर्ग महिलाओं को मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ शत प्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाये तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और भाईचारे को करें मजबूत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष व निर्भीक रूप से सम्पन्न कराना है। शतप्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाना है। जनपद में 29 नवंबर को नगर निकाय का विभिन्न मतदेय स्थलो पर पोलिंग डे मतदान दिवस है। मतदान के दिन सभी कार्य छोडकर सबसे पहले मतदान करना है। सभी युवा, अन्टी, दीदी, मौसी, बुआ, दादी, नानी, भाई बहनों जिनका नाम मतदाता सूची में है उन्हें मतदान कराना है। जिम्मेदारी है कि वे स्वयं मतदान करें तथा आस पास के लोगों को मत के अधिकार की ताकत अहसास कराये तथा मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि जनपद में तीसरे चरण में मतदान विभिन्न मतदेय स्थलों पर 29 नवंबर को पूर्वान्ह 7ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने तीसरे चरण के जनपद के लिए 3 नवंबर को, निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करना 4 नवंबर को, नाम निर्देशन प्राप्त करने का दिनांक 4 नवंबर को निर्वाचन अधिकारी की नोटिस के साथ प्रारंभ हो जायेगा तथा निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने का अंतिम दिनांक व समय 10 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नियत किया गया है। आयोग के समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी की दिनांक 13 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 14 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 29 नवंबर पूर्वान्ह 7ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना का दिनांक व समय 1 दिसंबर पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रतन कांत पाण्डेय ने सभी को निर्देश दिये है कि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करे तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने पुखरायां में नवनिर्मित एकता हाल का शुभारंभ मतदाता, युवाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। क्षेत्र के सभी चाची, मौसी, दादी, बड़ी बहन तुल्य सहित तथा सभी बुजुर्गो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र में मतदान का अनूठा स्थान है मतदान एक ऐसा अधिकार है जिसके माध्यम से हम एक जनप्रतिनिधि को चुनकर अपने क्षेत्र की आवाज को बुलंद करने के लिए नगर पालिका, नगर पंचायत, विधानसभा, लोक सभा आदि में भेजते है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम शत प्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत करें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने मतदाता जागरूकता के साथ ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता मजबूत करने की शपथ भी दिलायी गयी। उन्होंने यह भी कहा कि एकता हाल के माध्यम से ऐसे कार्यक्रमों को अधिक से अधिक तरजी दी जाये जिससे हमारा देश व समाज मजबूत हो। इस मौके पर बच्चों द्वारा जूडो कराटे का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक अजय कुशवाहा, मो. साजिद, सत्येन्द्र, प्रधान लल्लन आदि ने भी अपने विचार रखे। बताया गया कि आगामी 3 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर का जूडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन नवनिर्मित एकता हाल में किया जायेगा। जिसमें जनपद सहित कई राज्यों के बच्चों को बुलाकर जूडो कराटे का प्रदर्शन कराया जायेगा। इस मौके पर कराटे विशेषज्ञ शीतल पाल, अमित, बलवीर कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, अनूप, नीरज आदि सहित बच्चें व गणमान्य जन उपस्थित रहे।