रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश महिला कल्याण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारत सरकार के गृह मंत्री की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति द्वारा 08 मार्च 2022 को महिला दिवस का आयोजन, वर्तमान में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंग के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
Read More »मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी
बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने तथा सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए गोरा बाजार स्थित आई.टी.आई. प्रांगण व 6 विधानसभा वार बने हालों सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्था को देख रहे एडीएम प्रशासन अमित कुमार को निर्देश दिये कि एक बार पुनः मतगणना स्थल पर सभी तैयारियों को बारीकी से देख ले कहीं कमी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त करवा लें।
Read More »यूक्रेन से मेडिकल की दो छात्राएं सकुशल पहुंची अपने गृह जनपद
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।यूक्रेन देश में फंसे हुए मेडिकल की दो छात्रा की में 6 व 7 मार्च को जनपद रायबरेली में सकुशल वापसी हुई। जिसमें जनपद रायबरेली सदर की निवासी गरिमा मिश्रा तथा रायबरेली के सलोन की निवासी श्रुति रस्तोगी सकुशल यूक्रेन देश से अपने-अपने घर लौट आई है। जनपद आते ही जिला प्रशासन की टीम और परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया तथा प्रशासन द्वारा दोनो छात्राओं से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी कुशलक्षेम पूछा गया।
गुणवत्ता पहचान और प्रिंट MRP से छेड़छाड़ करते हैं ऑटो पार्ट्स के दुकानदार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।महंगाई के इस दौर में आम आदमी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि उसे किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए उसके गुणवत्ता की पहचान करना और बाजार के मूल्य का सही तरीके से जानकारी होना भी जरूरी है। यदि व्यक्ति को खरीदे जाने वाले सामान की गुणवत्ता और बाजार में निर्धारित मूल्य का अनुभव नहीं है, तो कोई भी दुकानदार ग्राहकों को गुणवत्ता हीन सामान देकर और उसका मनमाना मूल्य भी उससे ले सकता है। खासबात तो यह है कि जरा सी जानकारी होने पर यदि दुकानदार को कह दिया तब भी वह बहस करने को भी तैयार हो जाते हैं।ऐसा ही रायबरेली जनपद के सिविल लाइन चौराहे,शहर के अंदर तथा आसपास के क्षेत्र में खुली तमाम ऑटो पार्ट्स की दुकानें, जिन पर खरीददारी करने पर ग्राहकों को उपरोक्त घटनाक्रम से गुजरना पड़ता है।
एडीएम ने मारा आरटीओ में छापा, मची अफरा तफरी
कानपुर नगर। आरटीओ कार्यालय में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एडीएम सिटी अतुल कुमार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीएम सिटी के नेतृत्व में एसडीएम सदर अनुज जैन, एसीएम.द्वितीय, एसीएम षष्टम, एसीएम सप्तम व पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम के साथ आरटीओ कार्यालय में छापा मारा। छापे की सूचना मिलते ही भगदड़ मच गई।
Read More »उन्नाव व शुक्ला गंज से आने वाले लोगो को मिलेगा सुगम यातायात,जाम से मिलेगी निजात
11 मार्च 2022 को कैंट आरओबी रेलवे उपरगामी प्रारम्भ होगा पुल
कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कैंट रेलवे ऊपरगामी आरओबी पुल के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में 11 मार्च 2022 को पुल प्रारंभ हो जाए। शेष रह गए कार्य को दिन रात युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए।उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए पुल निर्माण के साथ साथ पेटिंग, पुल में लगने वाली रेलिंग के कार्य को भी एक साथ किया जाएगा । उन्होंने सेतु निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे उपरगामी पुल के प्रारंभ में रेलवे ऊपरगामी पुल का साइन बोर्ड लगाया जाए।
Read More »सीएनजी की किल्लत, मचा हाहाकार ,पम्प पर 1 कि.मी लंबी कतार
कानपुर दक्षिण। ट्रांसपोर्टेशन वाहन चाहे वो कमर्शियल हो य डोमेस्टिक इन्हे चलाने के लिये पेट्रोल डीजल के बाद सबसे ज्यादा खपत सी एन जी गैस की होती है। आज रोजमर्रा की जिन्दगी मे सीएनजी गैस की बहुत एहमीयत है। जिसका अंदाजा रविवार सुबह लोगो को लगा, जब सुबह लोग अपने अपने वाहनो में गैस भराने पम्प पर पहुंचे, तो उन्हे पम्प बंद होने की जानकारी मिली। जिसके बाद गैस भराने के लिये वो अन्य सब स्टेशनो की तरफ भागे, पर हर तरफ उन्हे निराशा हाथ लगी। कई पम्प बंद होने के चलते लोग परेशान होने लगे।
Read More »आस्था या अंधविश्वासः नंदी बाबा ने पिया भक्तों के हाथों दूध?
शिवरात्री के बाद नंदी भगवान ने पिया दूध आस्था से जुडे लोगो ने बजाया ढ़ोलक मंजीरा,जनसामना अखबार इस बात की पुष्टि नही करता
कानपुर। शिव मन्दिर मे अचानक उस वक्त भक्तो का तॉता लग गया। जब लोगो मे नंदी भगवान के दूध पीने की चर्चा फैल गई। नंदी भगवान को दूध पिलाने के लिये लोगो की भीड़ मन्दिर के बाहर जमा हो गई। वही मन्दिर मे रोजाना पूजा करने वाली महिलाओं ने ढ़ोलक मंजिरा बजा कर शिव भक्ति गीत भी गाये। बर्रा के आई सेक्टर के छोटे पार्क मे स्थित एक शिव मन्दिर मे अचानक मन्दिर मे भीड़ जमा हो गई। इलाकाई लोगो का कहना है की मन्दिर मे स्थापित नंदी भगवान की मूर्ति ने चम्मच से दूध पिया।
मारुतिनंदन सेवा समिति और संकल्प सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर
कानपुर। मारुतिनंदन सेवा समिति और संकल्प सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर कालोनी पनकी में रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर में संस्था के सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह तथा चौकी प्रभारी आदेश सिंह ने रक्तदान शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में उदयभान सिंह, आशुतोष विश्वकर्मा, संदीप शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा सहित 31 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
घर के आगे खड़े ई रिक्शे पर आटो चालक चोरो ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी मे कैद हुये चोर
पुलिस गश्ती की खुली पोल, एक ही गली मे आमने सामने खडे दो ई रिक्शा हुये चोरी
नकाबपोश चोर हुये तीसरी आँख में कैद
कानपुर। दक्षिण मे चोरो के आतंक से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। चोरो में सीसीटीवी कैमरे का भी डर खत्म हो गया है। जिससे साफ तौर पर पता चलता है कि पुलिस का मुखबिर तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है। बर्रा मे बीती रात दो नकाबपोश चोर एक साथ दो ईरिक्शा चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। बड़ी बात ये है की दोनो नकाबपोश चोर आटो से आये थे।