हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सरस्वती महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर गांव गिजरौली टाप पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जगदीश रहे और शिविर का उद्घाटन किया।
प्राचार्य ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व ग्रामवासियों को राष्ट्रहित, शिक्षित समाज, अच्छे राष्ट्र का निर्माण कैसे हो सकता है के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद शर्मा प्राचार्य आदर्श विद्या निकेतन इण्टर कालेज ने की। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया तथा बताया कि हमारे समाज के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को शिक्षित किया जाये। समाज में एकता तथा समानता का व्यवहार बना रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. आर बी शर्मा द्वारा किया गया।
2 लाख की रकम को ले गये चोर
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आॅटो खरीदने के लिये जमा किये 2 लाख रूपयों की रकम को बीती रात्रि को अज्ञात चोर ताला तोडकर चोरी कर ले गये। घटना से भारी खलबली मच गई है।
कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालौनी निवासी पप्पू पुत्र गोपाल नया आॅटो खरीदने के लिये रूपये जमा कर रहा था और उसने आॅटो के लिये करीब 2 लाख रूपये की रकम अपने पास इकट्ठा कर घर पर बक्से में रख दी तथा बीती रात्रि को वह अपने दूसरे घर पर चला गया था और वहां घर पर ताला लगा था जिसका अज्ञात चोरों ने फायदा उठाते हुए घर व बक्से के ताले चटकाकर 2 लाख रूपयों को चोरी कर ले गये।
लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने सुरक्षा सप्ताह दिवस का किया आयोजन
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। मेट्रो में सुरक्षा की दृष्टि से 4 मार्च से 10 मार्च तक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमे आज प्लेज सेरमनी व सुरक्षा बैचों का वितरण किया गया। ये कार्यक्रम मेट्रो मण्डल कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो रेल के कर्मचारियों को जागरुक रहने को लेकर भाषण भी दिया।
साप्ताहिक सुरक्षा दिवस के दौरान 6 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेल कर्मचारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही 7 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेल से जुड़े सभी काॅन्ट्रेक्टर की सुरक्षा ट्रेनिंग दी जायेगी। 8 मार्च को क्वीज काॅम्प्टीशन का आयोजन ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में किया जायेगा। 9 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेल के मंडल कार्यालय पर क्वीज काॅम्टीशन के बाद 10 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेल के अधिकारियों द्धारा एवार्ड वितरण किया जायेगा।
गन्दे नाले में लाश मिलने से मचा हड़कम्प
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गन्दे नाले में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से भारी हडकम्प मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गन्दे नाले में आज सुबह लोगों ने एक अज्ञात करीब 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश पड़ी देखी तो पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लाश की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त करायी गई तो उसकी पहचान 35 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र गोविन्दराम निवासी श्याम नगर सीयल खेड़ा के रूप में की गई। मौके पर मृतक के परिजन भी आ गये और उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
घायल कांवड़िया की मौत
सिकन्द्राराऊ, हाथरस, जन सामना ब्यूरो महाशिवरात्रि के पर्व पर गत 23 फरवरी की रात कांवड लेकर आ रहे कांवडिये को एक रोडवेज बस द्वारा रौंदे जाने से घायल कांवडिया की आज मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बख्शी निवासी करीब 20 वर्षीय रूपेन्द्र कुमार पुत्र तोताराम महाशिवरात्रि पर 23 फरवरी की रात सोरों से कांवड लेकर आ रहा था तभी रास्ते में कासगंज रोड स्थित गांव नगला जलाल के पास एक रोडवेज बस संख्या यूपी 81 ए.पी./1731 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से उसे रौंद दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था तथा उसे उपचार हेतु सीएचसी से अलीगढ मेडीकल रैफर किया गया था
पत्नी को पीटकर घर से निकाला
हाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। गांव विलखौरा में एक शराबी ने अपनी पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। रोती बिलखती पत्नी जब कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने शराबी को हिरासत में ले लिया और हवालात में डाल दिया।
गांव विलखौरा कलां निवासी हरीशंचंद्र शराब पीने का आदी है। जो आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ मारपीट करता रहता है। ग्रामीण यदि कुछ कहें तो झगडने को तैयार हो जाता है। शनिवार को हरीशंचंद्र ने शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई लगा दी। जिससे पत्नी के शरीर पर नील पड गये और वह रोती बिलखती कोतवाली पहुंच गई। जहां पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने हरीशंकर की पत्नी कमलेश पर दयाभाव दिखाते हुए दो अन्य पुलिसकर्मी गांव बिलखौरा भेजे जहां दोनेां पुलिसकर्मी हरीशचंद्र को कोतवाली ले आए और हवालात में डाल दिया।
एसबीआई स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान सम्पत्ति को विस्तार देने वाला प्लान
80 सी और 10 डी 10डी दोनो के लाभ सहित अन्य लाभ भी समाहित है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसी व्यक्ति को अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने से पहले अपनी बीमा और निवेश संबंधी जरूरतों का विशलेषण कर उत्पाद को विस्तार से समझ ले तथा रिन्युवल प्रीमियम भुगतानों की अवधि जान लेना भी जरूरी है। ये बात माती मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक में ग्राहकों की जागरूकता के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक एसबीआई केके साहू ने कलेक्ट्रेट कर्मियों व ग्राहकों को बताई।
मत्स्य पालन तालाबों का पट्टा आवंटन शिविर 21 मार्च को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर, मैथा, रसूलाबाद, भोगनीपुर, सिकन्दरा व डेरापुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले मत्स्य पालन का पट्टा आवंटन शिविर 21 मार्च 2017 को संभावित हैं अतः तालाब लेने के इच्छुक व्यक्ति तालाब की खतौनी प्रार्थना पत्र आदि सहित मुख्य कार्यकारणी अधिकारी मत्स्य पालन विकास अभिकरण कानपुर देहात विकास भवन माती कार्यालय में शीघ्रता-शीघ्र उपलब्ध करायें ताकि उनका प्रकाशन कराकर तालाबों का आवंटन शीघ्र कराया जा सकें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन विकास अभिकरण डा. रंजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार आदि सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन विकास अभिकरण कानपुर देहात के भी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
Read More »सैन्य कर्मियों के लिए मकान खरीदना आसान हुआ
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। दूरदराज क्षेत्रों में तैनात सैन्य कर्मियों के लिए घर खरीदने के लिए समय देना काफी कठिन होता है। इस आवश्यक आवश्यकता और आकांक्षा को पूरा करने के लिए एडब्ल्यूएचओ ने “प्राइवेट इंडस्ट्री कोलैबोरेटिव बिजनेस मॉडल” प्रस्तुत किया है। इससे सैन्यकर्मी तथा वीर नारिया रियायती दाम पर प्रतिष्ठित निजी बिल्डरों से मकान खरीद सकती हैं।
Read More »11 मार्च को सपा-बसपा और कांग्रेस को लगेगा करंटः पीएम
मिर्जापुर, सच्चिदानन्द सिंह। यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार में अब सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। अंतिम चरण में 8 मार्च को 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होना है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को मिर्जापुर में रैली को संबोधित किया।
मिर्जापुर में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी –
– अब यह सवाल नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी, यह चुनाव सपा-बसपा-कांग्रेस की छुट्टी का उत्सव है।
– जब यहां सपा-बसपा की सरकार थी तो यहां 13 साल पहले मुलायम सिंह ने बरेली और मिर्जापुर के बीच पुल के निर्माण की आधारशिला रखी थी, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ, लेकिन सीएम कह रहे हैं कि काम बोलता है।
– बेटा बाप के किए हुए कामों को कभी अधूरा नहीं छोड़ता, लेकिन अखिलेश ने अपने पिता के इरादों को भी पूरा नहीं किया, ये कैसा काम बोलता है।
– जो खुद अपना काम नहीं बता पा रहे हैं सिर्फ काम का ढोल पीटने को फैशन बताते हैं, आजकल वह मुझे काम बताते हैं।