मथुरा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का आगाज हो चुका है। मथुरा जनपद में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मास्टर ट्रेनर कोऑर्डिनेटर स्वीप डॉ अखिलेश यादव ने स्वीप के नोडल अधिकारी मनीष मीना मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन पर मतदाताओं से अपील करते हुए विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स लगवाएं। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। डॉ यादव ने बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को भी अनिवार्य रूप से मतदान केंद्र पर जाने के लिए कहा उन्होंने बताया कि यदि कोई प्रत्याशी आपको पसंद नहीं है या किसी कारण से वह मतदान नहीं करना चाहता है तो भी उसे मतदान केंद्र पर जाना चाहिए तथा नोटा का विकल्प अवश्य प्रयोग करना चाहिए।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ई.एल.सी मास्टर ट्रेनर डॉ अखिलेश यादव के द्वारा ब्रज में होली के आयोजनों में फ्लेक्स सेल्फी स्टैंड तथा लोग गायकों के माध्यम से जनमानस से 26 अप्रैल 2024 को मथुरा में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग की अपील की गई। बरसाने की लड्डू होली, लट्ठमार होली, नंदगॉंव की होली, रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन की होली के बाद गोकुल की छड़ी मार होली में भी जोर-जोर से मतदाताओं से अपील की गई।