Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गौवध में वांछित ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गौवध में वांछित ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

मथुरा। थाना सुरीर पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में गौवध में संलिप्त तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान छुरी, गंडासा, रस्सी, मोटरसाईकिल, अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त टीम को खायरा नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चौकिंग के दौरान सूचना मिली कि 15 जनवरी को थाना सुरीर क्षेत्र में ग्राम भदनवारा के जंगल में सडक किनारे गौकशी की घटना करने वाले अभियुक्त सलीम पुत्र जमील निवासी मुसलमान मोहल्ला जामा मस्जिद को पास थाना खैर जिला अलीगढ, गुलजार पुत्र साबू निवासी कसाईबाड़ा चौकी के पीछे औरंगाबाद छैपीबाडा थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर हाल निवासी नई बस्ती जामा मस्जिद थाना खैर जिला अलीगढ तथा फैजान पुत्र सद्दाम निवासी जाटवो वाला चौक जामा मस्जिद के पास खैर थाना खैर जनपद अलीगढ मौजूद हैं। पुलिस ने मुठभेड के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सलीम, गुलजार व फैजान के विरुद्ध आठ जनवरी को ग्राम भदनवारा के जंगल में सड़क किनारे गोकशी की घटना करने के सम्बन्ध मे थाना सुरीर पर पंजीकृत गौवध अधिनियम के मामले मंे वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त सलीम, गुलजार व फैजान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचा, चार खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, चार छुरी, दो गंडासा, तीन रस्सी के टुकडें, तीन सिरिंज मय निडिल व दवाई (बेहोशी की), चार प्लास्टिक की बोरी, तीन मोबाईल व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कार्यवाही को अंजाम देने वाली संयुक्त टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सुरीर प्रमेन्द्र कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार शर्मा, एसआई सर्विलांस सेल विकास शर्मा, एसआई विनोद कुमार, एसआई अमित कुमार, एसआई प्रेमपाल सिंह तथा एसआई नरेन्द्र सिंह आदि थे।