Friday, November 8, 2024
Breaking News

चिकित्सा शिविर में दर्जनों घुमंतु कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों का हुआ परीक्षण

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सेवा भारती चंद्रनगर महानगर के तत्वाधान में शुक्रवार को होटल गर्ग में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में आए घुमंतु कार्य करने वाले लोगों (गिहार समुदाय एवं लौहा पीटा) के परिजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। नेत्र, हड्डी, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञों ने परामर्श देने के साथ दवा प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सेवा प्रमुख सत्यम एवं सेवा भारती के मंत्री विष्णु ने बताया कि संगठन द्वारा इस कैंप का आयोजन अपने गिहार समाज एवं घुमंतु कार्य करने वाले लोगों को समाज की प्रमुख धारा से जोड़ने हेतु किया गया है। कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राधामोहन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश मित्तल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश पालीवाल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रेनू गुप्ता, फिजिशियन डॉ महेश गुप्ता एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रामशंकर सिंह ने आए हुए मरीजों को विधिवत तरीके से परीक्षण किया। उन्हें उचित उपचार हेतु परामर्श भी दिया।

Read More »

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया होलिकोत्सव

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों खेल, तमांशों अलावा चॉट-पकौड़ी का भरपूर आनंद लिया।
शुक्रवार आईवी इंटरनेशन स्कूल प्रांगण में होली मेले का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने घुड़ सवारी के साथ ही विभिन्न खेल तमांशों का आनंद लिया। इसी के साथ बच्चों एक-दूसरे के अबीर गुलाल लगागर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानाचार्य नंदनी यादव ने बच्चों को होली की शुभकमनाऐं दी। कार्यक्रम में पावन शर्मा के अलावा शिक्षिक-शिक्षिकाऐं मौजूद रही। वहीं एस.आर. के महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

Read More »

मथुरा भार्गव सभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

मथुरा। मथुरा भार्गव सभा का होली मिलन समारोह श्याम बिहारी भार्गव की अध्यक्षता में श्री गोपाल गार्डन, वृन्दावन रोड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश भार्गव, अलवर (उप प्रधान अखिल भारतीय भार्गव सभा) एवं विशेष अतिथि विनोद भार्गव, अलवर (अध्यक्ष, अलवर भार्गव सभा) थे। अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव ने मुख्य अतिथि दिनेश भार्गव का माला एवं पटका पहनाकर तथा बाँके बिहारी की तस्वीर भेंट कर तथा सचिव सुनील भार्गव ने विनोद भार्गव का माला एवं पटका पहनाकर एवं बाँके बिहारी की तस्वीर भेंट कर एवं अलवर से पधारें हरीश भार्गव का अशोक भार्गव ने माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा गणेश जी माल्यार्पण एवं प्रज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात कु0 हर्षिका द्वारा गणेश वन्दना की गयी। महिलाओ द्वारा होली पर आधारित एकल एवं सामूहिक गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। 6 से 12 बर्ष के बच्चों द्वारा रामायण पर आधारित फेंसी ड्रेस की प्रस्तुति दी गयी।

Read More »

स्काउट ने जल जागरूकता रैली निकाल दिया जल संरक्षण का संदेश

सासनी। जल के तीन स्रोत हैं। धरातलीय स्रोत, भूमिगत जल एवं हिमनद। इनमें से केवल भूमिगत स्रोत से प्राप्त जल का प्रयोग हम पीने में करते हैं। शुक्रवार को यह बातें संविलियन विद्यालय समामई में सासनी विज्ञान क्लब ने स्काउट एवं गाइड के सहयोग से निकाली गई जल जागरूकता रैली के दौरान बीटीसी प्रशिक्षु प्रशांत चौधरी ने बच्चों को बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सोनी सेंगर ने की एवं मंच का संचालन सासनी विज्ञान क्लब की वरिष्ठ सदस्य प्रभा शर्मा ने किया। स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया कि सन 1992 में ब्राजील में पर्यावरण पर हुए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में जल की समस्या को जोड़ा गया और पहला विश्व जल दिवस 1993 से मनाया गया। जिसे हम प्रतिवर्ष 22 मार्च को मनाते आ रहे हैं।

Read More »

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

कानपुर। औरा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हैप्पीनेस होम बिठूर में हुआ। जिसमें होम में रहने वाले वृद्धों एव स्टॉफ का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क औषधि भी वितरित की गई। औरा ट्रस्ट की संस्थापक डॉक्टर अमरीन फातिमा ने बताया कि 65 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के 25 लोग चिंता या अवसाद जैसे मानसिक रोगों के थे। उन्होंने बताया मानसिक स्वास्थ्य हमारे स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण पहलू है। मानसिक स्वास्थ्य को कैसे देखभाल करें उसके उन्होंने उपचार भी बताएं कि व्यायाम करें, किताबें पढ़ें, अपने दोस्तों या परिवार के साथ समय व्यतीत करें, सेहतमंद आहार बादाम या अखरोट एवं मौसम के फल और सब्जियों का इस्तेमाल करें, पर्याप्त नींद लें, खुश रहने की कोशिश करें, रिलैक्स करने की तकनीकी अपने जैसे मनन करें, गहरी सांस ले, प्राणायाम आदि करें। वृद्धों की सुरक्षा करें और उन्हें प्रेम एवं आधार की भावना से देखें।

Read More »

NTPC ऊंचाहार में विश्व जल दिवस पर कर्मचारियों ने जल संरक्षण की ली शपथ

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। विश्व जल दिवस के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार में परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने सभी महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन व एसोसिएशन के सदस्यों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवन रूपों के कामकाज के लिए पानी बुनियादी आवश्यकता है। यह कहना सुरक्षित है कि पृथ्वी पर जीवन का समर्थन करने वाला एकमात्र ग्रह होने का कारण पानी ही है। यह सार्वभौमिक विलायक इस ग्रह पर हमारे पास मौजूद प्रमुख संसाधनों में से एक है। जल के बिना जीवन का संचालन असंभव है। यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम जल का संरक्षण अपने घर व आसपास में सुनिश्चित करें।

Read More »

अरविंद केजरीवाल ने इस्‍तीफा दिया तो कौन बनेगा दिल्‍ली का सीएम ?

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी के साथ-साथ दिल्ली सरकार में नेतृत्व का संकट पैदा हो गया है। राजनीतिक हलकों में पूछा जा रहा है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए “आप” का नेतृत्व कौन करेगा।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और कैबिनेट मंत्री आतिशी तथा सौरभ भारद्वाज के नाम पर चर्चा हो रही है। हालाँकि, आप के सामने अब मुख्य चुनौती एक योग्य नेता को लाने की है जो केजरीवाल की अनुपस्थिति में दिल्ली में पार्टी और उसकी सरकार दोनों को संभाल सके।

Read More »

कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित हुआ जिला कांटेक्ट सेंटर

मथुरा। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के उपरांत लोकसभा क्षेत्र 17 मथुरा में सकुशल, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित जिला कांटेक्ट सेंटर, वीडियो अवलोकन टीम एवं सी विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। वहां पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को गहनता पूर्वक निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

लोक सभा चुनाव में मतदान अवश्य करेंः डा. यादव

मथुरा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का आगाज हो चुका है। मथुरा जनपद में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मास्टर ट्रेनर कोऑर्डिनेटर स्वीप डॉ अखिलेश यादव ने स्वीप के नोडल अधिकारी मनीष मीना मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन पर मतदाताओं से अपील करते हुए विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स लगवाएं। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। डॉ यादव ने बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को भी अनिवार्य रूप से मतदान केंद्र पर जाने के लिए कहा उन्होंने बताया कि यदि कोई प्रत्याशी आपको पसंद नहीं है या किसी कारण से वह मतदान नहीं करना चाहता है तो भी उसे मतदान केंद्र पर जाना चाहिए तथा नोटा का विकल्प अवश्य प्रयोग करना चाहिए।

Read More »

बीएसए ने नगद पुरस्कार देकर छात्रा को किया प्रोत्साहित

सासनी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में संविलियन विद्यालय समामई की छात्रा गुंजन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक हाथरस डॉ. ऋचा गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस उपेंद्र गुप्ता ने गुंजन को साढ़े सात हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। गुरूवार को यह जानकारी देते हुए विज्ञान शिक्षक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकासखंडों से दस-दस प्रतिभागियों को चुना गया था। जिनकी मॉडल प्रदर्शनी चौदह मार्च को बीआरसी हतीसा पर कराई गई थी। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भी संविलियन विद्यालय समामई की छात्राएं साइन व गुंजन क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही थीं। जिसे प्रोत्साहित करे हुए बीएसए ने 7500 रूपये की नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया। वहीं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक सासनी के बच्चे प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे।

Read More »