Thursday, March 20, 2025
Breaking News

भाजपा सरकार में विकास कार्यो में हो रहा है भ्रष्टाचारः सुरेन्द्र मैथानी

⇒सत्ता पक्ष के विधायक ने सीवर लाइन में किये जा रहे भ्रष्टाचार की याचिका लगाई
⇒भाजपा विधायक ने कहा,  गहरी सीवर लाइन में हो रहा है भ्रष्टाचार
कानपुर। गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश के सदन में अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर, 5 याचिकाएं लगाई, जो स्वीकृत हो गई। जिनमें प्रमुख रूप से पनकी क्षेत्र में डाली जा रही गहरी सीवर लाइन में किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। पनकी में गहरी सीवर लाइन, बिना मानक का पालन किये डाली जा रही है, जिसमें जॉइंट्स में भारी लीकेज और बाद में सड़क फटकर फव्वारा निकलने की स्थिति बनेगी। जिससे क्षेत्र के नागरिक पीड़ित होंगे और घटना दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहेंगी।
इस के साथ ही, विधायक जी द्वारा दी गई, अन्य 4 याचिकाओं में, रविदास पुरम, गुजैनी, बर्रा, रावतपुर सहित, पूरी विधानसभा में पेयजल हेतु नई वॉटर लाइन एव सीवर सीवर लाइन डलवाने की याचिका स्वीकार हो गई।
विधायक की अपने विधानसभा अन्तर्गत लगभग 6 किलोमीटर लंबा खुला हुआ खतरनाक रफ़ाका नाला, (जो बीच के रास्ते में गन्दा नाला भी कहलाता है) उसे ढकने की व्यवस्था करने की याचिका भी स्वीकार हो गई क्योंकि उक्त से निकलने वाली जहरीली गैस से, नागरिकों के जीवन पर, असमय मृत्यु का संकट गहराता जा रहा है और आसपास रहने वाले 1 लाख से भी ज्यादा लोगों के घरों के एसी, टीवी, फ्रिज आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी आए दिन प्रभावित होकर, खराब हो जाते हैं। जिससे जान और माल, दोनों पर संकट बढ़ता जा रहा है।

Read More »

दबंगों से परेशान होकर युवक ने पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने पर बर्रा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से परेशान होकर पीड़ित युवक ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। पूरा मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है गुंजन विहार में रहने वाले योगेश यादव ने बताया मोहल्ले में रहने वाले दबंग किस्म के व्यक्ति उसके मकान पर कब्जा करने की नियत से आए दिन झगड़ा करते रहते हैं। योगेश ने बताया 2 दिसंबर की रात 10 बजे अपने घर पहुंचा तभी मोहल्ले में रहने वाले सुनील वर्मा व अखिल पांडेय ने शराब के नशे में पीड़ित को घर पर आकर गंदी गालियां दी व मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़ित ने बर्रा थाने में की लेकिन आरोपियों की क्षेत्रीय पुलिस की सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित का आरोप है थाने जाने पर टरका दिया जाता है। इस विषय पर बर्रा थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

Read More »

चिकित्सक गण समन्वय स्थापित करके कार्य करेंः डॉ प्रदीप सिंह

कानपुर। आईएमए कानपुर शाखा द्वारा आईएमए एसडब्ल्यू सी 2022 के अंतर्गत आईएमए यूपी स्टेट की तीसरी स्टेट वर्किंग कमेटी की बैठक का आयोजन एक होटल में किया गया। तृतीय स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग से पूर्व आईएमए कानपुर शाखा ने कानपुर ब्रांच की बैठक की। इस बैठक में आईएमए हेड क्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट् डॉ शरद अग्रवाल,
प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह, प्रदेश सचिव डॉ राजीव गोयल, कानपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, सचिव डॉ अमित सिंह गौर, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ एस के मिश्रा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ प्रवीन कटियार, चीफ एडवाइजर डॉ एके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
इस बैठक में कानपुर शाखा द्वारा आईएमए यूपी स्टेट के सभी प्रांत अध्यक्षों का सम्मान किया गया। साथ ही साथ आयोजन समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। आई एम ए हेडक्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट डॉ शरद अग्रवाल ने कहा कि सभी चिकित्सकों को संगठित रूप से कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 26 से 28 दिसंबर तक आई में हेड क्वार्टर की नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। आई एम ए यूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि चिकित्सक गण समन्वय स्थापित करके कार्य करें।

Read More »

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन

कानपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा कोर के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कानपुर नगर द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर उपनियंत्रक शिवराज सिंह, चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा, डिविजनल वार्डन श्री अनुज चतुर्वेदी, आई सी ओ /प्रभारी स्टाफ ऑफिसर दानिश अख्तर, पोस्ट वार्डन मोहम्मद हमजा, डिप्टी पोस्ट वार्डन हमजा अंसारी, डिप्टी पोस्ट वार्डन अकील शानू एवं विभिन्न प्रखंडों के वार्डन उपस्थित रहे।

Read More »

18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं के बढ़ाये गये नाम

हमीरपुुर। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण अभियान में हुए वृहद निरीक्षण आज विधानसभा पुनरीक्षण अभियान के तहत आर्य समाज महर्षि विद्या मंदिर हमीरपुर स्कूल में भाग संख्या 93 के बीएलओ अकबर अली के साथ विपिन कुमार शाह जियाउर रहमान खान विजय कुमार साहू ने अपने अपने बूथ पर परिवर्धन, विलोपन और संशोधन का कार्य किया। सुपरवाइजर दयाराम प्रजापति लेखपाल सदर व मतदाता हसन खान सैयद, उमर कमर अली, नौशाद खां, राम बिहारी शुक्ला, शाहिद अली आदि कई सम्मानित मतदाता भी उपस्थित रहे। बूथ पर उप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उप जिला अधिकारी सदर रविन्द्र सिह एवं शहर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने निरीक्षण कर अनुशासन एवं शांति व्यवस्था परखी। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी अकबर अली ने बताया कि 18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम बढाए गये है। वर्तमान मे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची अद्यतन कर ली गयी है।

Read More »

शादी बंधन में बंधे नवदंपति को भेंट किया पौधा

जन सामना संवाददाताः बागपत। सनातन पद्धति से सम्पन्न हुए शादी समारोह में समाजिक संस्था आँखें द्वारा संचालित विवाह संस्कार में पौधरोपण संस्कार अभियान के तहत संस्था के संरक्षक विकास बड़गुर्जर ने नवदम्पति अनानिया सुपुत्री सतपाल निवासी राली चौहान जनपद मेरठ व सुनिल कुमार सुपुत्र बीरपाल सिंह निवासी पिचौकरा जनपद बागपत को पौधा भेंट किया। साथ ही शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधरोपण का संकल्प दिलाया। पौधा प्राप्ति व पौधारोपण का संकल्प से उत्साहित नव दम्पति ने कहा, वे पर्यावरण के प्रति सजगता का संकल्प लेकर अत्यन्त आन्नद की अनुभूति कर रहे है।
इस अवसर पर पूर्वी, अमित कुमार, गीता, रचना, प्रदीप, अमित, मदनसैन, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Read More »

उन्नाव-रायबरेली बार्डर पर विकलांग सेल्समैन के साथ हुई लूट

उन्नाव/रायबरेली। जिले के बॉर्डर पर हो रही लूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि मौरावां थाने के अकोहरी चौराहे पर पान मसाला के वाहन लूट का मामला खुलासे के बाद अभी चर्चा में शांत भी नहीं हुआ कि थाना बिहार से रायबरेली बॉर्डर पर फिर एक पान मसाला के विकलांग सेल्समैन को लूट लिया गया। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई विकलांग सेल्समैन के शिकायती पत्र देने के बावजूद भी लगभग 10 दिनों से बिहार पुलिस उसे जांच के नाम पर टहलाती रही। वहीं इस घटना की जानकारी जब क्षेत्राधिकारी से ली गई तो उन्होंने कहा मेरी जानकारी में नहीं है। जानकारी के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के खुष्ठी गांव निवासी सानुज नमकीन पान मसाला का सेल्समैन है, जो खीरों से लेकर बिहार तक दुकानों में समान को सेल करता है। बीती 24 नवंबर को सानुज सामान को सेल करने के लिए निकला था, देर शाम घर वापस आते समय बिहार थाना क्षेत्र के जालिमगंज के पास अज्ञात बाइक सवारों ने उसका मोबाइल और 7 हजार की नगदी को लूट लिया। बताया जाता है कि जालिमगंज में चंद्रिका की दुकान के पास कुछ लोग गांजा पी रहे थे, वहां उन लोगों ने सेल्समैन से कुछ हस्तक्षेप किया। जिसका दुकानदार ने विरोध किया था, जिसके बाद सेल्समैन के आगे पहुंचने पर उन्हीं लोगों ने सेल्समैन को लूट लिया।

Read More »

स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं

संतकबीरनगर। प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शासन से प्राप्त स्मार्ट फोन का वितरण जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में नामित नोडल अधिकारीयों द्वारा किया गया। जनपद मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में नोडल अधिकारी विजय गुप्ता द्वारा प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं सचिव श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी के सानिध्य में समारोह पूर्वक लगभग पंच शताधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफ़ोन्स का वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाने के बाद छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से स्मार्टफोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।

Read More »

श्रीकृष्ण-सुदामा का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता

जन सामना संवाददाताः बिनौली/बागपत। बिनौली गांव के शिव मंदिर में चल रही भागवत कथा के सातवें दिन रविवार को कथवाचक आचार्य राधारमन ने श्रीकृष्ण-सुदामा का प्रसंग सुनाया। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से जयकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा भी की गई।
कथा वाचक आचार्य राधारमन महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज कहां है?
द्वारपाल के मुख से पूछत दीनदयाल के धाम, बतावत आपन नाम सुदामा सुनते ही द्वारिकाधीश नंगे पांव मित्र की अगवानी करने राजमहल के द्वार पर पहुंच गए। यह सब देख वहां लोग यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर सुदामा में ऐसा क्या है जो भगवान दौड़े दौड़े चले आए। बचपन के मित्र को गले लगाकर भगवान श्रीकृष्ण उन्हें राजमहल के अंदर ले गए और अपने सिंहासन पर बैठाकर स्वयं अपने हाथों से उनके पांव पखारे।
कथावाचक ने सुदामा चरित्र का भावपूर्ण सरल शब्दों में वर्णन किया कि उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं।

Read More »

जलनिकासी की व्यवस्था न होने से आहत ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संतकबीरनगर। रविवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव करमाडोमन के राजस्व गांव सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने जलनिकासी तथा सड़क की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किए हैं।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव करमाडोमन के राजस्व गांव सुल्तानपुर के निवासी गुलाम हजरत, बाबूलाल, अब्दुल्लाह, राजेन्द्र, श्रीमती, बसंती, सुमन, सुमन, शान्ति, कुशलावती, जमालुद्दीन, आमिना खातून, श्याम सूरत आदि ने जलनिकासी तथा सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

Read More »