कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय तहसील सभाकक्ष में आज माह के तीसरे मंगलवार को दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम मीनू राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में राजस्व की 54 शिकायतें, पुलिस की 51, विकास की 45, विद्युत की 10, नगर पालिका की तीन, सप्लाई की 11, जल निगम व जिला प्रोबेशन की 22 तथा बैंक मंडी सचिव चिकित्सा जिला विद्यालय निरीक्षक समाज कल्याण की एक एक शिकायत प्राप्त हुई। कुल 186 शिकायतों में 10 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया है ग्राम सरगांव से आई आदित्य शुक्ला की बेवा गीता शुक्ला ने शिकायत की कि वह निराश्रित भूमि हीन बेसहारा महिला है तथा दो पुत्रियों के साथ गिर चुके मकान में परेशानी युक्त जीवन व्यतीत कर रही है उसने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रार्थना पत्र दिए लेकिन सचिव व ग्राम प्रधान पैसा ना मिलने के कारण उसके प्रार्थना पत्रों को रद्दी की टोकरी में फेंक देते हैं।