रायबरेलीः संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जनपद में स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज बसाढ राही के अध्यापकों और छात्रों ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,डलमऊ के स्वास्थ्य कर्मियों ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। बेसिक शिक्षा विभाग,छतोह के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। कंपोजिट विद्यालय, बनावां में छात्राओं ने मेहंदी से स्लोगन लिखकर मतदान करने का संदेश दिया। कौशल विकास केंद्र के विभिन्न केंद्रों पर भी मतदाता जागरूकता रैलियां निकालकर निर्भय हो मतदान करेंगे,देश का हम सम्मान करेंगे, स्लोगन के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई।