कानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बर्रा क्षेत्र के गुजैनी हाईवे पर ट्रक ने एक साथ तीन बाईकों मे मारी। टक्कर लगने पर एक की मौके पर मौत हो गई। कई घायल हो गए। गुजैनी हाईवे को लोग अब खूनी सड़क के नाम से बोलने लगे हैं। कारण यह है कि यहॉ आये दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है। आज भी दोपहर में बाईपास से रनिया की तरफ तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने तीन बाईक सवारों को एक के बाद एक कर टक्कर मार दी जिससे गुजैनी के अम्बेडकर नगर निवासी विनोद कुमार नाम के व्यकित की मौके पर मौत हो गयी। वही लाल बंगला निवासी अखिलेश्वर सिंह व हमीरपुर निवासी रामखिलावन व उनकी भांजी ज्योती घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने विनोद कुमार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
Read More »शहर में चल रहा सिक्कों का गोरख धन्धा!
कानपुर, अर्पण कश्यप। शहर इस समय एक नयी समस्या से जुझ रहा है जी हॉ वो समस्या है सिक्के। धातु के सिक्कों की मार से घर हो या व्यापार कोई नही बचा है। लोगों की गाढ़ी कमाई का एक तिहाई हिस्सा जा रहा है सिक्कों का धन्धा करने वाले जिन्हें लोगों बट्टे वाले कहते है की जेब में।
पूरे शहर में अचानक सिक्कों की बड़त ने जैसे लोगों की दिनचर्या ही बदल दी दुकानों पर ग्राहक हो या दुकानदार हर कोई सिक्के लेने से कतरा रहा है।
क्षेत्र के ही एक दुकानदार ने बताया कि रोज तकरीबन एक हजार से पन्द्रह सौ रूपये तक के सिक्के न चाह कर भी लेना पड़ रहे हैं जिसका महीने का औसत तीस हजार है जिसे हमें बट्टे वाले से बदलवाने पर तीस हजार के तीन हजार केवल बट्टे में देने पड़ते हैं यानि कि तीस हजार में तीन हजार का घाटा हमारी मेहनत की कमाई का पैसा बट्टे वाले की जेब में जाता है। वही बैंक ने भी सिक्के लेने बंद कर दिये हैं। एक दो और पॉच के सिक्को की बढ़त ने ग्राहको को भी परेशान कर रखा है। खरीदार करने आयी ग्रहणी माया देवी ने बताया कि कर्रही की एक दुकान पर समान लेने गयी जहॉ उन्होने उसे सिक्के दिये तो उसने अपना दिया हुआ सामान वापस रख लिया। बोला सिक्के नहीं लूगा सवाल जावाब करने पर उसने बताया कि 18 प्रतिशत के हिसाब से सिक्के बदलवा कर आया हूं।
सर्वर न आने से परेशान रहे राशन उपभोक्ता
कानपुर, अर्पण कश्यप। मोदी जी भ्रष्टाचार मिटाना चाह रहे हैं और उनकी पारदर्शिता कभी कभी परेशानी का सबब बन जाती है और आधुनिक प्रणाली आमजन को परेशान कर देती है। यह कहना अनुचित नहीं हो कि देश का आम आदमी कुछ क्षेत्रों में डिजिटिलाइजेशन चक्कर में गेहूं में घुन की तरह पिस रहा है। आधुनिकता के दौर में जहां तमाम व्यापारी परेशान है तो कहीं ग्राहक। कहने का मतलब है कि पुरानी प्रणाली को नकारे जाने के चलते आम जनता को परेशानी का सामना ज्यादा करना पड़ रहा है। इसी का उदाहरण आज देखने को मिला, राशन की सरकारी दुकानों में सुबह से ही सर्वर काम नहीं कर रहा था। इस कारण से फिंगर प्रिंट मशीन काम नहीं कर रही थी। इस कारण से राशन कार्ड धारक व दुकानदार दोनों परेशान दिखे। नेटवर्क प्राबलम के कारण सस्ते गल्ले की सरकार दुकान में उपभोक्ता सुबह पॉच बजे से ही अपना नम्बर लगा कर बैठे थे। सुबह नौ बजे तक नेटवर्क की दिक्कत होने से राशन नही मिल पाया।
Read More »पुराने लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये: राजीव कुमार
⇒कृषि, आवास स्थल, मत्स्य पालन, वृक्षारोपण एवं कुम्हारी कला हेतु भू-आवंटन के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने हेतु चलाया जाये अभियानः राजीव कुमार
⇒राहत आयुक्त कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रूम को 24 घंटे क्रियाशील रखकर वरिष्ठ अधिकारी तत्परतापूर्वक राहत सामग्री के वितरण की माॅनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश
⇒राहत कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं, दैवीय आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि एक वर्ष से अधिक पुराने लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण यथाशीघ्र प्राथमिकता से कराकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जाये। उन्होंने कहा कि कृषि, आवास स्थल, मत्स्य पालन, वृक्षारोपण एवं कुम्हारी कला हेतु भू-आवंटन के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि तालाबों का सत्यापन कराकर मत्स्य पालन पट्टे कराये जाये तथा उद्यान विभाग से समन्वय कर तालाबों के किनारे मनरेगा के अन्तर्गत फलदार वृक्ष लगवाये जायें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवसों एवं थाना दिवसों में सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माॅनीटरिंग सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्षों से लम्बित चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराते हुये अभी तक हुये विलम्ब के कारणों की जांच कराकर जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने का प्रस्ताव किया जाये। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से लम्बित चकबंदी प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु आगामी 15 दिन में एक कार्य योजना प्रस्तुत की जाये।
भू माफिया से ग्रामीण परेशान
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। औरंगाबाद निकटवर्ती ग्राम ख्वाजपूर निवासी ग्रामीण सतपाल सिंह, देवी सिंह, रामवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, कृषण कुमार, प्रेम चन्द, चतर सिंह, विक्रम, आदि ने थाना अध्यक्ष को नामजद तहरीर देकर गांव में रास्ता भूमाफिया द्वारा घेरे जाने से रोकने की अपील की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति रास्ते को घेर रहा है। इस आशय की एक तहरीर जिलाधिकारी को भी देकर न्याय की अपील की गई है।
Read More »बदमाशों ने मचाया आंतकः पांच मोटर चोरी
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। निकटवर्ती ग्राम रतनपुर निवासी नरेन्द्र पुत्र नानक चन्द शिवाली एफसीआई गोदाम पर बाबू का कार्य करता है। वह देर शाम रात्रि को बाइक से वापस गांव आ रहा था। कस्बे के निकट बालका मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर नरेन्द्र को रोेक लिया और उसकी मोबाइल, सोने की चैन जेब में रखे पांच हजार रूपये छीनकर बालका की ओर भाग गये। दूसरी ओर मोहल्ला ईदगाह व रामनगर के जंगल में टयूबेलो से पांच मोटर चोरी चली गई। टयूबेल मालिक ब्रहम पाल सिंह, हारूून मौहम्मद, संगत सिंह, जगत सिंह, व रविन्द्र की टयूबैलो से मोटर चोरी होने पर किसानों में रोस व्याक्त है। सुबह को चोरी का पता चलने पर सभी किसानों ने थाने में जाकर तहरीर दी।
Read More »जिलाधिकारी ने विजयी ब्लाक प्रमुखों को दिया प्रमाण पत्र
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख उप निर्वाचन 2017 के परिणाम आने के उपरान्त जीते ब्लाक प्रमुखों को प्रमाण पत्र दिया। विकास खण्ड बहरिया से कुलदीप पाण्डेय, कोरांव से राम अवध कुशवाहा, शंकरगढ़ से भारत सिंह, बहादुरपुर से अरूणेन्द्र तथा सैदाबाद प्रमोद कुमार एवं हण्डिया से रामफल ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए जिन्हें जिलाधिकारी संजय कुमार ने विजय का प्रमाण पत्र दिया। सैदाबाद से प्रमोद कुमार तथा हण्डिया से रामफल निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिलाधिकारी ने सभी ब्लाक प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास होता रहे, उन्होंने सभी ब्लाक प्रमुखों से अपील किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करने के लिए अपना योगदान देते रहें।
Read More »स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के बैण्ड द्वारा संगीतमय प्रस्तुती की गई
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की 111वीं जयंती तथा जश्न-ए-आजादी के अवसर पर भारतीय सेना के बैण्ड द्वारा संगीतमय और गीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता, मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल, मेजर जनरल असीम कोहली, जिलाधिकारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संगीतमय शाम में भारतीय सेना के पाइप तथा जॉज बैण्ड ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी तथा शहीदों को याद करते हुए अपनी धुनों को वीर जवानों के साथ ही देश प्रेमियों को समर्पित किया। आजादी की 71वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में आर्मी द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए पाइप बैण्ड ने अपनी धुनों से कदम कदम बढ़ाये जा-खुशी के गीत गाये जा, ऐ मेरे वतन के लोगों, देशों का
Read More »15 अगस्त को चन्द्रशेखर आजाद पार्क में इंट्री फ्री रहेगी
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में सभी आगन्तुकों का प्रवेश निःशुल्क करने का निर्देश दिया है। बताया कि 15 अगस्त के दिन किसी भी व्यक्ति का टिकट आजाद पार्क में नहीं लगेगा सभी की इंट्री फ्री रहेगी। उन्होंने सभी आगन्तुकों से अपील किया कि आजाद पार्क गरिमा को कायम रखते हुए उसे स्वच्छ तथा सुंदर रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
Read More »“स्वतंत्रता दिवस मात्र नहीं हम सबका अभिमान भी”
यह स्वतंत्रता दिवस मात्र नहीं हम सबका अभिमान भी है
देशप्रेमियों का गुरुर है राष्ट्र भक्ति की शान भी है
आज न कोई शिकवा करना, करना नहीं लड़ाई
दिल या पुरखों की भूमि हो आज न खींचो खाई
जात धर्म का रोना धोना कर दो आज किनारे
इन्सा बन कर एक दूजे को गले लगा लो प्यारे
गौरव कर लो मातृभूमि पर अवसर है पैगाम भी है
संवरी-संवरी आज दिशा पर कहता यही दिनमान भी है ।।
जहरबेल के बीज रोप कर दूरी के कर दिए निशान
बारूदों की रेत बिछाकर दिल को भी कर दिया मकान
धूल गर्द में धुँधली शक्लें पहचानी न जाती है
वहशत की पथरीली आँखों तक पानी न आती है
लाचारों की शोणित से कंठों को तर कर लेते हैं
छीन गरीबों की रोटी यह अपना घर भर लेते हैं
कितनी फूट कहाँ भरनी है इनको यह अनुमान भी है
और सियासी रहनुमाओं की यही आज पहचान भी है ।।