Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भोगनीपुर के जमुना किराने के ग्राम नयापुरवा का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

भोगनीपुर के जमुना किराने के ग्राम नयापुरवा का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने 2 से 3 दिन में बाढ आने की आसंका पर एसडीएम भोगनीपुर को सभी व्यवस्था पूर्ण करने के दिये निर्देश
बाढ आने पर नाव की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था, अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता रहे सुनिश्चत: मण्डलायुक्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने भोगनीपुर तहसील के जमुना किराने के ग्राम नयापुरवा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में बाढ आने की आसंका है। ग्राम वासियों को पूरी तरह से बता दिया जाये तहसील प्रशासन शर्तक रहे, नाव की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था व दवाओं की उपलब्धता सीएचसी, पीएचसी में हर हाल में उपलब्ध रहे। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि थाना दिवस, तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध ढंग से किया जाये। ग्रामों में लेखपाल के माध्यम से जो सफाई कर्मी तैनात है सफाई करायी जाये।
विकास खण्डों के गांवों में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जो शौचालय बने है उन्हें प्रयोग किया जाये जिससे गंदगी न हो, गंदगी होने से अनेक प्रकार की बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि हर गरीब पात्र व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि हर गरीब व्यक्ति को योजना से लाभावित कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, जनधन योजना आदि सारी योजनाये चल रही है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।