Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोलों में दौड़ रहा करंट, मर रहे गौवंश

पोलों में दौड़ रहा करंट, मर रहे गौवंश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बारिश के मौसम में विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन पोलों में करंट आने व तार टूटने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पोल में करंट आने व तार टूटने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हंै। हुई चंद मिनटों की बारिश में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई। जिसके चलते कई जगह पोलों में करंट उतर आया और कई स्थानों पर तार टूट गए। अलीगढ रोड स्थित लेवर काॅलोनी सहित शहर कई इलाकों में करंट आने से गाय की मौत हो गई, जबकि कई लोग करंट की चपेट में आने से बच गए।
बरसात होने की साथ ही विद्युत विभाग द्वारा जर्जर लाइन व पोलों को ठीक कराया जाने के नाम पर लाखों रूपया पानी की तरह बहाया जाता है लेकिन बारिश शुरू होने के साथ ही विद्युत विभाग के दावों की पोल खुल जाती है। बारिश से जिले का समूचा बिजली सिस्टम लड़खड़ा गया। जिसके चलते कई स्थानों पर पोलों में करंट उतर आया तो कई जगह लाइन टूट कर गिर गई। इससे करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। जबकि कई लोग व बच्चे करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। लोगों ने तुरंत इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर लाइन मैन भी मौके पर पहुंच गए और पोलों में आ रहे करंट को दूर किया। आए दिन पोलों में करंट उतरने की घटना से हो रही गोवंशों की मौतों को लेकर हिंदूवादियों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है।