Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आस्था या अंधविश्वासः नंदी बाबा ने पिया भक्तों के हाथों दूध?

आस्था या अंधविश्वासः नंदी बाबा ने पिया भक्तों के हाथों दूध?

शिवरात्री के बाद नंदी भगवान ने पिया दूध आस्था से जुडे लोगो ने बजाया ढ़ोलक मंजीरा,जनसामना अखबार इस बात की पुष्टि नही करता
कानपुर। शिव मन्दिर मे अचानक उस वक्त भक्तो का तॉता लग गया। जब लोगो मे नंदी भगवान के दूध पीने की चर्चा फैल गई। नंदी भगवान को दूध पिलाने के लिये लोगो की भीड़ मन्दिर के बाहर जमा हो गई। वही मन्दिर मे रोजाना पूजा करने वाली महिलाओं ने ढ़ोलक मंजिरा बजा कर शिव भक्ति गीत भी गाये। बर्रा के आई सेक्टर के छोटे पार्क मे स्थित एक शिव मन्दिर मे अचानक मन्दिर मे भीड़ जमा हो गई। इलाकाई लोगो का कहना है की मन्दिर मे स्थापित नंदी भगवान की मूर्ति ने चम्मच से दूध पिया। क्षेत्रिय निवासी अनुज ने बताया की नंदी भगवान के मुंह मे दूध से भरा चम्मच लगाते ही चम्मच से दूध कम होने लगता है। जिसे देखने मे बिल्कुल ऐसा प्रतीत हो रहा था। मानो नंदी भगवान दूध पी रहे।
वही दूसरे दिन भी गोविन्दनगर के निराला नगर के अम्बेड़कर नगर मे स्थित मॉ वैष्णो मन्दिर मे भी रविवार रात आठ बजे मन्दिर की देखरेख करने वाली नीलम प्रजापति के साथ पड़ोस मे रहने वाली कविता मंड़ल व मनीषा रावत ने भगवान के दूध पीने की घटना की सच्चाई को जानने के लिये मन्दिर मे स्थापित नंदी भगवान की प्रतिमा के मुख मे पानी भर कर चम्मच लगाया, तो चम्मच का पानी अपने आप ही खत्म हो गया।जनसामना अखबार इस बात की पुष्टि नही करता। जिसकी जानकारी पूरे क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई। भगवान के दूघ पीने खबर सुनकर देखते ही देखते सैकड़ो भक्त हाथ मे जल लिये मन्दिर मे लाईन लगा कर जमा हो गये। वही शिव भक्ति गीतो और जयकारो से पूरा मन्दिर गूंज उठा मन्दिर की केयर टेकर नीलम प्रजापति ने बताया की ये मन्दिर करीब 1987 मे बना था।35 साल पुराने मन्दिर से सैकड़ो लोगो की आस्था जुढ़ी है। जिसके चलते सैकड़ो लोगो ने नंदी भगवान को दूघ पिला अपनी मंन्नत मांगी।