Saturday, November 16, 2024
Breaking News

श्रीनाथ सेवा संस्थान के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्रीनाथ सेवा संस्थान के तत्वाधान में डॉ रविंद्र पोरवाल की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन भगवत दास घाट स्थित कैंप कार्यालय में किया गया। जानकारी देते हुए डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया कि निशुल्क योग शिविर का आयोजन केंद्रीय योग एवं प्रगति चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दिशा निर्देश के अनुरुप किया जा रहा है। मोटापा को करिए टाटा योग द्वारा बिना परहेज बिना दवाइयों सामान्य भोजन करते हुए वजन कम करने की सहज क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रातकाल 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक महिलाओं के मोटापा निवारण रात 5ः00 बजे से 6ः00 बजे तक पुरुषों के लिए निशुल्क शिविर चला रहा है। यह शिविर 20 मई को शुरू हुआ है। और 5 जून तक नियमित रुप से चल रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस संस्था द्वारा कॉलेज ऑफ मनेजमेंट स्टडीज मकराबर्ट गंज में याददाश्त बढ़ाने व तनाव घटाने के लिए भी निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में स्थानीय नागरिकों छात्र छात्राओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी सम्मिलित हुए हैं। जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल युग में हो गया है। शिविर के आयोजक डॉ रविंद्र पोरवाल और रजनी पोरवाल ने अपनी अनेक सहयोगियों योग आचार्य के साथ यह शिविर आयोजन किया गया है।

Read More »

भारतीय दलित पैंथर द्वारा ’’ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ’’ एक दिवसीय विशाल धरना दिया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। परेड स्थित शिक्षक पार्क में भारतीय दलित पैंथर व सामाजिक संगठनों के संयुक्त संगठन द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ भारत मे लोकतंत्र को बचाने क लिए ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं इस दौरान भारतीय दलित पैंथर समेत सभी समूहो ने राष्ट्रपति, पीएम व मुख्य चुनाव आयोग के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष धनी राम ने बताया कि विश्व के अधिकतर देशों में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाता है लेकिन भारत मे ही ईवीएम का मतदान के दौरान प्रयोग होता है जिसके चलते मशीन को हैक करने की संभावना हमेशा बनी रहती है जिसका जीता जागता उदाहरण यूपी विधानसभा चुनाव था जिसमें बीजेपी ने मशीन को हैक करके भारी मतों से जीत दर्ज की थी और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया बीजेपी पर आरोप मढ़ते हुए बताया कि अभी हाल ही में हुए कैराना उपचुनाव में भी ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की समस्या सामने आई थी जिसके कारण चुनाव आयोग को पुनः वहां पर मतदान कराना पड़ा था जिसमें सरकार का काफी खर्चा हो गया था वहीं इनकी दो सूत्रीय मुख्य मांगे भी है। पहली चुनाव आयोग ईवीएम मशीन से चुनाव न कराके बैलेट पेपर से चुनाव करे जिसका आदेश पारित किया जाए
दूसरी चुनाव आयोग सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ एक बैठक करे और बैलेट पेपर पर फैसला ले। मुख्य रूप से उपस्थित धनीराम पैंथर, पवन गुप्ता, जितेंद्र सिंह, डॉ अभिमन्यु गुप्ता, हरप्रीत सिंह बब्बर, राजेंद्र कुरील, विजय सागर, उमेश पैंथर, अजीत बाघमार, कमलेश वाल्मीकि, विक्रम बाघमार आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी ग्रामीण ने जीत का जश्न मनाया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद से विपक्षी पार्टियों में खुशी की लहर सी दौड़ गयी है इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी ग्रामीण कानपुर ने जीत का जश्न मनाया और एक प्रेस वार्ता की जिसमें सपा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, जिला महासचिव जितेंद्र कटियार समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे सपा के कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में जीत के लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस जीत का श्रेय दिया साथ ही बताया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी आगामी सभी चुनावो में भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी इस दौरान राघवेंद्र सिंह यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीजेपी सरकार की असलियत अब जनता के सामने आ रही है और अब समाजवादी पार्टी पूरी लगन के साथ भाजपा की नाकामियों को जनता के सामने लाने का काम करती रही है। इस सरकार में नोटबन्दी और जीएसटी ने छोटे बड़े व्यापारियों की कमर तोड़ दी लालकिला जैसे विश्व धरोहर को नीलाम कर के कानून व्यवस्था के साथ मजाक किया गया है बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़ते रेप की घटनाओं को रोकने में सरकार फेल साबित हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यक्रताओं ने 2019 के चुनाव मे बीजेपी को बड़े अंतराल से पछाड़ने की बात भी कही। मुख्य रूप से उपस्थित राघवेंद्र सिंह यादव, शिवकुमार बेरिया, जितेंद्र कटियार, आरके यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित न करने को लेकर नानाराव पार्क में धरने पर बैठ कर प्रदर्शन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका वेलफेयर एससोसिएशन के तत्वाधान में जून माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश को घोषित न करने को लेकर आज आंगनवाड़ी केंद्र की सैकड़ो की संख्या में महिलाएं कर्मचारी नानाराव पार्क में धरने पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगीं।
जिलाध्यक्ष हीरावती ने बताया कि पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तापमान दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्राथमिक से लेकर डिग्री कालेजों तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियां हो चुकी हैं लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी भी इस तपती हुई गर्मी में बच्चे जाने को मजबूर है जिससे बच्चे बीमार होने लगे है वहीं इस गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है कई मंडलों में जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए छुट्टियां कर दी है लेकिन यहां अभी तक कोई फैसला नही लिया गया है बताया कि आंगनबाड़ी लाभार्थियों के लिए भी कई महीनों से किसी भी प्रकार का कोई पोषाहार केंद्रों पर नही आ रहा है जिससे बच्चों को केंद्रों पर रोकना मुश्किल हो रहा है हमारी आंगनवाड़ी केंद्र के कर्मचारियों की जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि आंगनवाड़ी केंद्रों के छोटे छोटे बच्चों और कर्मचारियों को इस गर्मी से निजात दिलाये और उन्हें जून माह का अवकाश दिया जाए साथ ही केंद्रों पर पोषाहार मुहैया कराया जाए यदि हमारी मांग नही मानी गयी तो हमसब मिलकर आंदोलन करेंगे।

Read More »

बच्चों को सुपरकिड शिवा के साथ एक स्पेशल समर एडवेंचर पर जाने का मौका मिलेगा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। 2018ः छुट्टियों के मौसम में बच्चों को अपने चहेते सुपरकिड शिवा के साथ एक स्पेशल समर एडवेंचर पर जाने का मौका मिलेगा। टेलीविजन के लिये अपनी पहली फिल्म ‘सुपरकिड शिवा’ को मिली अत्यधिक लोकप्रियता के बाद, वह एक और लुभावनी फिल्म लाने को तैयार है। यह दिमाग को चकरा देने वाले और रोमांचकारी खोज, ‘शिवा एंड द लाॅस्ट ट्राइब’ के साथ एक बार फिर हाजिर है। यह फिल्म अपने नन्हे दर्शकों को आकर्षित करेगी। अद्भुत हुनर, बुद्धिमानी और क्षमता वाला यह सच्चा हीरो अपने दोस्तों के गैंग और अपनी सुपर बाइक्स के साथ, रविवार 3 जून, 2018 को निकलोडियन पर सुबह, 11.30 बजे एक मिशन पर निकलने वाले हैं। शिवा और उसके साथियों इस सफर के जरिये उस अजीबोगरीब और अद्भुत रोते हुए पहाड़ के रहस्य को सुलझाने के मिशन पर हैं। इस दौरान उनकी मुलाकत लुप्त हो चुके प्राचीन काल के हुडुडु कबीले के एक वंशज से होती है। वह उसे प्रकृति को नियंत्रित करने की दिव्य शक्ति देता है, जिससे वे सभी खतरे में पड़ जाते हैं क्योंकि दुष्ट वैज्ञानिक, ‘डैनी डेंजर’ अपने शैतानी फायदों के लिये उनकी शक्तियां छीन लेना चाहता है। क्या सुपरकिड शिवा डैनी डेंजर को रोकने और कबीले को उसके चंगुल से निकालने में कामयाब हो पायेगा? वह दुष्ट अपने इरादों को अंजाम ना दे पाये, इसके लिये शिवा हर संभव कोशिश करता है। तो फिर तैयार हो जाइये ‘शिवा एंड द लाॅस्ट ट्राइब’ के साथ एक रोमांचक सफर पर जाने के लिये।

Read More »

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

’पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने पुलिस कार्यालय में किया सम्मानित’
’छात्रों के अभिभावक व पुलिस अधिकारीगण रहे उपस्थित’
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। कल शुक्रवार को आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय मीरजापुर में बोर्ड परीक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने उपस्थित छात्रों एवं अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उज्जवल भावी जीवन की कामना की गयी। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किये जाने वाले छात्रों से उनकी समस्याओं की भी जानकारी की गयी तथा उनकी भावी योजनाओं की जानकारी ली गयी। पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को पढ़ाई के समय के अपने अनुभव भी बताये कि किस प्रकार उनका प्रवेश एक सम्मानित शिक्षण संस्था में हो जाने के बाद उन्हें अपनी क्षमता का ज्ञान हुआ तथा लगा कि उनके द्वारा और भी अच्छा परिणाम दिया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी क्षमता से अपने लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति की। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठित अमेरिकी व जापानी कम्पनियों में सेलेक्शन होने के बाद उन्होंने कुछ ही दिन उनमें कार्य किया फिर आम जन का सहयोग करने के उद्देश्य से सिविल सर्विसेज में आये।
’सम्मानित किये गये छात्रों का विवरण’

Read More »

मुलायम के गढ़ में योगी करेंगे मिशन 2019 पर मंथन

इटावा, राहुल तिवारी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को बीजेपी विधायकों, सांसदों एवं जिलाध्यक्षों के साथ मिशन 2019 के लिए चुनावी मंथन की बैठक करके रणनीति बनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के लिए कैराना और नूरपुर के उपचुनावों की हार के बाद यह बैठक और भी महत्वपूर्ण हो गई है। मुख्यालय के सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में शुक्रवार सुबह 11 बजे से 12 बजे तक यह बैठक चलेगी। बैठक में दो दिग्गज मंत्री सत्यदेव पचैरी व सतीश महाना भी पहुंच रहे हैं। प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरूवार को ही इटावा पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री के मिनट-पर-मिनट कार्यक्रम के मुताबिक वह विश्राम गृह में ही पार्टी कार्यकर्ताओं एवं कोर/समन्वय कमेटी की भी बैठक लेंगे। इसको लेकर प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व स्थानीय पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। व्यवस्था का जिम्मा सरकारी मशीनरी ने संभाल रखा है।

Read More »

सम्पादक के भाई की मौत, हत्या या हादसा

⇒बिधनू पुलिस की भूमिका पर मृतक के परिजनों ने उठाये सवाल
⇒मुकदमा दर्ज होने के बाद नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं?
कानपुरः जन सामना संवाददाता। बिधनू थाना क्षेत्र में नौबस्ता निवासी दैनिक नगर संवाद समाचार पत्र के सम्पादक राघवेन्द्र सिंह चौहान के भाई की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक सड़क हादसा है लेकिन मृतक के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जो दृश्य देखा उससे उन्होंने इसे सड़क हादसा होने से साफ इन्कार कर दिया और आरोप लगाया कि मृतक के दोस्तों ने उसकी हत्याकर सड़क हादसा का षडयन्त्र रच दिया। वहीं मृतक के भाई राघवेन्द्र सिंह चैहान चौहान के मुताबिक करमेन्द्र के दोस्तों ने उसे घर से ले जाकर कठारा स्थित करिया झाल मोड़ के पास उसकी हत्या कर सड़क हादसा का रूप दे दिया क्योंकि घायलावस्था में करमेन्द्र ने खुद अपने दोस्तों पर ही उसे मारने की बात कही और इसके बाद उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई राघवेन्द्र ने मोहित वर्मा, आलोक पाण्डेय, विकास दीक्षित और गौरी शंकर को नाम जद करते हुए साजिश के तहत घर से ले जाकर हत्या करने की तहरीर दी जिसके बाद तमाम आना करने के बाद आखिरकार बिधनू थाने में मुअसं 0289/2018 धारा 302 के तहत दिनांक 29 मई को दर्ज किया गया जबकि घटना 27 मई की है। परिजनों ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने में थानाध्यक्ष ने बहुत टरकाने का प्रयास किया लेकिन अधिकारियों तक जब मामला पहुचा और स्थानीय पत्रकारों थाने पर प्रदर्शन किया तब मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक ना होना पुलिस की भूमिका पर संदेह पैदा करता है।

Read More »

पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए करें आनलाइन आवेदन

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के अनुपालन में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जनपद में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं हेतु) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें (यथा-पाठयक्रम, शुल्क) भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक किये जाने की कार्यवाही पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में 01 जून से 15 जुलाई तक एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में 01 जून से 30 जुलाई तक पूर्ण की जानी है।

Read More »

डीएम ने कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। मनरेगा से कराये जाने वाले कार्यो की समस्त विभाग 2018-19 की अपनी कार्य योजना दें। सड़क निर्माण में बनने वाली कार्य योजना में समस्त विभाग वृक्षारोपण का स्टीमेट भी सम्लित करें। उद्यान विभाग 590 ग्राम पंचायतो में मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना से किसानों का चयन कर लाभान्वित कराये तथा समस्त 10 ब्लाकों में फलदार नर्सरी बनाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मनरेगा से कराये जाने वाले कार्यो की योजना बनाने के संबंध में अपने शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग अपनी अपनी कार्य योजना जो भी मनरेगा से करायी जानी है उसकी एक रिपोर्ट दे जो रिपोर्ट माडल के रूप में शासन को भेजी जायेगी। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी सड़क निर्माण कार्य मनरेगा से कराया जाना हो उसमे सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य बजट बनाते समय पहले से ही जोड़ लिया जाये तथा वृक्षारोपण के मेंटीनेशन कार्य मनरेगा से तीन वर्षो के लिए कराया जाये जो भी मनरेगा मजदूर इस कार्य को सम्पादित करेगा उसको पैसा दिया जायेगा और यदि वृक्ष सूखता है तो उसकी ही जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद की जो भी सड़को की पटरिया (सड़क किनारा ) टूटा हुआ है उन्हें जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण करा दिया जाये ताकि पैदल चलने वालो को सहायता मिले।
उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फलोद्यान नर्सरी समस्त ब्लाकों में जगह चिन्हित कर लगाये तथा किसानों को मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना से लाभन्वित कराये ताकि किसानों की आय दुगनी हो सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त नहरों के किनारे-किनारे वृक्षारोपण कराये ताकि जल स्तर समान्य रहे। विभाग यह सुनिश्चित करे कि नहरों की मेड सही हो नहरों में छोड़े जाने वाला पानी टेल तक पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रहे।

Read More »