Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माता जानकी के सुहाग के प्रतीक कंगन अयोध्या के लिए रवाना होंगे कल

माता जानकी के सुहाग के प्रतीक कंगन अयोध्या के लिए रवाना होंगे कल

फिरोजाबाद। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन माता जानकी की सुहाग की प्रतीक महिला शक्ति को फिरोजाबाद में बने श्री राम, रामदरबार, रामसीता और रामायण के पात्रों के चित्रों उकरे कंगन प्रसाद के रूप में भेंट किये जायेंगे। हर्ष बैगिंल्स स्टोर के मैनेजिंग डायरेक्ट आनन्द अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में फिरोजाबाद के प्रसिद्व कॉच के कंगन माता जानकी के सुहाग आर्शीवाद के रूप में अयोध्या में दर्शनार्थियों को 22 जनवरी को वितरित किये जाने है। इसी संदर्भ में एक रथ यात्रा 17 जनवरी को राधाकृष्ण मंदिर से दोपहर 12 बजे निकाली जायेगी। जो कि राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, रामलीला चौराहा होते हुए बड़े हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी। जहॉ से अयोध्या के लिए रवाना होगी। वार्ता के दौरान नानक चंद्र अग्रवाल, सुनील शर्मा, डॉ एसपी लहरी, राजेन्द्र बौहरे, सत्यवीर गुप्ता, शिवमोहन श्रोतिय, मुन्नी देवी, प्रमोद राजपूत, देवेन्द्र राजपूत आदि मौजूद रहे।