Thursday, November 28, 2024
Breaking News

तमंचा समेत तीन चोर गिरफ्तार, चोरी किया हुआ माल बरामद

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किये गया माल और तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गये तीनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्द अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने टीम के साथ घेराबंदी कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से की गई चोरी का माल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों थाना क्षेत्र अंतगर्त कई चोरियां हुई। जिन्हें एसएसपी ने गंभीरता से लिए और उनके खुलासे के लिए रामगढ़ पुलिस को सख्त निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुपालन में रामगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को सांथी रोड से गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

दिव्यांगजन आज उपकरण प्राप्त करें

शिकोहाबाद। नवो उज्जवल फाउंडेशन द्वारा बुधवार सुबह मानस भवन मेलाबाला बाग में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरण किए जायेंगे। जिसमें सभी दिव्यांग जनपद से ही हैं। संस्था सहसचिव नवीन मिश्रा ने बताया कि पांच नवंबर को जो पंजीकरण शिविर लगाया गया था। उसमें चयनित पात्र दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जायेंगे। जिसमें 12 ट्राई साइकिल, 5 व्हीलचेयर, 9 केलीपर, 3 कृत्रिम पैर, 3 बैसाखी, एक छड़ी, दो स्पेशल वाकर वितरण किए जायेंगे। संस्था का कार्य समाज के सहयोग से चलता है। इस आयोजन की जानकारी संस्था के सहसचिव नवीन मिश्रा ने दी। उन्होंने चयनित दिव्यांगजनों से समय से पहुंच कर उपकरण प्राप्त करने के लिए कहा है।

Read More »

चंद्रनगर में गौमय धूप यात्रा का रामभक्तों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

फिरोजाबाद। कहीं से अगरबत्ती तो कहीं से घी और चावल के साथ अन्य सामग्री इन दिनों अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए पहुंच रहीं हैं। इसी के तहत मंगलवार को दीनदयाल धाम फरह मथुरा से अयोध्या जा रही गाय के गोबर से निर्मित धूप, श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा गौमय धूप यात्रा का नगर में प्रवेश पर रामभक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। दीनदयाल धाम फरह से गौमय धूप यात्रा का शुभारंभ प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा पूरे जोश के साथ आगरा होते हुए चंद्रनगर में प्रवेश हुई। जहां टूंडला, मीरा चौराहा, जैन मंदिर, आसफाबाद, दबरई, शिकोहाबाद एटा चौराह, सिरसागंज सहित दर्जनों अन्य स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ।

Read More »

माता जानकी के सुहाग के प्रतीक कंगन अयोध्या के लिए रवाना होंगे कल

फिरोजाबाद। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन माता जानकी की सुहाग की प्रतीक महिला शक्ति को फिरोजाबाद में बने श्री राम, रामदरबार, रामसीता और रामायण के पात्रों के चित्रों उकरे कंगन प्रसाद के रूप में भेंट किये जायेंगे। हर्ष बैगिंल्स स्टोर के मैनेजिंग डायरेक्ट आनन्द अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में फिरोजाबाद के प्रसिद्व कॉच के कंगन माता जानकी के सुहाग आर्शीवाद के रूप में अयोध्या में दर्शनार्थियों को 22 जनवरी को वितरित किये जाने है। इसी संदर्भ में एक रथ यात्रा 17 जनवरी को राधाकृष्ण मंदिर से दोपहर 12 बजे निकाली जायेगी। जो कि राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, रामलीला चौराहा होते हुए बड़े हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी।

Read More »

सीएम डैशबोर्ड पर अधिकारी अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार लायेंः जिलाधिकारी

रायबरेली। मंगलवार को बचत भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ रायबरेली जनपद की तुलनात्मक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को जो भी लक्ष्य दिए गए है उसके अनुसार कार्य करते हुए कार्य में तेजी लाए। बैठक में स्वास्थ्य, निर्माण, विद्युत, सड़क, विकास, पेंशन, जल, पर्यटन, कायाकल्प, मत्स्य संपदा ,महिला,कन्या सुमंगला आदि के रैंकिंग की समीक्षा निर्धारित मानकों पर की गई। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापरक समयबद्ध होना चाहिए।

Read More »

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गौवध में वांछित ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

मथुरा। थाना सुरीर पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में गौवध में संलिप्त तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान छुरी, गंडासा, रस्सी, मोटरसाईकिल, अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त टीम को खायरा नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चौकिंग के दौरान सूचना मिली कि 15 जनवरी को थाना सुरीर क्षेत्र में ग्राम भदनवारा के जंगल में सडक किनारे गौकशी की घटना करने वाले अभियुक्त सलीम पुत्र जमील निवासी मुसलमान मोहल्ला जामा मस्जिद को पास थाना खैर जिला अलीगढ, गुलजार पुत्र साबू निवासी कसाईबाड़ा चौकी के पीछे औरंगाबाद छैपीबाडा थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर हाल निवासी नई बस्ती जामा मस्जिद थाना खैर जिला अलीगढ तथा फैजान पुत्र सद्दाम निवासी जाटवो वाला चौक जामा मस्जिद के पास खैर थाना खैर जनपद अलीगढ मौजूद हैं। पुलिस ने मुठभेड के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

हिन्दूवादी संगठनों ने पश्चिम बंगाल की सरकार की बर्खास्तगी की मांग की किया पुतला दहन

मथुरा। मंगलवार को वृंदावन में हिन्दूवादी संगठनों से जुडे लोगों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। सनातन हिंदू और विश्व हिंदू परिषद और श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया। इन लोगों का कहना था कि भारत सरकार को पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए, श्री कृष्ण जन्म भूमि का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में साधु संतों पर अत्याचार हो रहा है और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। इस घटना से यह साबित होता है इस में पश्चिम बंगाल सरकार का हाथ है।

Read More »

मंगलवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मंगलवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। राया कृषि फार्म हादस पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान चार और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगामी एक दो दिन तक शीत लहर जारी रहने की संभावना है। भीषण गलन व प्रचंड शीतलहर का आलम यह है कि जनजीवन कांप उठा है। मौसम के लुढके पारे ने सबको ठिकुरा कर रख दिया है। आसमान में बादल छाने से भगवान सूर्य दुबके रहे। पूरे दिन में एक क्षण के लिए भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके। सुबह में तेज हवा से गलन में बेतहाशा वृद्धि हुई। पूरे दिन चली हवाओं ने अनवरत पड़ रही शीतलहर के प्रकोप में और भी वृद्धि कर दी है। सर्दी के चलते बच्चों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढा दी गई थीं। मौसम को देखते हुए छुट्टियों को और बढाए जाने की संभावना है।

Read More »

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

महराजगंज, रायबरेली। मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र के नया पुरवा गांव निवासी इंद्रपाल पुत्र गया दीन उम्र लगभग 40 वर्ष अपने किसी काम से महराजगंज आया हुआ था। वहीं रायबरेली रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि अधेड़ महराजगंज तहसील का कर्मचारी था।

Read More »

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

महराजगंज, रायबरेली। विकासखण्ड महराजगंज की ग्राम पंचायत मुरैनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओं अवगत कराया गया। वहीं प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने गांव के बुजुर्गों व जरुरतमंदो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।जिसमें प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष जन्मेजा सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ओमप्रकाश सिंह भोलू सिंह, कल्पेश शुक्ला, लोकनाथ पांडे, शिवपूजन सिंह, गंगा सिंह, केदार सिंह, सौरभ सिंह, बैजनाथ मौर्य, राघवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, राम अवध यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, पुष्कल सिंह, राजकुमार सिंह, जयभद्र सिंह, करुणेश सिंह, रणधीर सिंह, मनीराम सहित अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read More »