रेडियम संकेत न लगने से डिवाइडर आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है।
मौत को दावत दे रहा डिवाइडर आये दिन हो रहे हादसे
आधे अधूरे डिवाइडर के निर्माण से आए दिन हो रही है घटनायें
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद जी. टी. रोड बेगम बाजार के पास बमरौली, पुलिस चौकी के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर अधूरा डिवाइडर निर्माण राहगीरों के लिए साबित हो रहा जान लेवा लेकिन जिम्मेदारों की नींद हर रोज हो रही घटनाओं के बाद भी नही टूट रही है। कानपुर से इलाहाबाद जीटी रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित इस डिवाइडर को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। रेडियम संकेत न लगने से डिवाइडर आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है। वहां किसी भी प्रकार का कोई चेतावनी बोर्ड या अंधेरे मे जानकारी देने कोई रेडियम लाइट भी नही लगाई गई। जिसके कारण चालक भ्रमित होकर दुघर्टना का शिकार हो जा रहा है। तेज रफ्तार में आ रहे वाहन चालक डिवाइडर को दूर से न देख पाने के कारण अचानक अपना संतुलन खो बैठते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो कभी किसी कर्मचारी ने चेतावनी बोर्ड रखने का ख्याल नही किया इतने हादसे होते जा रहे हैं।
सैकड़ो वाहन डिवाइडर के बीचों बीच चढ़ चुके है। आये दिन कोई न कोई वाहन डिवाईडर के बीचो बीच में फंस जाता है उसके बाद भी कोई अधिकारी सुध नही ले रहा है। आस पास के क्षेत्रीय लोगों का कहना है। डिवाइडर से पहले ठेकेदारों को बमरौली चौकी के बाद स्पीड ब्रेकर बनाने चाहिए थे। जिससे इस तरह के हादसे से बचा जा सकता है। क्या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के घटने का इंतजार कर रहा है। विभाग को कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे घटनाओं को रोका जा सके।
पर्यावरण दिवस पर काव्य गोष्ठी: वृक्ष लगाने का दिया सन्देश
गाजियाबादः जन सामना ब्यूरो। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कवि एवं पर्यावरणविद जगदीश मीणा के निवास स्थान वसुंधरा गाजियाबाद में ट्रू मीडिया साहित्यिक मंच के तत्वावधान में 10 कवियों ने संतुलित पर्यावरण पर जोर देते हुए प्रदूषण मुक्त भारत बनाने का संदेश देती सुन्दर एवं प्रेरणादायक कविताएँ पढ़ी, जिससे आम जन पर्यावरण के प्रति सचेत रहकर प्रकृति के संसाधनों का दुरुपयोग रोकें और उसके निदान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम से पहले कवि एवं पर्यावरणविद जगदीश मीणा पर एक डाक्यूमेंट्री लघु फिल्म दिखाई गई जिसके निर्माता निर्देशक ट्रू मीडिया पत्रिका के संपादक डाॅ ओम प्रकाश प्रजापति हैं ।
कवियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के उपरान्त सरस्वती वंदना कवियत्री ममता लड़ीवाल ने अपने मधुर कंठ से की, कविता पाठ करने वाले कवियों में गीतकार डाॅ जय सिंह आर्या, मनोज कामदेव, सुन्दर सिंह, निर्देश शर्मा, संजय कुमार गिरि, जगदीश मीणा रहे। मंच का शानदार संचालन युवा कवि सर्जन शीतल ने बहुत ही लाजबाब अंदाज में किया।
पीएसीएल कर्मियों ने जुलूस निकालकर उत्पीड़न के खिलाफ दिया ज्ञापन
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भुगतान में विलंब और पुलिस उत्पीड़न से परेशान पीएसीएल फील्ड कर्मियों ने जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और उत्पीड़न व पुलिस सहयोग के लिए तहसीलदार घाटमपुर को ज्ञापन सौंपा। जुलूस में चल रहे पीएसीएल कर्मी ’’पहले भुगतान फिर मतदान’’ ’6 करोड़ गरीब का पैसा पीएसीएल कंपनी से वापस दिलाओ’ ’’अरुण जेटली मुर्दाबाद’’ आदि की तख्तिया लेकर नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से परिचित कराया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह निषाद ने बताया कि 22 अगस्त 2014 को रियल स्टेट कंपनी पीएसीएल को सेबी ने इस निर्देश के साथ अपना कारोबार बंद करने का निर्देश दिया था।
Read More »समाधान दिवस में आई 221 शिकायते
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नई तहसील सभागार में माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस तहसीलदार अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। तहसील दिवस में कुल 221 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी से शिकायतों का निस्तारण करवाने पहुंचे फरियादी उनकी अनुपस्थिति में निराश होकर वापस लौट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 107 विकास की, 30 पुलिस की, 43 विद्युत विभाग की, 13 सप्लाई विभाग की, 12 समाज कल्याण विभाग की, 03 जल निगम की, 04 नगर पालिका परिषद की, एक चकबंदी कार्यालय की, पांच नलकूप की, दो बैंक की, कुल 221 शिकायतें लेकर फरियादी संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिनकी शिकायतें तहसीलदार के अलावा नायब तहसीलदार राकेश कुमार, मौजीलाल, इंस्पेक्टर घाटमपुर दिलीप कुमार बिंद ने फरियादियों की शिकायते सुनी।
Read More »दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित कराया जायेः मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि अधिनियम के अनुसार दिव्यांगजन को भूखण्ड आवंटन में 5 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में नियमानुसार परीक्षण कराते हुये सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर यथाशीघ्र आदेश निर्गत कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भवनों का नक्शा पास कराने में दिव्यांगजन हेतु बाधारहित पहुंच व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विभागीय वेबसाइटों को दिव्यांगजन के उपयोगार्थ बनाये जाने हेतु आई0टी0 इलेक्ट्राॅनिक विभाग को नोडल विभाग नामित करते हुये आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने समस्त सार्वजनिक भवनों एवं स्थलों को दिव्यांगजनों हेतु सुगम एवं बाधारहित बनाने हेतु समयबद्ध कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करायी जायें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में निःशक्तजन अधिकार अधिनियम, 2016 के क्रियान्वयन सम्बन्धी बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों हेतु उनकी दिव्यांगता के आधार पर पाठ्यक्रमध्व्यवसाय चिन्हित कर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षत कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें।
अंजीर उच्च रक्तचाप व कोलोस्ट्राॅल को भी कम करता हैः के एस चोहान
कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षों के संरक्षण व सम्वर्धन की जानकारी देते हुए वृक्षप्रेमी समाजसेवी केएस चोहान ने बताया कि अंजीर एक अत्यंत स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक फल है। अंजीर के स्वास्थ्य लाभ उसमें निहित खनिज, विटामिन और फाइबर होता है। यह विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, मैंगजीन, सोडियम, पोटेशियम और क्लोरीन जैसे अनेक लाभकारी पोषक तत्वों का धनी है। अंजीर खाने से गले के दर्द से राहत, आंखों के लिए फायदेमंद, मूत्र समस्याओं के निराकरण, मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमन्द, यह उच्च रक्त चाप को घटाने के साथ ही कोलोस्टाल को भी कम करता है। अंजीर के उपयोग से हड्यिों के लिए फायदेमन्द, कब्ज से छुटकारा, वजन घटाने में सहायक होने के साथ ही यौन रोगों के उपचार में भी फायदेमन्द होता है। जहां अंजीर से फायदे है वहीं अधिक सेवन से डायरिया, सूखे अंजीरों से सुगर की उच्च मात्रा बढ़ने के साथ ही दांत भी सड सकते है तथा अधिक खाने से पेट भारी व पेट दर्द भी हो सकता है।
इस मौके पर अंजीर के फलों व पौधों का निशुल्क वितरण करने वाले जनपद के सीनियर सिटीजन व समाजसेवी केएस चैहान ने बताया कि अंजीर को अरबी भाषा में ‘‘तीन‘‘ कहा जाता है। अंजीर एक स्वादिष्ट मेवा है। उन्होंने सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को बताया कि कानपुर देहात में अंजीर के विकास की असीम सम्भावनायें है। यदि किसान अंजीर की खेती या बागवानी करे तो इससे उसकी आय बढ़ेगी तथा मा0 प्रधानमंत्री जी का मंशा के अनुसार किसानों की आय भी वर्ष 2022 में दोगुनी की संभानायें है।
उप्र में शराब बन्दी के लिए किया प्रदर्शन
कानपुरः विजय निगम। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत फूलबाग गाॅधी प्रतिमा में आयोजित शराब बंदी सत्याग्रह में शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर मोर्चा के पदाधिकारियो ने शरब मुक्त प्रदेश बनाने, पर्यावरण की रक्षा हेतु छायादार व फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प किया गया। शराब बन्दी सत्याग्रह की अध्यक्षता दिल्ली से पधारे पीवीआई के राष्ट्रीय संयोजक संतोषानन्द ने करते हुये कहा कि शराब के चलते नैतिकवान नागरिक देश को कहाॅ से मिलेेेंगे, सरकार दुराचार, भ्रष्टाचार व अनाचार को रोकना चाहती है तो उसे शराब मुक्त देश बनाना ही होगा।
शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह ने कहा कि शराब मुक्त प्रदेश बनने तक शराब बन्दी आन्दोलन जारी रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब बन्दी आन्दोलन को प्रभावी बनाने के लिये प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर शराब बन्दी सत्याग्रह किया जायेगा एवं हस्ताक्क्षर अभियान भी चलाया जायेगा। राष्ट्रीय संरक्षक एवं अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान प्रमुख योग ज्योति बाबा ने नये भारत के निर्माण में नौजवानो से नशामुक्त भारत बनाने के लिये आगे की अपील की। जदयू के प्रदेश महासचिव हरी किशोर उत्तम ने कहा कि बिहार की तर्ज पर योगी सरकार को प्रदेश में शराब बन्दी लागू करना ही होगा। उन्होने कहा कि शराब बन्दी होने पर प्रदेश में 50 प्रतिशत अपराध व दुर्घटनाए अपने आप रुक जायेगी। प्रदेश सचिव मनोज कुमार सचान ने कहा कि बुंदेलखण्ड में गरीबों और पिछड़ापन का कारण शराब ही है। यदि सरकार को बुंन्देलखण्ड के किसानो की चिंता है तो वहाॅ से सभी शराब के ठेके तत्काल हटाने होंगे। नागरिक रक्षक समिति के कुलदीप सक्सेना ने कहा कि मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था में बदलाव हो।
ट्रेन से कट कर प्रतियोगी छात्र की मौत
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। आज मंगलवार सुबह 11 बजे थाना धूमनगंज अन्तर्गत बमरौली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन से लगभग 100 मीटर दूर पूरब की ओर ट्रेन की चपेट मे आने के कारण एक प्रतियोगी छात्र की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर से सम्पर्क करने पर वह बहुत ज्यादा जानकारी नही दे सके बस उन्होंने इतना ही बताया कि जहां तक है कि यह छात्र जिला गाजीपुर का रहने वाला निवासी था। शायद एयर फोर्स की किसी परीक्षा मे सम्मिलित होने आया था। घटनास्थल पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read More »मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ दिलाई गई
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा मयूर ग्रुप ,जी के जी ग्रुप तथा रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक के सहयोग से बिरहाना रोड सरहित के पी एम् अस्पताल दामोदर नगर स्थित सेन्ट्रल इंस्टीटूट ऑफ फायर इंजीनरिंग कालेज तथा रनिया स्थित कानपुर एडविल्स प्रा0 लि0 फैक्ट्री में अलग-अलग टीम बनाकर पर्यावरण बचाव वृक्ष लगाव, वृक्ष है जीवन का आधार, कार्यक्रम का सुभारम्भ डा ज्योति सक्सेना सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पी एम अस्पताल तथा मनोज गुप्ता ने किया।
मनोज गुप्ता ने बया प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में तीन वृक्ष लगाने चाहिए पहला अपने जीवन की सुख सुविधा ऑक्सीजन हेतु दूसरा अपने अंतिम यात्रा हेतु तीसरा समाज के लिए इस अवसर पर डा ज्योति सक्सेना ने शपथ दिलाई गई हम आवश्य्कता अनुसार हो जल का प्रयोग करेंगे ऊर्जा का संरक्षण करेंगे स्वा सहायता से अपने क्षेत्र में सफाई का ध्यान रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने आधुनिक कंट्रोल रुम का किया शुभारंभ
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधुनिक ट्राफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया सुबह से ही प्रशासन एक टांग पर खड़ा दिखा मुख्यमंत्री के स्वागत में कहीं कोई कमी ना हो जाए इसके लिए शासन प्रशासन की अधिकारी हर जगह गंभीर दिखे मुख्यमंत्री का स्वागत फूल देकर किया गया मुख्यमंत्री ने आधुनिक कंट्रोल रूम का बटन दबाकर शुभारंभ किया है एवं इसके बाद पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाकर एक संदेश दिया कि आम जनता को भी वृक्ष लगाना चाहिए मुख्य रूप से उपस्थित डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार, एसपी ट्राफिक सुशील कुमार, केडीए बीसी सौम्या अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »