हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पंजाब में निरंकारी सत्संग भवन पर हुए आतंकी हमले के बाद देश व प्रदेशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और इसी के तहत उ.प्र. सरकार ने भी प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है और आज सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।
सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी सोनू राजौरा के नेतृत्व में विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध यात्रियों की चैकिंग की गई तथा स्टेशन परिसर व स्टेशन पर रखे संदिग्ध सामानों की गहनता से चैकिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लोगों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिले या संदिग्ध दिखे तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें जिससे कि कोई अप्रिय बात न हो सकें। पुलिस के चैकिंग अभियान से यात्रियों में आज दिन भर खलबली मची रही।
प्रदेश में नारी सशक्तिकरण अभियान 20 नवम्बर से 20 दिसम्बर, तक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभियान का शुभारंभ करेंगे
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेष में आगामी 20 नवम्बर से 20 दिसम्बर, 2018 तक नारी सषक्तिकरण अभियान का संचालन किया जायेगा। लखनऊ के मान्यवर कांशीराम स्मृति उपवन में 20 नवम्बर, को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में कानपुर, अयोध्या, लखनऊ मंडलों के प्रत्येक ब्लाक से 11 सदस्यीय अभियान समिति के सदस्य भाग लेंगे। इन मण्डलों के अतिरिक्त प्रदेश के सभी जनपदों में चयनित स्थान पर इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट तथा वीडियो कान्फ्रेसिंग की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें प्रत्येक ब्लाक स्तर पर गठित की गयी अभियान समिति के सदस्य तथा जिला स्तर कार्यरत सभी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर में रोजगार मेला 30 नवम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान भोगनीपुर, कानपुर देहात में 30 नवम्बर, 2018 दिन शुक्रवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है, जिसमें कई टेक्निकल व नान टेक्निकल कंपनियां आ रही है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या ज्योति किरन टोप्पो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर ने सभी बेरोजगार अभ्यार्थियों को अवगत कराया है कि वह अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र व उनकी छायाप्रतियों के साथ संस्थान में उपस्थित हो और रोजगार मेले में प्रतिभाग करके रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त करें। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिये आई.टी.आई. पास या कक्षा 8 वीं पास, हाई स्कूल पास, इण्टरमीडिएट व स्नातक स्तर की कंपनिया आ रही है। उक्त से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु निम्न मोबाईल नम्बरों 9628374348, 7991200205, 9451426668, 7408942825 पर सम्पर्क करें।
शौचालय निर्माण में छूटे हुए व्यक्तियों की फीडिंग में न बरते लापरवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण द्वितीय चरण की तैयारी तथा शौचालय निर्माण में छूटे हुए व्यक्तियों की फीडिंग के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने सीडीओ, डीडीओ, पीडी, डीपीआरओ, खण्ड विकास अधिकारी, सभी सचिव, एडीओ पंचायत, डीसी जिला समन्वयक आदि को निर्देश दिये कि जनपद की 84 ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक भवनों में शौचालयों की स्थिति व शौचालयों के व्यक्तियों द्वारा प्रयोग तथा ठोस, तरल आदि का भी अवलोकन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत, सचिव, जिला समन्वयक को बैठक में अनुपस्थित पर स्पष्टीककरण तलब किया है।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में निगरानी समिति द्वारा स्वच्छता हेतु लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे तथा उपरोक्त हेतु प्रभावी किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि सर्वेक्षण में छूटे हुए कार्यो को सम्पन्न कराया जायेगा तथा उसकी फीडिंग प्रत्येक सचिव इस सप्ताह अवश्य कर ले।
केन्द्रों के नियमित पर्वेक्षण/अनुश्रवण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान खरीद 2018 में सहकारिता विभाग में कार्यरत क्रय केन्द्रों के नियमित पर्वेक्षण/अनुश्रवण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें संजय कुमार तिवारी अपर जिला सहकारी अधिकारी मो0नं0 9598796274, विपिन कुमार यादव सीओ मुख्यालय मो0नं0 9695390907, विपेन्द्र कुमार सीओ मुख्यालय मो0नं0 9559756856 को नियुक्त किया गया है। इसी के साथ ही सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने उपरोक्त पर्वेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक क्रय केन्द्रों से संबंधित समस्याओं का प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित करते हुए क्रय केन्द्रों के संचालन में आ रही समस्याओं का निराकरण करायेंगे एवं त्वरित गति से सूचनाओं का प्रेषण संबंधी अधिकारियों को सुनिश्चित करेंगे।
Read More »डाटा को छात्रों द्वारा संशोधित किये जाने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) योजना के अन्तर्गत राज्य एनआईसी की स्क्रूटनी के उपरान्त संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित संबंधित छात्र-छात्राओं के लाॅगिन में छात्रों द्वारा संशोधित किये जाने हेतु प्रदर्शित किया गया है। उक्त डाटा को छात्रों द्वारा संशोधित किये जाने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर 2018 है। संशोधित किये गये आवेदन पत्र को संस्था में छात्र द्वारा 22 नवम्बर 2018 तक जमा किया जाएगा तथा संस्था द्वारा 24 नवम्बर 2018 तक ऐसे आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त के क्रम में पूर्व दशम छात्रवृत्ति(कक्षा 9 व 10) योजना के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि अपने अपने आवेदन पत्र की स्थिति चेक कर आवेदन पत्र के संदेहास्पह की स्थिति में उपरोक्तानुसार कार्यवाही करें।
किसान दिवस का आयोजन 22 नवम्बर को विकास भवन में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 22 नवम्बर 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का किया जायेगा। किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन, एवं रेशम विभागों के अतिरिक्ति कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने दी है।
Read More »देशद्रोहियों के लिए हर भारतवासी हो अदालत
भारत दुनिया का सबसे बड़ा गणतन्त्र है जिसमें सवा अरब से अधिक आबादी निवास करती है। एक हिम शैल, तीन सागर, छः ऋतुएँ, तीन दर्जन राज्य, दर्जनों धर्म/पंथ, सैकड़ों भाषायें, हजारों बोलियाँ, साठ डिग्री सेल्सियस के रेंज में तापमान, हजारों त्यौहार, संस्कृति, रहन-सहन तथा मरुस्थल व मेघालय यहाँ की विशेषतायें हैं। मतभेद एवं वैचारिक विविधता किसी व्यक्ति, क्षेत्र, सम्प्रदाय या विधान के लिए होना स्वाभाविक है। रोष तब पैदा हो जाता है जब मतभेद अपनी मातृभूमि भारत के लिए उत्पन्न होता है। जिन पाठशालाओं से विकास पुरुष निकलने की अपेक्षा की जाती है वहाँ से ’कन्हैया’ निकलता है। जहाँ बंदेमारम् गूँजना चाहिए वहाँ श्भारत तेरे टुकड़े होंगेश् गूँजता है। ’इन्कलाब जिंदाबाद’ की जगह ’हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगता है और आजादी के इकहत्तर साल बाद भी हम बेशर्म होकर यह तय करने में दशकों गुजार देते हैं कि ये सारे प्रायोजित नारे एवं कृत्य ’देशद्रोह’ के अन्तर्गत आते हैं या नहीं। हम उन कपूतों की तरह हैं जिनकी माँ को सरेआम-सरेराह गाली दी जाये और हम मन में मत्रोच्चार का अंदेशा पाले रहें।
जनमत से बनी हुई सरकारें सदैव जनमत के नफे-नुकसान की गणित में उलझी रहती हैं इसलिए सरकारों से ज्यादा उम्मीद करना खुद को छलने जैसा है। आजादी के आठवें दशक का दौर चल रहा है। जनता को अब तय करना ही होगा कि श्देशद्रोहश् क्या है! जिस तरह ’हत्या’ शब्द सुनते ही धारा 302 और फाँसी या आजीवन कारावास की सजा दिलो-दिमाग में तत्क्षण आ जाती है वैसे ही ’देशद्रोह’ से सम्बंधित धारणा शीशे की तरह साफ होनी चाहिए। देशद्रोह से सम्बंधित नारे, स्लोगन, तख्तियाँ या किसी भी तरह के मौखिक, सांकेतिक या भौतिक कृत्य इतना स्पष्ट होने चाहिए कि करने वाला, सुनने वाला या देखने वाला पूर्णतया परिचित हो। कहने का आशय यह है कि भारत की समस्त आबादी इसको जानती हो, समझती हो।
उपमुख्यमंत्री हिंदुत्व को दे गये धार बोले कोई जाति पाँति नहीं सिर्फ हिंदुत्व की बात होगी
कानपुर, राजीव रूहेला। आज उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया सुबह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रांगण में बने हेलीपैड पर उतरकर विश्वविद्यालय में आयोजित युवामंच के कार्यक्रम में पहुंचे कुलपति नीलिमा गुप्ता ने उनका स्वागत किया उपमुख्यमंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी भी मंच पर उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के बाद विकास नगर स्थित स्कूल जयनारायण विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में दिनेश शर्मा ने अपना व्याख्यान दिया। कानपुर के दक्षिण में स्थित त्रिवेणी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस जरौली में भी संस्था के वार्षिक उत्सव में शामिल होने पहुंचे, मंच पर क्षेत्रीय विधायक एवं सरकार में औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने उनका स्वागत किया महाना ने कहा कार्यक्रम के आयोजक प्रबोध मिश्रा इस क्षेत्र में कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम कभी रामकथा, कभी भागवत पुराण हिन्दू संस्कृति को जिंदा रखने वाले कार्यक्रम हमेशा करवाते रहते हैं और क्षेत्र की जनता ने विकास की जिम्मेदारी मुझे दे रखी है जिसको मैं ईमानदारी से निभा रहा हूँ।
Read More »दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ लेने हेतु ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में हुआ है। वे दिव्यांग व्यक्ति आवेदन कर सकते है। ऐसे दम्पत्ति जिनमें केवल पति दिव्यांग हो तो 15 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं पत्नी दिव्यांग हो तो 20 हजार रूपये एवं पति-पत्नी दोनों ही दिव्यांग हो तो एक मुक्त राशि 35000 हजार रूपये दोनों के संयुक्त खाते में भेजी जायेगी। जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है ऐसे दिव्यांगजन विभाग की बेबसाइट पर लाॅग इन कर सकते है। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनुपम राय ने दी है।
Read More »