Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर श्याम सुंदर इंटर कॉलेज को दिये गए पंखे 

ऊंचाहार, रायबरेली/बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पंचायत ऊँचाहार ने आज अपना 115 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर शाखा पंचायत ऊंचाहार के नैसर्गिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विद्यालय को पंखे तथा बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किया गया। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के 115 वें स्थापना दिवस पर रोहनिया ब्लॉक स्थित श्याम सुंदर इंटर कॉलेज छतौना मरियानी में गर्मी से बचाव हेतु शिक्षण कक्षाओ में 4 सीलिंग फैन उपहार स्वरूप भेंट किया गये। इस अवसर पर शाखा के मुख्य प्रबंधक ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इतिहास के बारे में एवं उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी,शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए बैंक कटिबद्ध है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय को खोजनपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की मदद से 100 बच्चों को पेंसिल, रबर, कटर आदि वितरित किया गया। इसके पूर्व शाखा पर भी केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह चौहान, उपशाखा प्रबंधक विजय कुमार मौर्य, रिकवरी ऑफिसर चंदन सिंह तड़ागी, मनीषा, किरण मैडम, सुजीत सिंह एवं विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान, प्रधानाचार्य गिरधारी लाल भार्गव, उपप्रधानाचार्य भगवान सिंह, दिनेश प्रताप मिश्रा, सुशील कुमार, रमेश कुमार शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, शिव प्रताप यादव, विद्यासागर शुक्ला, काजल शुक्ला, प्रीती मिश्रा,मनीषा मैडम सहित विद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रही।

Read More »

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

‘हर घर तिरंगा’ देश के हर नागरिक में देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाने का कार्यक्रम

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है। ‘हर घर तिरंगा’ देश के हर नागरिक में देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाने का कार्यक्रम है। जनभागीदारी के माध्यम से 13 से 15 अगस्त, 2022 के बीच में सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है, इस प्रयास में सरकारी और निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे। मुख्य सचिव शासन के प्राथमिकता के कार्यक्रमों की समीक्षा कर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम मे अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक आवासित घरों/सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में 3 दिन तक तिरंगा फहराया जाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये तैयारियों की समीक्षा कर सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाये। 22 जुलाई से सभी सरकारी वेबसाइट के होमपेज पर, प्रदेश की हर एक वेबसाइट और प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के होमपेज पर तिरंगा लगाये।

Read More »

जिलाधिकारी ने सरसौल ब्लाक के महुआ गांव का किया निरीक्षण

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी ने आज सरसौल ब्लाक के महुआ गांव का निरीक्षण किया। जहां पर पायल स्वयं सहायता समूह द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत झण्‍डे बनाने का काम किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने पायल स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे झण्डे को देखा। उन्होंने उपस्थित उपायुक्‍त, एन0आर0एल0एम0 एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन भी समूहों द्वारा झण्डे बनाए जा रहे है उन समूहों के झण्डे हर हाल में विक्रीत हो जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा झण्डे बनाए जा रहे है जिसके लिए निगरानी हेतु उपायुक्‍तए एन0आर0एल0एम0 एवं जिला विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षण के दौरान महुआ गांव में काफी गन्दगी मिली जिस पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने तथा सफाई कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।

Read More »

किसानों की समस्यों के समाधान पर दें विशेष ध्यान, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयारःमुख्य विकास अधिकारी

मानसून के बिलम्व से आने के कारण नहरों में टेल तक सिंचाई पानी न पहुँचने के कारण एवं लापरवाही बरतने पर किशरवल माइनर के अवर अभियन्ता दिनेश चन्द्र को मुख्य विकास अधिकारी ने दी चेतावनी , माँगा स्पष्टीकरण
कानपुर देहात।शासन के निर्देशानुसार कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर माह के त्रतीय बुधवार दिनांक 20 जुलाई 2022 को विकास भवन सभागार माती कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें सुन्दर सिंह कुन्दनपुर रनियॉ द्वारा सहजन की खेती को बढावा देने के लिए इसकी गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। गया सिंह ग्राम कुरारी सरवनखेडा ने धान की फसल में झाडू वाली घास द्वारा काफी अधिक नुकसान एवं रामसेवक राजपूत ग्राम बनार अलीपुर अकबरपुर ने धान की फसल में कण्डवा रोग एवं खरपतवारों के नियन्त्रण के लिए उचित सुझाव मागें जिसमें झाडू वाली घास के लिए फसल कटने के उपरान्त ग्लाइफोसेट एवं अन्य चौडी पत्ती वाले खरपतवारों के नियन्त्रण के लिए प्रेटिलाक्लोर/ब्यूटाक्लोर के छिडकाव की संस्तुति की गई।

Read More »

महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की समस्यायें

कानपुर देहात।राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने मिशन शक्ति 4.0 अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड अकबरपुर सभागर कक्ष में मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी बन सकें, इसके लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने चौपाल में आयी महिलाओं की समस्याओं को सुना। अधिकतर महिलाओं ने गांव में राशन कार्ड नही बना एवं महिलाओं की पेंशन योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की। आयोग की सदस्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का एक सप्ताह में समाधान करें। चौपाल में 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा बताया गया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाना होगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय ने महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

Read More »

छात्र-छात्राऐं अपने लिए शिक्षा ग्रहण करें, अपने माता पिता के लिए नहीः जिलाधिकारी

कानपुर देहात।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय माती में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया, इसके पश्चात जिलाधिकारी सहित उपस्थित अतिथिगणों को विद्यालय के प्राचार्य अजय राय ने पुष्पगुच्छ एवं बच्चों द्वारा तैयार की गयी ग्रीटिंग देकर स्वागत किया, तत्पश्चात विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, इसकी सभी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की, जिसके पश्चात जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं आदि ने एल्बेंडाजोल की टेबलेट खाई, जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में चलाया जा रहा है, इस अभियान के माध्यम से बच्चों के पेट में होने वाले कीड़ो से बचाव हेतु यह दवा खिलाई जा रही है, इसमें सभी लोग सहभागी बनकर इस दवा को खाएं, इस दवा को रखे नहीं अथवा निर्धारित समय अवधि के पश्चात अवश्य खिलाये।

Read More »

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को बनाये सफल: जिलाधिकारी

कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय माती में ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का बैच लगाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष आजादी के 75 साल पूर्ण हो रहे हैं, इसके तहत 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत ‘‘हर घर तिरंगा लगाए जाने का अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाया जाएगा, इसमें जनपद के सभी नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा अवश्य लें तथा इस अभियान को सफल बनाए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0के0 सिंह, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य ए0के0 राय, डिप्टी सीएमओ एस0एल0 वर्मा अकबरपुर सीएचसी प्रभारी आईएच खान आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Read More »

नगर में गैरजनपदीय घूम कर चला रहे कबाड़ का अवैध कारोबार, ग्राहकों को कर रहे ब्लैकमेल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।ऊंचाहार नगर के अंदर कबाड़ियों द्वारा चलाया जा रहा कबाड़ खरीदने और बेचने का अवैध कारोबार। बता दें कि जब से सरकार ने स्क्रैप अधिनियम को लागू करने की योजना बनानी शुरू की है। तभी से कबाड़ियों का भी कारोबार काफी चमक गया है और इसी की आड़ लेकर कबाड़ियों द्वारा नगर के अंदर घूम घूम कर अवैध तरीके का कारोबार भी चलाया जा रहा है। यही नहीं गैर जनपदीय लोग भी यहां नगर के अंदर कबाड़ का अवैध कारोबार चला रहे हैं।पैसे कमाने का अधिक लालच में यह हर तरह के कदम उठाने से नहीं चूंकते। यहां तक कि रात के अंधेरे में ट्रक और कार जैसे छोटे बड़े वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स महंगे दामों में दिन में गाड़ी के सर्विस सेंटर पर बेच दिए जाते हैं। यह हाल मानिकपुर से आने वाले कबाड़ के एक कारोबारी का है जिसने अपने आसपास के जनपदों की कार की गैराजों पर संपर्क बना रखा है और बिना लिखा पढ़ी के गाड़ियों के वो पार्ट्स जो आसानी से बाजारों में नही मिलते उन्हें महंगे दामों में बेच देता है।

Read More »

कृषक किसान दिवस में लें जानकारी जिससे कि फसलों में हो अधिक पैदावार: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर में किसान दिवस के अवसर पर किसानों से कहा कि किसान दिवस में दी जा रही कृषि विकास सम्बन्धी जानकारियों को भली-भांति जानकर कृषि विकास में योगदान दें। उन्होंने ने कहा कि कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिक/अधिकारियों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराये तथा उनकी कृषि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण भी किया जाये। किसान दिवस में किसानों को जनपद में चल रहे अभियान संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान, सघन वृक्षारोपण अभियान आदि सहित विभिन्न कृषि से जुड़ी लाभ परक योजनाओं की जानकारियों के सहित धान, सरसों, अरहर, आलू, मूली आदि फसलों की अच्छी उत्पादकता के बारे में वैज्ञानिको/अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि किसान को किसी भी प्रकार की समस्याओं से जुझना न पड़े।

Read More »

सीएमओ ने किया राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का शुभारंभ,पूरे जिले में 492658 बच्चों को खिलाई गई दवा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।नगर पालिका परिषद इंटर कालेज पुलिस लाइन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डॉ आशीष कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन करा कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।बच्चों को दवा खिलाने से पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं पहले दवा का सेवन कर बच्चों को दवा का सेवन कराया। इस कार्यक्रम में सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा की कृमि संक्रमण के कारण बच्चों किशोरों किशोरियों में कुपोषण और खून की कमी होती है जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है, पढ़ने लिखने, खेलने आदि में रुचि नहीं लेते। परिणाम स्वरूप उनका संपूर्ण शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता।

Read More »