कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय तहसील सभाकक्ष में आज माह के तीसरे मंगलवार को दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम मीनू राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में राजस्व की 54 शिकायतें, पुलिस की 51, विकास की 45, विद्युत की 10, नगर पालिका की तीन, सप्लाई की 11, जल निगम व जिला प्रोबेशन की 22 तथा बैंक मंडी सचिव चिकित्सा जिला विद्यालय निरीक्षक समाज कल्याण की एक एक शिकायत प्राप्त हुई। कुल 186 शिकायतों में 10 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया है ग्राम सरगांव से आई आदित्य शुक्ला की बेवा गीता शुक्ला ने शिकायत की कि वह निराश्रित भूमि हीन बेसहारा महिला है तथा दो पुत्रियों के साथ गिर चुके मकान में परेशानी युक्त जीवन व्यतीत कर रही है उसने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रार्थना पत्र दिए लेकिन सचिव व ग्राम प्रधान पैसा ना मिलने के कारण उसके प्रार्थना पत्रों को रद्दी की टोकरी में फेंक देते हैं।
Read More »तालाब से युवक का शव बरामद हत्या का आरोप
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के पचखुरा मोहाल स्थित तालाब में आज दोपहर 2 दिन पूर्व लापता युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर बवाल किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकलवा कर परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के पचखुरा मुहाल निवासी मंजूर अली 40 वर्ष तांगा चला कर जीवन यापन करता था मंजूर अली के पुत्र आमिर अली ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीते 15 जुलाई की शाम मेरे पिता पूर्व सभासद आरिफ खान को दिए गए अपने पैसे वापस मांगने गए थे।
Read More »डीएम ने पाॅलीथीन पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के प्रति अधिकारियों को दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पालीथीन पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि नगर पंचायत, नगर पालिका या राज्य की औद्योगिक नगरी के आने वाले क्षेत्रो में 50 माइक्रोन से कम घनत्व के प्लास्टिक कैरी बैगों और 50 अथवा उससे अधिक माइक्रोन के घनत्व के निस्तारण योग्य प्लास्टिक कैरी बैगों, जिनके विनिर्माता का नाम और रजिस्ट्रीकरण संख्या न हों के उपयोग, विनिर्माण, विक्रय, वितरण, भण्डारण, परिवहन, आयात या निर्यात को, इस अधिसूचना के गजट में प्रकाशित किये जाने के दिनांक से प्रतिबंधित किया गया है।
Read More »व्यापारियों ने ईवे बिल की सीमा बढ़ाने व बीमा 20 लाख करने की मांग रखी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व दिल्ली सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी प्रान्त के व्यापारियों के लिए ईवे बिल सीमा 1 लाख बढ़ाए और व्यापारी बीमा 20 लाख तक करे इस बात की मांग आज सत्तापक्ष के विधायक महेश त्रिवेदी से करते हुए व्यापारियों ने मुख्यमंत्री और विधायक के नाम संबोधित व्यापारी अधिकार माँगपत्र देते हुए की। किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी से उनके निवास पे मिलते हुए प्रान्तीय व्यापार मण्डल और सपा व्यापार सभा के प्रतिनिधि मण्डल ने व्यापारी अधिकार माँगपत्र सौंपते हुए गुहार लगाई की विधायक सरकार से जुड़े हैं इसलिए वे मुख्यमंत्री तक व्यापारियों की यह माँग मजबूती से पहुंचाएं।
Read More »समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने विरोधी नीतियों के खिलाफ दिया धरना
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा कि तत्वाधान में नगर अध्यक्ष राजू ठाकुर की अध्यक्षता में फूलबाग गांधी प्रतिमा स्थित धरने का आयोजन किया गया। धरने में मुख्य अतिथि सपा मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल पुरी रहे। राम गोपाल पुरी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में रही अखिलेश यादव की सरकार मैं नाखून दैनिक मजदूरों का श्रम विभाग द्वारा पंजीयन कराया गया था मौजूदा योगी सरकार ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया जिससे मजदूरों को मिलने वाले लाभ की जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहां थी भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने सेस शुल्क की नाम पर हजारों करोड़ रूपए का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर नहीं डाल रहे हैं। नगर अध्यक्ष राजू ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगों की राजधानी कहीं जाने वाले कानपुर नगर से मजदूरों का पलायन हो रहा है मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के नाम पर तथा उन्हें गंभीर बीमारियों के चलते सरकार से कोई लाभ नहीं मिल रहा है मोदी और योगी पूरी तरह से पूंजीपतियों के सिंडिकेट में गिरे हुए हैं जिसके चलते कानपुर की बेशुमार कीमती जमीन का आकलन भी किया जा रहा है ऐतिहासिक धरोहर को प्लीज पर देना तथा बीआईसी की चल अचल संपत्ति जोकि लगभग 20000 करोड रुपए की है जो इन्हीं पूंजी पतियों को औने पौने में बेचने का कृत्य किया जा रहा है। धरने में मुख्य रूप से उपस्थित राजू ठाकुर राम गोपाल पुरी इम्तियाज रसूल कुरेशी वरुण मिश्रा राकेश रावत मिंटू यादव मोहम्मद मुर्तजा कमलेश वर्मा रामखिलावन आदि लोग मौजूद रहे।
छायाकारः नीरज राजपूत।
शिकायतों को अधिकारी गंभीरता व समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम
डीएम, एसपी ने पालीथीन बंद करो रैली में शामिल होकर लोगों को पालीथीन बंद करने के लिए किया प्रेरित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील भोगनीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता के साथ निस्तारण करें।
तहसीलदार ने पुनः से आधा दर्जन विद्यालयों में आकस्मिक छापे मारे
रसूलाबाद, कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। जिला अधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर रसूलाबाद के जनप्रिय तहसीलदार/मजिस्ट्रेट राजीव उपाध्याय ने आज पुनः आधा दर्जन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में आकस्मिक छापे मारकर विद्यालयो में शिक्षकों की उपस्थिति साफ-सफाई मिडडेमील की गुड़वत्ता के साथ बच्चों से देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, भारत के राष्ट्रपति जी का नाम पूछा तो बच्चे नाम तक नहीं बता पाए। विद्यालयों में व्याप्त गंदगी पर उन्होंने स्वयम साफ-सफाई करने के साथ पहाड़ीपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में झाड़ू लगाकर शिक्षकों को शर्मिंदा कर दिया। कुल मिलाकर तहसीलदार की इतनी सक्रियता के बाद भी विद्यालयों में शिक्षण कार्य निराशाजनक पाया जा रहा है। जिससे नाराज तहसीलदार ने अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज कर शिक्षकों को चेताया है कि शिक्षक बन्धु अपने आचरण में सुधार लाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद कर दे अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ेगा। हम नौनिहालों का भविष्य अपने रहते कतई बर्वाद होते नहीं देख सकता।
Read More »दिशाहीन होता युवा
आज का युवा साधनों से संपन्न होने के बावजूद उन्नति के मार्ग पर जाने की बजाय अवन्नति की ओर जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह दिशाहीन होकर दौड़ रहा है। आप एक अच्छे निशानेबाज हो किन्तु आपके निशाने का कोई लक्ष्य नहीं है तो आपका निशाना लगाना अर्थहीन हो जायेगा उसी तरह आप जी जान से मेहनत करते हैं, स्कूल, कॉलेज इत्यादि में अच्छे अंक भी प्राप्त कर लेते हैं किन्तु इन सब के बावजूद आपको हाथ लगती है तो सिर्फ निराशा…… क्योंकि कभी आपने यह तो सोचा ही नहीं कि जो आप मेहनत कर रहे हैं वह क्यो कर रहे है? इसका परिणाम क्या मिलने की संभावना है? और इस कार्य को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? ऐसा आप सोचते नहीं है, अगर आपने यह सोच लिया है तो निश्चित ही आपने एक दिशा को चुन लिया है और जब इंसान एक लक्ष्य निर्धारित कर लेता है तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विजयश्री प्राप्त करने से नहीं रोक सकती।
Read More »राजपुर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिल रही है राहत
इटावा, राहुल तिवारी। राजपुर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिल रही है राहत। अधीक्षक की मंशा है हर दुखी और पीड़ित को शासन की मंशा के अनुरूप मिले राहत। बीते दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे हमारे संवाददाता ने पड़ताल के दौरान पाया की मरीजों को वह दबाएं जो स्टोर में उपलब्ध है। बिना किसी सौदेबाजी के मरीजों के पास तक पहुंचाई जाए। इसके लिए अधीक्षक भरसक कोशिश में लगे रहते हैं। यहां पर एक बात देखने को यह मिली की किसी भी कार्य के लिए जनहित में युवा अधीक्षक स्वतः कुर्सी छोड़कर उस कार्य में जुट जाते हैं कि जिससे जनहित, जन कल्याण हो सके।
Read More »पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर व उनके पुत्र चिराग को पत्र भेजकर दी धमकी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय व उनके पुत्र एवं युवा बसपा नेता चिरागवीर उपाध्याय को धमकी भरे पत्र मिलने से भारी सनसनी फैल गई है और दोनों ही घटनाओं की अलग-अलग रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज करायी गई है। जिले के सबसे बडे राजनीतिक परिवार के पिता-पुत्र को मिले धमकी भरे पत्रों के मामले की चुनावी रंजिश से जोडकर देखा जा रहा है।
पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय एवं उनके पुत्र चिरागवीर उपाध्याय को डाक द्वारा धमकी भरे पत्र भेजे गये हैं तथा रामवीर उपाध्याय को भेजे गये पत्र में कहा गया है तुम्हें कई बार समझा दिया लेकिन समझ में नहीं आ रहा है और तुमने हमारे नेता के साथ अच्छा नहीं किया है।