Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डीएम-एसपी ने रसूलाबाद तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्यायें

शिकायतों का अधिकारी निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण, समयवद्धता के साथ करे निस्तारण: डीएम
डीएम-एसपी ने ग्रामीणों को दिये कपडें के थैले, कहा पोलीथीन का प्रयोग न करें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील रसूलाबाद के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि गंभीरता के साथ गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए पेंशन योजना के अन्तर्गत दो कृषकों को कार्ड भेंट किये तथा नगर पंचायत रसूलाबाद ईओ संजय कुमार ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ग्रामीणों को पोलीथीन का प्रयोग बंद करे पर्यावरण सुरक्षित करें नाम थैला भेंट किये। उन्होंने कहा कि सभी लोग पोलीथीन का प्रायोग बंद करे तथा कपडे के थैले में ही सब्जी आदि हेतु प्रयोग करें।

Read More »

भोगनीपुर के जमुना किराने के ग्राम नयापुरवा का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने 2 से 3 दिन में बाढ आने की आसंका पर एसडीएम भोगनीपुर को सभी व्यवस्था पूर्ण करने के दिये निर्देश
बाढ आने पर नाव की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था, अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता रहे सुनिश्चत: मण्डलायुक्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने भोगनीपुर तहसील के जमुना किराने के ग्राम नयापुरवा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में बाढ आने की आसंका है। ग्राम वासियों को पूरी तरह से बता दिया जाये तहसील प्रशासन शर्तक रहे, नाव की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था व दवाओं की उपलब्धता सीएचसी, पीएचसी में हर हाल में उपलब्ध रहे। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि थाना दिवस, तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध ढंग से किया जाये। ग्रामों में लेखपाल के माध्यम से जो सफाई कर्मी तैनात है सफाई करायी जाये।

Read More »

वैष्णवी राव ने 7 साल की उम्र में रखा छोटे परदे पर कदम

स्टार भारत पर प्रसारित ‘एक थी रानी एक था रावण’ शो में ताशी का किरदार निभा रही वैष्णवी राव 7 साल की उम्र से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा है और तब से लेकर आजतक उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वैष्णवी राव बताती हैं कि मैंने 7 साल की उम्र से छोटे परदे पर कदम रखा और मैंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया। तबसे लेकर आजतक मुझे पीछे मुड़ने का मौका नहीं मिला। मैंने इससे पहले कई फिल्मों के ऑडिशन भी दिए थे, जिसमें मुझे सिलेक्ट तो कर लिया गया था पर मेरी उम्र और एक्सपीरियंस कम होने के नाते मैं वहां प्रोसीड नहीं कर पाई। 9 साल की उम्र से मैं स्टार परिवार का हिस्सा बनी और तब से लेकर आजतक मैं स्टार का हिस्सा हूँ और मैं इसके लिए उनकी बहुत शुक्रगुजार हूँ।

Read More »

लावारिस मिले नवजात शिशु की हुई मौत

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास सुबह मिले एक अज्ञात नवजात शिशु की इलाज के दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय में मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि नवजात को ग्राम प्रधान व गांव के लोगों द्वारा मंगलवार को सुबह जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां कुशल चिकित्सक के निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन उसे बचाया नही जा सका, और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में बाल रोग विशेषज्ञ डा० पवन कुमार कश्यप ने बताया कि नवजात की हालत गम्भीर थी, हम लोग उसका इलाज किये, लेकिन उसकी मौत हो गयी, उन्होंने बताया कि उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, वेंटिलेटर लगाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।

Read More »

परिवहन कार्यालय में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक दिखा तो होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली परिवहन विभाग की जमीनी हकीकत को जानने के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त परिवहन विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय का पहचान पत्र अपने साथ रखना, पहनना अनिवार्य है। जिससे यह पता चल सके कि कौन कर्मचारी है और कौन बाहरी या आवेदक है। उन्होनें कहा कि इस कार्यालय में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति या दलाल अगर अनावश्यक दिखाई देगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और उसे कदापि छोड़ा नही जायेगा। कार्यालय में वही व्यक्ति आये जिनका काम हो अगर कोई बाहरी व्यक्ति अवैध रूप से कार्य करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।

Read More »

डाक विभाग द्वारा ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता

‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर पत्र लिखिए और पाईये 50 हजार रूपये तक का ईनाम
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। गाँधी जी का पत्रों से अटूट संबंध रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में डाक विभाग द्वारा ‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर ’ढाई आखर’ राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। और यदि आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार भी मिलेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस ’ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। पहला वर्ग 18 वर्ष तक तथा दूसरा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा। पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा लिफाफे में ही स्वीकार्य होगा, जिसमें क्रमशः 500 और 1,000 शब्दों में अंग्रेजी, हिन्दी अथवा स्थानीय भाषा में हाथ से पत्र लिखा जा सकता है।

Read More »

गरीबी भी न तोड़ सकी जीत का जूनून

फल वाले की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराया अपनी मेधा का परचम
कानपुर नगर, महेंद्र कुमार। “जीत की खातिर तो बस जूनून चाहिए, उबाल हो जिसमे ऐसा खून चाहिए, ये आसमां भी आएगा जमीं पर यारों, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए” यह कविता इस नन्ही खिलाडी की जिंदगी पर बिल्कुल सही बैठती है क्योंकि कुछ इसी तरह का जज्बा इस नन्हीं प्रतिभा संजना के अंदर नजर आता है जो गरीबी और मुफलिसी का सामना करते हुए हैपकिडो में जोरदार प्रदर्शन कर अपने घरवालो और गुरु के साथ ही देश का नाम भी रोशन कर रही है। डबल पुलिया चौराहे पर फल का ठेला लगाने वाले जयप्रकाश नगर काकादेव निवासी फूलचन्द और उनकी पत्नी लक्ष्मी जो की इस बच्ची के माता-पिता है उनकी ख्वाहिश है कि उनकी बेटी पढाई के साथ ही खेल की दुनिया में आसमान चूमे वही बेटी भी उनके सपने को पूरा करने के लिए दिनरात पसीना बहाने में जुटी हुई है। प्रतिभा की धनी संजना ने भूटान में हुई हेपकीड़ो बॉक्सिंग में पदक जीत कर अपने परिवार के संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय मुकाम दे दिया।

Read More »

पोलों में दौड़ रहा करंट, मर रहे गौवंश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बारिश के मौसम में विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन पोलों में करंट आने व तार टूटने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पोल में करंट आने व तार टूटने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हंै। हुई चंद मिनटों की बारिश में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई। जिसके चलते कई जगह पोलों में करंट उतर आया और कई स्थानों पर तार टूट गए। अलीगढ रोड स्थित लेवर काॅलोनी सहित शहर कई इलाकों में करंट आने से गाय की मौत हो गई, जबकि कई लोग करंट की चपेट में आने से बच गए।
बरसात होने की साथ ही विद्युत विभाग द्वारा जर्जर लाइन व पोलों को ठीक कराया जाने के नाम पर लाखों रूपया पानी की तरह बहाया जाता है लेकिन बारिश शुरू होने के साथ ही विद्युत विभाग के दावों की पोल खुल जाती है। बारिश से जिले का समूचा बिजली सिस्टम लड़खड़ा गया। जिसके चलते कई स्थानों पर पोलों में करंट उतर आया तो कई जगह लाइन टूट कर गिर गई।

Read More »

स्कूल बस बाइक को रौंद गड्ढे में पलटीः बाइक सवार व स्कूली बच्चे घायल

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हसायन थाना क्षेत्र के गड़ौला हसायन मार्ग पर तेज गति से आती स्कूल बस बाइक से टकरा गई जिसके कारण स्कूल बस सड़क किनारे लगे एक विद्युत पोल में टकरा कर गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। बस पलटने के बाद बच्चों की चीख पुकार मचने लगी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घटना में बस में सवार बच्चे भी घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार युवक एवं बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद बस का चालक एवं हैल्पर मौके से फरार हो गए।

Read More »

जमीन कब्जा मुक्त कराने हेतु डीएम को दिया पत्र

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव बिर्रा निवासी एक व्यक्ति ने दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने पर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। गांव बिर्रा निवासी रामवीर सिंह पुत्र गजाधर सिंह ने पत्र में कहा है कि उसकी कुछ भूमि का भाग कस्बा के मोहल्ला जाटवान निवासी नामजद ने दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया है।जिससे उसकी भूमि का रकबा काफी कम हो गया है। पत्र में अरोप है कि दबंग ने अपनी माता और पत्नी के नाम खसरा संख्या 252 में खरीदा था। और कब्जा 249 में कर लिया है। पीडित ने डीएम से जमीन को कब्जामुक्त कराने की गुहार लगाई है।

Read More »