फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में नगर निपगम का मूल आय व्ययक बजट 2019-20 स्कीकृत हेतू सदन द्वारीा विचार किया गया। जिसमें प्रस्ताव संख्या एक उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट प्रबंघन नीति को नगर निगम अंगीकृत कियो जाने पर सदन में विचार किया गया। उपविधियाॅ 2016 प्रवृत किये गये। फिरोजाबाद नगर में खुले में शौच मुक्त कियो जाने की स्वघोषणा को सदन द्वारा पारित कराया गया। शहर साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत डोर-टू-डोर कलैक्शन एव ट्रान्सपोर्टेशन हेतू विभिन्न प्रतिष्ठानो /दुकानों भवनों पर प्रभार शुल्क की दरों में निर्धारण सम्बन्धीत प्रस्ताप पर विचार किया गया।
Read More »नगर निगम की बोर्ड मीटिंग हंगामा के साथ सम्पन्न करोडों के विकास कार्य पर लगी मोहर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम की आज तीसरी बोर्ड मीटिंग पालीवाल हाॅल में हंगामें के साथ सम्पन्नन हुई। जिसमें करोडो के प्रस्ताप पास भी हुये।
बताते चले कि आज नगर निगम की तीसरी बोर्ड मीटिंग नगर आयुक्त विजय कुमार, महापौर नूतन राठौर द्वारा उपसभापति योगेश कुमार शंखवार की अध्यक्षता में हंगामा के साथ शुरू हो गयी। विरोधी दल के नेता देशदीपक यादव के साथ मुनेन्द्र यादव नन्दू ने जमकर विरोध किया, कहा कि महापौर द्वारा जगह-जगह अपने नाम की पट्टिकायें लगायी जा रही है। जिसमें पार्षद के साथ नगर विधायक मनीष असीजा का नाम छोटे अच्छरों में अंकित कराया जा रहा है। जबकि महापौर का नाम मोटे अच्छरों में अंकित है। जिससे जनता को क्या संदेश देना चहाती है। विकास कार्य महापौर के नाम लिख जायेगा। वही पुराने प्रस्तावो को ठीक से लागू नही किया गया।
यूपी एचएसएसपी परियोजना बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया धरना प्रर्दशन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिग संविदा कर्मचारी संघ के लोगो द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी समस्यों से अवगत कराया। तहसील पहुचकर कर्मचारियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौपा।
बताते चले कि विगत कई दिनों से जिला अस्पताल में तैनात यूपी एच0एस0एस0पी परियोजना के अन्र्तगत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी कार्य कर रहे थे। जिनको कार्य से मुक्त कर दिया गया है। जिससे परेशान स्वास्थ्यकर्मचारियों ने परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए आउटसोसिग कर्मचारियों को समायोजन की माॅग की करते हुए आज जिला अस्पताल के सीएमओ डा0 आर के पाण्डे के साथ तहसीलदार से जाकर तहसील में मिले। जहां उन्होने प्रशासन को एक ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होने कहा कि कम्पनियों के तहत 120 कर्मचारी आउटसोसिग पर स्टाप नर्स, लैब, टक्नीशियन, एक्सरे, ओटी, इलेेक्ट्रीशियन क्लर्क कम्प्यूटर आपरेटर वार्ड वाॅय, आया के पद पर पिछले तीन वर्ष से कार्य कर रहे है। जिनको परियोजना समाप्त करने की बात कही है। जिससे काफी परेशान है परियोजना को आगे बढाया जाये जिससे हम लोग बेरोजगारी से बच सके। कार्यरत कर्मचारी डिप्लोमा / डिग्री धारक है। उच्च शिक्षा प्राप्त है। अगर परियोजना का समय आगे नही बढ़ाया गया तो हम लोग धरना प्रर्दशन के साथ अनिश्चित काल के लिए प्रदर्शन करते रहेगें। विरोध प्रर्दशन करने वालों में अंकुर जौदान, धर्मवीरसिंह चाहर, भूपेन्द्र, तुहीराम प्रजापति, भानू प्रतापसिंह, अमरीश पटेल, ओवेश खान, सुमित शर्मा, सुनील कुमार अमित शर्मा दीपेश्वर यादव राहुल यादव सुमन, प्रिया वर्मा, प्रिंयंका, श्रीमती सौनम आदि लोग थे।
युवती ने किया विषाक्त सेवन अचेत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना पचोखरा क्षेत्र गांव सिकरारी में विषाक्त सेवन से एक युवती अचेत हो गयी। जिसको उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। जहो उसका उपचार किया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी निवासी शेरसिंह की 19 वर्षीय पुत्री कु0 रेखा ने आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसका उपचार किया गया।
सड़क हादसों में एक युवक की मौत कई लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में युवक की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र हलपुरा निवासी 21 वर्षीय टंक्कू यादव विगत रात्रि में बाइक द्वारा मक्खनपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसकी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहाॅ उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र छोटी छपैटी निवासी 48 वर्षीय दीपक झा पुत्र नाथूराम झा अपनी पत्नी 40 वर्षीय सीमा के साथ बाइक द्वारा दबरई की ओर जा रहे थे। उसी दौरान कनैटा मौडा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दम्पति बुरी तरह से घायल हो गये। वही मौके से निकल रहे भाजपा नेता धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा घायलों को अपनी कार द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुचाया। वही परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल बुलाकर परिजनों के आने पर वहां से निकले। अन्य घटना में थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ निवासी 40 वर्षीय राजेश पुत्र फोरनसिंह बाइक द्वारा रैना की पुलिया की ओर होते हुए कहीं जा रहा था। उसी दौरान अचानक तवियत बिगडने पर बाइक से गिरकर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
कंप्यूटर डाटा एंट्री कोर्स के दिव्यांग प्रतिभागियों को दिये गये प्रमाण पत्र
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्किल इंडिया के तहत दिव्यागजनों को स्वभालम्बी बनाने के प्रयास मे तीन माह का विशेष कंप्यूटर डाटा एंट्री कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त 11 दिव्यागों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी हीरा सिंह, सीएससी स्टेट मैनेजर मनदीप सिंह ने मोइम्मद नईम, सुदामा, प्रकांक्षा दीक्षित, आदिल अंसारी, फातिमा को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
उक्त अवसर पर सीएससी स्टेट मैनेजर मनदीप सिंह ने बताया कि सीएससी ई गवर्नेंस की तरफ से पुखरायां स्थित इंद्रा कंप्यूटर्स एंड सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर ) पर 3 महीने का निशुल्क डाटा इंट्री ऑपरेटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया, प्रशिक्षण मे 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इसमें उन्हें कंप्यूटर संबंधी जानकारी प्रदान कराई गई थी, अतः परीक्षा उत्तीर्ण करने पर यह प्रमाण पत्र दिए गए। प्रशिक्षण और सीएससी ई गवर्नेंस प्रभारी दीपांशु यादव के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यागों को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर सरकार उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। प्रमाण पत्र वितरण समारोह मे ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तेजस्वी कटियार, जिला समंवयक मुकेश सेंगर, वीएल ई अमित सचान, अनिल कुमार, संदीप सिंह, रोशन रजा आदि लोग उपस्थित रहे।
शहीद की पत्नी को आईएएस संगठन की ओर से एक लाख की चेक भेंट
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विगत दिवस हुए पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जनपद कानपुर देहात के ग्राम रैगवां (नुनारी बुजुर्ग) तहसील व थाना डेरापुर के शहीद सीआरपीएफ के जवान स्व0 श्याम बाबू की पत्नी रूबी देवी को जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश के आईएएस संगठन की ओर से आर्थिक सहायता के स्वरूप एक लाख की चेक को भेट की गयी। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना व सशस्त्र बल के सौर्य व साहस का पूरा देश ऋणी है। उन्होंने पुलवामा हमले की घटना को आतंकबादियों द्वारा किया गया कायरता पूर्ण कार्य बताते हुए इसकी निंदा भी की। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शहीद की पत्नी श्रीमती रूबी देवी को शासन के निर्देशों के तहत कलेक्ट्रेट में कनिष्ठ सहायक लिपिक के पद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 6 मार्च 2019 को लखनऊ में नियुक्त पत्र दिया जायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, शहीद के परिवारीजन शहीद के पिता रामप्रसाद व शहीद की पत्नी के पिता रामबालक, चचेरा भाई सर्वेश आदि मौजूद रहे।
Read More »जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कार्डों का किया वितरण
किसानों को जवानों को गरीबों को समर्पित सरकार: प्रतिभा शुक्ला
अधिक से अधिक श्रमिकों के पंजीकरण कराए जाएं: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और माननीय प्रधानमंत्री जी का गुजरात से और माननीय मुख्यमंत्री जी का उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर में एलईडी टीवी व प्रोजेक्टर के द्वारा तथा विकास भवन माती के प्रागढ में एलईडी वैन के द्वारा देखा गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देख कर लाभार्थियों में जोश जुनून ऊर्जा नजर आ रही थी और लाभार्थियों का कहना था कि सरकार सभी को साथ लेकर चल रही है और सभी को अच्छी अच्छी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक व जिला अधिकारी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के व लाभार्थियों को कार्ड वितरण किए जिसमें रामबाबू, बलवन्त, अन्जू देवी, राज किशोर, रोशन रजा, शिल्पी आदि को कार्ड वितरण किये गए।
साक्ष्य प्रस्तुत करें 15 मार्च तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी इसपेक्टर उर्फ देवीदयाल कठेरिया पुत्र सूबेदार उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम टिपटिया, थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात की दिनांक 16/17 दिसम्बर 2018 की रात्रि समय 22.05 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी थी।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 15 मार्च 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।
वृक्षों की नीलामी हेतु करें धनराशि जमा 12 मार्च तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय पौधशाला नत्थूजहेली, विकास खण्ड डेरापुर जनपद कानपुर देहात के चारो ओर बाउण्ड्री पर खडे यूकेलिप्टस के 54, नीम के 10 तथा शीशम के 4 कुल 68 वृक्षों की नीलामी दिनांक 12 मार्च 2019 को सायं 4 बजे जिला उद्यान अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय विकास भवन माती मुख्यालय में गठित समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जैसवाल ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता, खरीददार, ठेकेदारों से अपील है कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर वृक्षों की पातन की बोली में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। पंजीकृत ठेकेदार अपना पंजीकरण, रजिस्टेªशन की मूल कापी एवं उसकी प्रमाणित छायाप्रति अवश्य पहले जमा करेंगे। बोली की जमानत धनराशि रू. 50, 000.00 (रू0 पचास हजार मात्र) कार्यालय में पहले जमा करानी होगी।