तमंचे के साथ डिस्को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कानपुर, अर्पण कश्यप। बॉलीवुड फिल्मोंम बुलेटराजा का फेमस गाना तमंचे पे डिस्को आपने सुना ही होगा। कानपुर में कुछ अपराधियों ने असली में कर डाला तमंचे के साथ डिसको और अपना दबदबा बनाए रखने के लिए वो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अभी भी कानपुर पुलिस हरकत में नहीं आई वरना ये क्रिमिनलस जेल में ताक धिनाधिन कर रहे हैं।
कानपुर के नौबिस्ता इलाके में तमंचा के बारे में डांस करने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर कानपुर के शातिर बदमाशों को भारी पड़ सकता है। कानपुर के ‘ईशू पंड़ित’ गैंग के तीन शातिर अपराधियों ने शनिवार को नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास इलाके के एक घर में दारू पार्टी रही, पार्टी के दौरान अपराधियों ने जमकर डांस किया।डांस करते समय ये अपने हाथों में अचानक राजू तिवारी खतरनाक तमंचे लिए हुए आए और आशीष शुक्ला उर्फ इशू पंड़ित को तमंचा थामा दिया और फिर क्या था कही पग घुंघरू बाँध मीरा नाची थी, तो कभी ‘तमंचे पे हुआ जमकर डिस्को ’और ये डाँकस मोबाइल फोन्स पर रिकॉर्ड भी किया गया। और तो और इन लोगों ने अपनी दबंगई को चमकाने के लिए ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। वीडियो आनन फानन में इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने नाले में कूदकर जान देने का प्रयास किया
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 हेमंत बिहार रोड के किनारे बह रहे नाले में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने नाले में कूदकर जान देने का किया प्रयास, वही मौके पर देख रहे लोगों ने आनन-फानन में नाले में उतर कर बचाई महिला की जान और महिला को बाहर निकाल कर पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात महिला को थाने ले आये और वहीं आसपास की चौकियों में महिला की पहचान कराने के लिए बोल दिया गया था सूचना मिलते ही महिला के परिवार वाले वहाँ पहुंच गए। जानकारी के अनुसार महिला का नाम मंजू द्विवेदी पति अरुण कुमार द्विवेदी बर्रा-2 के निवासी थे। लोगों ने बताया कि इनका इलाज मानसिक रोगी डॉक्टर से चल रहा है इससे पहले भी जान देने का प्रयास कर चुकी है। आज सोमवार सुबह से घर से लापता थी महिला के परिवार के सभी लोग सुबह से खोज रहे थे। अचानक सूचना मिलते ही सभी लोग थाने पहुंचे गए और मधु द्विवेदी को देखकर लोगों उनको राहत मिली। इसके बाद जब पूरा मामला पुलिस ने बताया तो मामला सुनकर कर हैरान रह गए और मधु द्विवेदी को थाने से अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के लिए बोला है।
Read More »विकासखंड भगवतपुर का आज हुआ विधिवत उद्घाटन
भगवतपुर को ब्लॉक बनाने का वादा पूरा किया सिद्धार्थ नाथ सिंह ने
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला के निर्देशानुसार भगवतपुर विकासखंड का आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय ने नारियल तोड़कर विकासखंड भगवतपुर के संबंधित उपस्थित कर्मचारियों के साथ विधिवत उद्घाटन किया।
आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2017 के समय शहर पश्चिमी से भाजपा के विधायक के रुप में जनता ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह को भारी मतों से विजई बनाया था। उ0 प्र0 सरकार के गठन पर सिद्धार्थ नाथ सिंह को कैबिनेट में स्थान मिला और वह स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए। मंत्री बनने के बाद जब वह प्रथम बार अपने क्षेत्र भ्रमण के तहत भगवतपुर आए तब उन्होंने यहां की जनता से भगवतपुर को ब्लॉक बनाने अस्पताल तथा बगल में एयरपोर्ट बनवाने का वादा किया था।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 27वें भक्ति योग कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मेधावियों के घर व स्कूल की सड़कें बनवायेगी प्रदेश सरकार: उप मुख्यमंत्री
मूसानगर में 1993 लाख लागत वाली 41 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण/शिलान्यास
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूसानगर आश्रम परिसर में 27वें भक्ति योग वेदान्त संत सम्मेलन एवं श्री मद भागवत कथा के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि कार्यक्रम का आयोजन सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया। इस मौके पर मनकी घाट के बहुप्रतीक्षित पुल सहित 42 परियोजनाओं भी शुभारंभ व लोकार्पण किया तथा अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ किया। जिसकी अनुमानित लागत 1993.00 लाख रू0 की कुल उपमुख्यमंत्री ने 41 जनपद की व एक हमीरपुर जनपद की परियोजना का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। वहीं उप मुख्यमंत्री ने मंच यह भी बताया कि अब मेधावी बच्चों के साथ साथ जिस विद्यालय में मेधावी बच्चें अध्यन किया है उन विद्यालयों की सडके उत्तर प्रदेश सरकार बनवायेंगी।
जनपद में फैली डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर डीएम ने लगाई कड़ी फटकार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लक्ष्य के अनुसार करायें रजिस्ट्रेशन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डेंगू व सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में बड़ रहे डेंगू के मरीजों को संज्ञान में लेते हुए सभी सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल के चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिये कि मरीजों के इलाज में कोई कोताही न करे अन्यथा शासन को लिखा जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में अस्पतालों का निरीक्षण करते रहे कही किसी भी प्रकार की शिकायत न आये। उन्होंने सभी ईओ, बीडीओ, डीपीआरओ आदि को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में फागिंग व दवा का छिडकाव कराते रहे किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो क्षम्य नही किया जायेगा। वहीं उन्होंने निर्देश दिये कि अखबारों में आने वाली खबरों का संज्ञान लेकर उनका समय से निस्तारण कराये।
जिला चित्रांश सभा औरैया ने मनाया वार्षिकोत्सव
विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक सम्पन्न
डेंगू रोग की रोकथाम के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें: जिलाधिकारी
दुनिया चले न राम के बिना, राम जी चले न हनुमान के बिना….!
मुम्बई एवं मुरादाबाद के वैष्णवी ग्रुप द्वारा सम्पूर्ण रामलीला का किया संजीव चित्रण
दीपावली आनंद महोत्सव में रामदरबार की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। संस्कार भारती महानगर शाखा के तत्वावधान में दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन तिलक इंटर काॅलेज के मैदान में किया गया। जिसमें भगवान श्रीराम दरबार की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं मंचीय कार्यक्रम मुम्बई एवं मुरादाबाद के वैष्णवी ग्रुप द्वारा सम्पूर्ण रामलीला का संजीव चित्रण किया गया।
रविवार को तिलक इंटर काॅलेज के मैदान पर दीपावली आनंद महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण में 20 फुट लंबी एवं 20 फुट चैड़ी उमेश अग्रवाल द्वारा रामदरबार की आकर्षक झांकी रही। भगवान श्रीराम माता जानकी की झांकी का श्रंगार सभी को सम्मोहित कर रहा था। श्रद्वालुगण राम दरबार के दर्शन कर एवं भक्ति भाव से उनका पूजन कर परिक्रमा कर रहे थे। मेला प्रांगण भगवान श्रीराम के जयकारों से गुजायमान हो रहा था।