Thursday, November 28, 2024
Breaking News

लोकसभा निर्वाचन-2024 : पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर आज मतदान

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को वोंट डाले जा रहे हैं। पांचवें चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर मतदान होना है। पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा की लोकसभा सीट पर मतदान आज सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। इस लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण में वीवीआईपी सीट रायबरेली और अमेठी पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं , जिस पर अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रायबरेली में दिग्गज नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जिस पर कांग्रेस की सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने बीती शुक्रवार को जनता से कहा है कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं और रायबरेली की जनता को विश्वास दिलाया कि राहुल गांधी उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे।
वहीं राहुल गांधी के सामने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को चुनाव लड़ने का दूसरी बार मौका दिया है यह चुनाव दिनेश सिंह के लिए भी अपनी साख बचाने का चुनाव है।

Read More »

पत्रकारों ने मतदाताओं से की अपील प्रलोभन को ठुकराएं और स्वयं के विवेक से करें मतदान

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। लोकसभा चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान को सुनिश्चित करने के लिए लगातार चुनाव आयोग और प्रशासन व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। शिक्षा विभाग ने भी अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए मतदाताओं को शपथ भी दिलाई।
वहीं रायबरेली जिले भर में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस बेहद सक्रिय है। स्थानीय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास भी दिलाया।
इस अवसर पर रायबरेली जिले के जन सामना समाचार में जिला प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता एवं ज़िला प्रतिनिधि लखनऊ क्रांति राकेश कुमार ने भी मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी निर्भीक होकर मतदान करें, मतदाता किसी प्रलोभन में न आएं और स्वयं के विवेक से मतदान करें और दूसरों को भी स्वयं के विवेक पर निर्भर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

Read More »

अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवारों को दी गई सहायता

कानपुर। ग्राम हरनू परगना बिल्हौर में अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवारों को राजस्व विभाग कानपुर नगर द्वारा तत्काल राहत सहायता प्रदान की गयी। बताते चलें कि रविवार को पूर्वाहन 10ः30 बजे ग्राम हरनू परगना बिल्हौर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें 10 झोपड़ियाँ जलकर नष्ट हो गयीं। इस दुर्घटना के दौरान झोपड़ी के अन्दर लेटे हुये मनुआ पुत्र जहीद की मौके पर ही जलकर मृत्यु हो गयी एवं 4 परिवार जिसमें जहीद पुत्र सरीफ की 7 बकरियाँ, गुफरान पुत्र साहीबान की 7 बकरियाँ, पिन्टू पुत्र सहवन की 2 बकरियाँ, खुशनूर पुत्र गुफरान की 9 बकरियों की जलकर मौके पर मृत्यु हो गयी। सभी ग्राम वासियों द्वारा अग्निशमन विभाग की मदद से आग बुझाई गई।

Read More »

लाचार जनता के सामने पार्षद बने ’बेचारे’

» भीड़ के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे पार्षद बोले कोई सुनता ही नहीं
मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन की जनता ने जिन पार्षदों को अपनी सुनवाई के लिए चुना वही पार्षद जनता के सामने बेचारे बन रहे हैं। भीड़भाड़ के साथ जनरल गंज स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचे वार्ड 23 के पार्षद ने जनता के सामने अपनी बेचारगी जाहिर की और भारी मन से कहा कि कोई सुनता ही नहीं। वार्ड संख्या 23 के पार्षद सुभाष चंद यादव क्षेत्रीय जनता के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे। पार्षद के मुताबिक आदिवासी बस्ती सदर रोड गिहारा, बाढपुरा, सैनी मोहल्ला, वाल्मीकि बस्ती, भीम नगर, डडरा मोहल्ला, गौतम नगर, मुकेरिया मोहल्ला आदि में पीने की लम्बे समय से किल्लत है। इसी समस्या को लेकर वह नगर निगम कार्यालय आये थे। नगर आयुक्त को ज्ञापन देना चाहते थे।

Read More »

पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने निर्माणाधीन आर.ओ. व चिलर प्लांट का किया निरीक्षण

हाथरस। पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने घास की मंडी पानी की टंकी पर निर्माणाधीन दो हज़ार लीटर प्रति घंटा की क्षमता के आर ओ व चिलर प्लांट का निरिक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने बताया कि नगर में पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान हेतु नगर पालिका द्वारा साढ़े सत्ताईस लाख रुपए की लागत से यह प्लांट स्थापित कराया जा रहा हैं जिससे न केवल आस पास की जनता को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध होगा बल्कि शहर के अन्य स्थानों पर भी इस प्लांट से पेयजल आपूर्ति की जायेगी। इसके अतिरिक्त 500 सौ लीटर क्षमता के आर ओ व चिलर प्लांट चावण गेट चौराहा, सरस्वती डिग्री कॉलेज में स्थापित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो द्वारा पालिकाध्यक्ष को अपनी समस्याओ से भी अवगत कराया गया। जिस पर पालिकाध्यक्ष द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए सम्बंधित अधिकारियो को समस्या निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Read More »

मोहिनी एकादशी पर वृंदावन में उमडी श्रद्धालुओं की भीड़

मथुरा। धार्मिक नगरी वृंदावन में जाम का जाम लगना आम बात हो गया। चौराहे तिराहे के अलावा अब गली मोहल्ले भी जाम का शिकार होने लगे है। जिसका मुख्य कारण मंदिरों के आसपास अवैध रूप से संचालित पार्किंग भी है। जिनमे वाहन पार्क करने के नाम पर लोग अपने वाहनों को मंदिर तक ले जाने का प्रयास करते है। जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को मोहिनी एकादशी पर्व पर देखने को मिला। प्रशासन द्वारा नो एंट्री के बाद भी चौपहिया वाहन परिक्रमा मार्ग में फर्राटा मारते नजर आए। जिसके कारण नगर के प्रमुख अटल्ला चुंगी चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। जिससे परिक्रमार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कमाल की बात तो यह है, कि जहा दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से लोग घंटो जाम में फसे रहे। वही चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी भी अपनी ड्यूटी को लेकर लापरवाह नजर आए। वही बांके बिहारी मंदिर में मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले हैं।

Read More »

ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप

मथुरा। कोसीकलां में पुराना जीटी रोड कस्बा पुलिस चौकी के पास रखे ट्रांसफार्मर में रविवार दोपहर 11 बजे अचानक आग लग गई। इससे कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलते देख लोगों में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कडी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। पुराने जीटी रोड, कस्बा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर डोरीलाल अशोक झा की दुकान के पास रखे ट्रांसफार्मर से कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है। रविवार दोपहर करीब 11 बजे इस ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा तफरा मच गई। आग की भंयकर लपटें और धुआं के गुब्बार से दोनों ओर वाहन जहां के तहां रुक गए। दुकानदार दुकानें खुली छोड़कर भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना देर सप्लाई को बंद कर दिया। जानकारी होने पर फायर सर्विस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

Read More »

उ.प्र फायर वर्क्स डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद के पटाखा व्यापारियों के संग की बैठक

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश फायर वर्क्स डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चंदन एवं महामंत्री अखिलेश चंद्र गुप्ता सामूहिक रूप से पूरे प्रदेश में पटाखा विक्रेताओं के संगठन को जनपद एवं नगर स्तर पर गठन करने के उद्देश्य से समूचे उत्तर प्रदेश का भ्रमण कर रहे। जिससे पटाखा व्यापारियों को एकत्रित कर प्रदेश में हो रही व्यापारी उत्पीड़न एवं प्रशासनिक स्तर पर अवैध वसूली की समस्याओं को शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री के समक्ष लिखित रूप अवगत कराया जा सकें। रविवार को उत्तर प्रदेश फायर वर्क्स डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चंदन एवं महामंत्री अखिलेश चंद्र गुप्ता का जनपद के पटाखा व्यापारियों ने सत्कार टॉकीज के पास एक प्रतिष्ठान पर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पटाखा व्यापारियों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप अपनी समस्याओं को हमें अवगत कराएं।

Read More »

अपनी दुनिया फाउंडेशन ने जिला अस्पताल में लगाया विशाल रक्तदान शिविर

फिरोजाबाद। अपनी दुनिया फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें जरूरतमंद रोगियों की मदद के लिए 102 रक्तवीरों ने निःस्थार्थ ब्लड डोनेट किया। रक्तदान करने वालों में फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रांजल सिंघल, कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह मल्होत्रा, नमन जैन, विकास सिंह, अनुज गोयल, सौम्या पालीवाल महामंत्री, पवित्र जैन, राघव जिंदल, शुभम उपाध्याय, बादल चेलानी, नीकेश जैन, तुषार वर्मा, हर्ष चतुर्वेदी, प्रखर गोयल, सपन जैन, पलक अग्रवाल, शुभ्रा सारस्वत, किनसुक बंसल, अनुराधा गोयल, साहिल गुप्ता, रिंकू मित्तल, विकास मित्तल, भूमिका पचौरी, प्रखर गोयल, वर्तिका जिंदल, प्रतीक सिंह, हिमांशु जैन, आकाश सिंह, देवांश सिंगल, अंजना सिंघल, वंश अग्रवाल,

Read More »

लोक सभा निर्वाचन-2024: जनपद के 2236 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

» मतदान दिवस पर चौतरफा चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
» जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को निरंतर भ्रमण करने तथा पल-पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये।
जन सामना संवाददाता: रायबरेली। आई0टी0आई0 गोरा बाजार के प्रांगण से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवे चरण में जनपद रायबरेली की 6 विधानसभा क्षेत्र में 20 मई 2024 के लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, सुगमतापूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है। 36-रायबरेली एवं 37-अमेठी लोकसभा क्षेत्र की 181-सलोन (अ0जा0) विधान क्षेत्र सहित कुल 1463 पोलिंग सेंटर और 2236 मतदेय स्थल हैं। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है। मतदान 20 मई को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल की देख-रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदेय स्थल/बूथ के लिए रवाना हुई तथा अपने-अपने मतदेय स्थल पर पहुंच भी गयी है। पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट, मतपेटिकाये, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, रवड़, मोहर, ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि मोहर ईवीएम मशीन आदि लेकर रवाना हुई है।

Read More »