Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी के 33 पंखों व 04 सोलर पैनल सहित 02 बंदी

चोरी के 33 पंखों व 04 सोलर पैनल सहित 02 बंदी

शिवगढ़, रायबरेली   पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 03 अगस्त 2022 को थाना शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना शिवगढ़ पर पंजीकृत व थाना बछरावां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 से संबंधित/प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी महरानीखेडा मजरे गोविन्दपुर थाना शिवगढ़ रायबरेली 2. राम विलास पासी पुत्र रामेश्वर पासी निवासी हसवां थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को चोरी के सामान सहित थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व मिनी सचिवालय गोविन्दपुर से एक सोलर पैनल तथा गोविन्दपुर ग्राम सभा में बने पॉलिटेक्निक विद्यालय से 33 पंखा व 03 सोलर पैनल चोरी किये थे। दोनों की तलाशी से 2000 रुपये नकद मिले। जिनके विरुद्ध थाना शिवगढ़ पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। अभियुक्तोंं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल यादव थाना शिवगढ़, उ0नि0 राशिद खान एवं अन्य पुलिसकर्मी थाना शिवगढ़, रायबरेली से मौजूद रहे ।