– सदियों पुरानी कब्रस्तानों व मस्जिद की जगह पर अपराधिक व्यक्ति के अतिक्रमण किये जाने से व गन्दगी फैलाने से लोगों में है नाराजगी
– ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान रचा है षड्यंत्र, बिगाड़ रहा है माहौल
– गांव के नवयुवक व वृद्धजनों ने लगाई डीएम – एसपी से न्याय की गुहार, कहा कि महिलाओं से झूठे मुकदमे में फंसाने की दी जा रही है धमकी
फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ऐरायां मशायख गाँव में अर्से से बनी कब्रस्तान गाह में स्थानीय लोगों का अतिक्रमण करते हुए कब्जा करने की नीयत से कुछ लोग काफी परेशान हैं। बतौर स्थानीय नागरिक कि गांव में हाल में ही बाहर से आये एक व्यक्ति ने प्रधान की शय पर गाँव में आतंक सा मचा रखा है। वर्तमान में मोहल्ला खानपुर स्थित मुस्लिम समुदाय की कब्रस्तान स्थल है जोकि ग्रामीणों के मुताबिक तकरीबन 800 साल पुरानी है और मुहल्ले के वरिष्ठ व बुजुर्गों ने बताया कि ये जमीन में कब्रिस्तान जमीदारी के समय से परंपरागत तरीके से चली आ रही है जहाँ पर आज भी जमाने की बनी मस्जिद के अवशेष उपस्थित हैं जोकि खण्डहर रूप में तब्दील हैं जिनको देखकर आज भी अंदाज लगाया जा सकता है क्योंकि इन मस्जिद की बुनियादी ढांचा में पुराने जमाने में चलने वाले निर्माण सामग्री का मौके पर पाया जाना ही अपने आप मे बड़ा सबूत है।
Read More »