फिरोजाबाद। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी सहित अन्य बीमारियों से बचाने के लिए जनपद में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को जिलाधिकारी रवि रंजन ने बुधवार को नगरीय स्वास्थ्यकेंद्र कौशल्या नगर में विटामिन-ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।इस अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि विटामिन-ए वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होने सभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने नौ माह से पांच साल तक के उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं, जिससे कि वह पोषित रह सकें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की कुल नौ खुराक दी जाती हैं। इसकी कमी से बच्चों में नजर का कमजोर होना, रात्रि के समय कम दिखाई देना, अंधेपन का शिकार हो जाना, रूखी आंख, रूखी त्वचा और त्वचा से संबन्धित अन्य समस्या हो सकती है। इसकी कमी से बचपन में होने वाली दस्त और कुपोषण जैसी आम बीमारियां भी जानलेवा हो सकती हैं। इन सभी कमियों को पूरा करने के लिए बच्चों को विटामिन ए की खुराक देना बेहद आवश्यक है।