Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेंगू रोग की रोकथाम के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें: जिलाधिकारी

डेंगू रोग की रोकथाम के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें: जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में डेंगू रोग की रोकथाम के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर डेंगू के इलाज हेतु प्लेटलेट्स की उपलब्धता भी रखी जायें। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्माण कार्यो में गुणवत्तापूर्ण कार्यो को तेजी से कराये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें चिकित्सालय में समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने के निर्देश उप मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होनें आवारा गौवंश के आश्रय स्थलों के निर्माण की समीक्षा करते हुये प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियंता को गौवंश के आश्रय स्थल के निर्माण कार्य में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें भीतरगांव एवं शिराजपुर में गौसंरक्षा केन्द्रां के निर्माण हेतु शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराये जाने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये।उन्होनें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराये जाने के संबंध में उपायुक्त मनरेगा,बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिलाकार्यक्रम तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें जनपद में धान खरीद केन्द्रों को 15 नवम्बर,19 से संचालित किये जाने हेतु प्रत्येक धान क्रय केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के संबंध में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्डो की फीडिंग का कार्य पूर्ण किये जाने तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को शौचालयों के टैगिंग कार्य को तत्काल पूर्ण कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, सिंचाई को बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर तथा विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर उनके विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें बैठक में उप निदेशक कृषि को खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने तथा किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों को लाभान्वित कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं एन0आर0एल0एम0 योजना के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों के कार्यो को चैक कराये जाने के संबंध में जिला विकस अधिकारी को निर्देशित किया।उन्होनें शुद्वपेयजल की उपलब्ध सुनिश्चित कराये जाने हेतु मरम्मत कराये गये हैण्डपम्पों की रिर्पोट जांच  के साथ उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें जिला प्रोवेशन अधिकारी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का संबधित विभागों से समन्वय कर रजिस्ट्रेशन कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होनें प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त कराये जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहित पी0डी0, ग्राम्य विकास अभिकरण के0के0 पान्डेय, खण्ड विकास अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।