कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नई तहसील सभागार में माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस तहसीलदार अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। तहसील दिवस में कुल 221 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी से शिकायतों का निस्तारण करवाने पहुंचे फरियादी उनकी अनुपस्थिति में निराश होकर वापस लौट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 107 विकास की, 30 पुलिस की, 43 विद्युत विभाग की, 13 सप्लाई विभाग की, 12 समाज कल्याण विभाग की, 03 जल निगम की, 04 नगर पालिका परिषद की, एक चकबंदी कार्यालय की, पांच नलकूप की, दो बैंक की, कुल 221 शिकायतें लेकर फरियादी संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिनकी शिकायतें तहसीलदार के अलावा नायब तहसीलदार राकेश कुमार, मौजीलाल, इंस्पेक्टर घाटमपुर दिलीप कुमार बिंद ने फरियादियों की शिकायते सुनी।