फिरोजाबाद। बुधवार को वंडर वर्ल्ड एकेडमी में मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों एवं आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में प्रत्येक दिवस पर जनपद की पांचो विधानसभा क्षेत्रो में पूरी तन्मयता के साथ मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु निर्वाचक साक्षरता क्लब पूरी योजना के साथ कार्य कर रहा हैं। आज छात्र-छात्राओं ने मेरा वोट मेरी आवाज नारे के साथ शत प्रतिशत मतदान को सफल बनाने में अपना योगदान देने को कहा। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली। साथ ही कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। मतदान द्वारा चुनी हुई सरकार देश को आर्थिक रूप से समृद्व बना सकती है। अच्छी सरकार के लिए हम सभी को जागृत होना जितना आवश्यक हैं उतना ही एक अच्छे नागरिक के लिए अपना अधिकार एवं कर्तव्य का पालन करना आवश्यक है। कार्यशाला को सफल बनाने में वंडर वर्ल्ड की डायरेक्टर अनुपम शर्मा का सहयोग रहा। कार्यशाला में विकास उपाध्याय, एमपी सिंह, विकास उपाध्याय, रोहित कुमार, तरुन सपरा, पूनम शर्मा आदि मौजूद रहे।