Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

खाद्य सुरक्षा विभाग का खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा

मथुरा। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डॉक्टर गौरी शंकर के निर्देशन में कोतवाली रोड तथा होली गेट स्थित कई खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा होली गेट भूतिया में संचालित गोविंद प्रसाद पिसाई केंद्र पर कार्रवाई करते हुए साबूत कुट्टू तथा कुट्टू आटा एवं कोतवाली रोड स्थित अननया प्रोविजन स्टोर से कुट्टू आटा, मैसर्स मुरलीधर खेमचंद किराना स्टोर से कुट्टू आटा, कोकराम एंड संस प्रोविजन स्टोर से कुट्टू आटा एवं सब्जी मंडी कोतवाली रोड स्थित खाद्य तेल व्यवसायी के यहां से सरसों तेल सैंपल जांच हेतु संग्रहित किए गए।

Read More »

ईद पर्व पर डीएम व एसपी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

रायबरेली। ईद के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही ईद की बधाई दी और बच्चों से मिलकर खुशियां बांटी। वहीं शहर के मस्जिदों में नमाजी और रोजेदारों ने नमाज अदा करने के पश्चात् एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
डीएम व एसपी ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को ईद धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं। शांतिपूर्ण तरीके से ईद के पर्व को मनाया जा रहा है।

Read More »

अभिभावकों का आरोप : विद्यालय में विगत कई महीनों से बिना शिक्षक के हो रहा था कक्षा का संचालन

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। महंगे फीस वाले स्कूलों में भी शिक्षा का गिरता स्तर चिंतन का विषय है, व्यवस्था और सुविधाओं के नाम पर चर्चित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बताई जा रही है। जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में अभिभावकों को यहां की सुविधा और व्यवस्थाओं को दिखाकर सिर्फ धन उगाही होती ही दिख रही। कुछ अभिभावकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा से दो तीन महीने पूर्व ही कई विषयों के अध्यापक विद्यालय छोड़कर जा चुके थे। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हुई है और विद्यालय प्रबंधन ने किसी अन्य अध्यापक की नियुक्ति भी नहीं की थी और वार्षिक परीक्षा करा दी।

Read More »

कांग्रेस को लगा एक और झटका

नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता आज भाजपा में शामिल हो गए, जो चुनावी मौसम में सत्तारूढ़ दल के एक और स्पष्ट विपक्षी चेहरे के दलबदल का प्रतीक है। रोहन गुप्ता कुछ अन्य नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। रोहन गुप्ता ने भाजपा नेतृत्व के 2047 तक “विकसित भारत” के एजेंडे के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की है। उन्होंने पिछले महीने अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

Read More »

मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किया कार्यशाला काआयोजन

फिरोजाबाद। बुधवार को वंडर वर्ल्ड एकेडमी में मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों एवं आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में प्रत्येक दिवस पर जनपद की पांचो विधानसभा क्षेत्रो में पूरी तन्मयता के साथ मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु निर्वाचक साक्षरता क्लब पूरी योजना के साथ कार्य कर रहा हैं। आज छात्र-छात्राओं ने मेरा वोट मेरी आवाज नारे के साथ शत प्रतिशत मतदान को सफल बनाने में अपना योगदान देने को कहा। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली। साथ ही कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

Read More »

दिनेश वशिष्ठ बने परशुराम शोभायात्रा के संयोजक

फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा की एक बैठक रामलीला मैदान स्थित परशुराम शिविर कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों ने पंडित दिनेश वशिष्ठ को वर्ष 2024 में निकलने वाली भगवान परशुराम शोभायात्रा के लिए संयोजक चुना।
इस मौके पर मुख्य संरक्षक पंडित रविंद्र लाल तिवारी ने कहा की सभी बिप्र बंधु पूरे जनपद में भगवान परशुराम शोभायात्रा के लिए लोगों से संपर्क करेंगे और भव्यता के साथ शोभायात्रा निकलेंगे। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि वर्ष 2024 में भगवान परशुराम शोभायात्रा किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग चंदा लोगों से नहीं लेगी। जिस किसी भी विप्र बंधु को अपना सहयोग प्रदान करना है, वह परशुराम शोभा यात्रा के संयोजक पंडित दिनेश वशिष्ठ तथा मुख्य संरक्षक पंडित रविंद्र लाल तिवारी और जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी से संपर्क कर अपना सहयोग कर सकते हैं।

Read More »

थाना उत्तर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए अवैध तमंचे तैयार कर रहे पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बने और अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। दोनों पिता पुत्र गैंगस्टर के आरोपी हैं। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना उत्तर पुलिस को सूचना मिली कि गोपाल नगर में स्थित एक मकान में अवैध तमंचे बनाने का कारोबार चल रहा है। मौके पर काफी बने और अधबने तमंचे मिल सकते हैं। पुलिस ने मकान की घेराबंदी करते हुए अचानक छापेमारी कर दी। पुलिस ने चंद्रकांत उर्फ बिल्ला पुत्र रामस्वरूप और इनका बेटा शोभित कुमार निवासीगण शिवाजी मार्ग गोपाल नगर थाना उत्तर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 16 बने और अधबने तमंचों के साथ ही तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह इससे पहले भी जेल जा चुके हैं।

Read More »

केंचुआ खाद: खेती के लिए एक मूल्यवान स्रोत

केचुए (earthworms) का खाद एक प्राकृतिक खाद है जो किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है। यह खाद किसानों को उनकी खेती में वृद्धि करने में मदद करती है और संतुलित खेती प्रणाली को बनाए रखने में सहायक होती है।
केचुए का खाद कैसे बनता है?
केचुए का खाद उनकी खाने को खाकर उत्पन्न होता है। वे मिट्टी में गहरे जाकर अपना खाना खाते हैं और उसे पाचन करते हैं। उनका खाना मुख्यत: नीचे लये अवशेष, जैसे कि पत्तियां, खरपतवार, और अन्य कचरे को शामिल करता है। इस प्रक्रिया में, उनका खाना मिट्टी में मिल जाता है और वे उसे अपने अंगों के माध्यम से पाचते हैं, जिससे एक प्राकृतिक खाद बनता है।
केचुए के खाद के लाभ:
पोषण सामग्री का उत्पादन: केचुए का खाद खेती में मिट्टी को सुगम और पोषण से भरपूर बनाता है, जिससे फसलों को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं।
मिट्टी की गुणवत्ता: केचुए का खाद मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाता है और उसकी फसलों के लिए उपयोगी गुणों को बनाए रखता है।
वायु परिसंचरण: केचुए का खाद मिट्टी के वायु परिसंचरण को बेहतर बनाता है, जिससे मिट्टी का जीवन बढ़ जाता है और फसलों को अधिक आवश्यक ऑक्सीजन प्राप्त होता है।

Read More »

एडीएम ने गेहूँ फसल की उपज का लिया जायजा

रायबरेली: संवाददाता। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी द्वारा सोमवार को तहसील सदर, विकासखंड राही के ग्राम सनही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूँ फसल की उपज का अनुमान लगाने हेतु सांख्यिकीय विधि द्वारा कराये गये, कॉप कटिंग प्रयोगों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रयोग संख्या-प्रथम, गाटा संख्या-1286 में उपज 10.800 कि0ग्रा0 व उत्पादकता 25 कु0/हे0 लगभग एवं प्रयोग संख्या-द्वितीय,गाटा संख्या-1024/उपज 06.800 कि0ग्रा0 व उत्पादकता 16 कु०/हे० लगभग गेहूँ उत्पाद के रूप में प्राप्त हुआ।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि जनपदों से प्राप्त क्रॉप कटिंग प्रयोगों के इन आँकड़ों का प्रयोग कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा फसलों की उत्पादकता का आंकलन करनें हेतु किया जाता है।

Read More »

लोगों को मतदान के लिए किया प्रोत्साहित

रायबरेलीः संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जनपद में स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज बसाढ राही के अध्यापकों और छात्रों ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,डलमऊ के स्वास्थ्य कर्मियों ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। बेसिक शिक्षा विभाग,छतोह के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। कंपोजिट विद्यालय, बनावां में छात्राओं ने मेहंदी से स्लोगन लिखकर मतदान करने का संदेश दिया।

Read More »