Saturday, November 30, 2024
Breaking News

महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन अत्यंत गंभीर-SP

रायबरेली,जन सामना।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अत्यंत गंभीर है। जिसके तहत सभी थानों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वहां की महिला आरक्षियों की टीम प्रतिदिन “मिशन-शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु सभी थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम/महिला बीट अधिकारी/एन्टी रोमियो प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों/बस अड्डा/प्रमुख चौराहों/कस्बों/बाजारों/मन्दिर/शापिंग मॉल के साथ साथ विद्यालयों के खुलने व बंद होने के समय उनके आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वाबलंवन के प्रति जागरुक किया जाए।

Read More »

क्षेत्र में Zig-Zag बैरियर लगाकर चेकिंग के निर्देश

रायबरेली, जन सामना। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस टीम के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत त्रिपुला चौराहा,कहारों का अड्डा, हाथी पार्क, डिग्री कॉलेज, बरगद चौराहा, अमोल विहार आदि बैरियरों की चेकिंग की गयी तथा ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारीगण को प्रतिदिन zig-zag बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Read More »

अब तक पुलिस के गुड वर्क में नहीं शामिल हो सकी करोड़ों कीमत की अष्टधातु मूर्ति और उसके चोर

बेशकीमती अष्टधातु मूर्ति के चोरों को ढूंढने में अब भी पुलिस के हांथ खाली
ढूंढने पर तो भगवान भी मिल जाते हैं, कहावत को चरितार्थ नहीं कर पा रही पुलिस
अष्टधातु की आधा दर्जन मूर्तियों को ढूंढ निकालना जनपदीय पुलिस के लिए आज भी बड़ी चुनौती

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।हम बात कर रहे हैं बीते वर्ष २०२१ के जून महीने में हुई एक ऐसी घटना की जब पुलिस की मुस्तैदी का बेखौफ चोरों द्वारा जनाजा निकाला जा रहा था। बीते वर्ष जून का महीना खासकर ऊंचाहार पुलिस के लिए ज्यादा ही गर्म था। उस समय अज्ञात चोर तो एक-एक दिन में दो-दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इसी बीच एक मामला क्षेत्र के धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ था, जहां अज्ञात चोरों ने एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर को अपना निशाना बनाया था। गौरतलब यह है कि यह घटना उस समय हुई जब पूरे प्रदेश में सरकार मंदिर बनाने में एवं धर्म का परचम लहराने में लगी थी तब इधर चोरों ने मंदिर से भगवान को ही गायब कर दिया। तभी से भगवान का आसन आज तक सूना पड़ा है और पुलिस हांथ मल रही है, मंदिर के पुजारी आज भी प्रभु की राह निहार रहे हैं।

Read More »

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिवहन मंत्री से भेंटकर झकरकटी बस स्टेशन जीर्णोद्धार की मांग

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से सदन के अंदर भेंटकर बातचीत करके उनको एक झकरकटी बस स्टेशन के पीपीपी मॉडल पर डेवलपमेंट के लिए आग्रह किया।विधायक ने मंत्री से कहा कि झकरकटी बस स्टेशन के डेवलप हो जाने से कानपुर की लगभग 5 लाख से भी ज्यादा आसपास के क्षेत्र के निवासियों के आवागमन में जाम से मुक्ति का एक मार्ग तैयार होगा और बसों का आवागमन स्टेशन के अंदर से ही प्रारंभ होगा। विधायक ने मंत्री से कहा कि पूर्व में भी आपको इसके लिए एक प्रतिवेदन दिया था, जिस पर आप ने आश्वासन दिया था कि आप झकरकटी बस स्टेशन को डिवेलप करेंगे और विकास नगर डिपो से बसों के संचालन को कानपुर आकर प्रारंभ करेंगे विधायक ने पुनः उनको याद दिलाते हुए कहा कि चूँकि आप बजट आ गया है हर विभागों का बजट भी आवंटन हो गया है,अब विकास नगर डिपो को पुनः संचालित प्रारंभ किया जाए तथा झकरकटी बस स्टेशन को कानपुर की लाखो जनता के हित में पी.पी.पी मॉडल के अंतर्गत पूर्व में तैयार की गई कार्य योजना अनुसार ही टेंडर स्वीकृत कराकर कार्य का शिलान्यास करने की कृपा करें, मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मैं जल्दी इस प्रक्रिया को टेंडर में डलवाता हूं और निश्चित रूप से झकरकटी बस स्टेशन का जीर्णोद्धार करूंगा।

Read More »

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किला मजदूर यूनियन ने किया वृक्षारोपण

कानपुर। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन ने सीसामऊ थाना परिसर में थाना पुलिस की इंस्पेक्टर इंदू यादव के सहयोग से वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने थाने के प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे और इंस्पेक्टर इंदू यादव के साथ थाना परिसर में कई पौधे लगाए। प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे ने कहा कि आज के बदलते परिवेश के कारण पर्यावरण को बचाने की सभी की ज़िम्मेदारी है और बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से सिर्फ पौधे लगाकर ही दूर किया जा सकता है। मौके पर मौजूद थाना पुलिस की इंस्पेक्टर इंदू यादव और किला मजदूर यूनियन के कार्यकारणी सदस्य एवं पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने कहा कि आज की लोगों की जीवनशैली और आरामतलबी की आदत से पर्यावरण के साथ हमारी पृथ्वी को भी दिन ब दिन नुकसान पहुंचा रही है।

Read More »

14 जून तक अंतिम तिथि पेंशन का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

चन्दौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को अवगत कराना है कि जनपद में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे कुल 86702 लाभार्थियों के सापेक्ष अभी तक कुल 41424 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण कराया गया है। शेष 45278 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नही कराया गया है।

Read More »

डीएम ने विभागों को निर्माण व अन्य कार्य हेतु भूमि उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में विभिन्न विभागों को भूमि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में चकबन्दी भूमि सम्बन्धी प्रकरण/एनएचएआई/गंगा एक्सप्रेस वे/एलपीजी पाइप लाइन प्रोजेक्ट रिव्यू के सम्बन्ध में आज बैठक आहूत की गई।बैठक में तहसील सलोन में स्वास्थ्य उपकेन्द्र बेढ़ौना के निर्माण हेतु भूमि, जनपद न्यायालय/ग्राम न्यायालय/आउटलाइंग कोर्ट हेतु भूमि, पुलिस चौकी, थाना, आवासीय परिसर हेतु भूमि, उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के मीडिएशन सेन्टर निर्माण, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गुण्डा-रसूलपुर रायबरेली हेतु, ट्रान्सपोर्ट नगर हेतु भूमि, संस्कृति अनुभाग-अवध केसरी राना बेनी माधवबक्श सिंह की स्मृति में सभागार निर्माण हेतु भूमि, उप मण्डी स्थल के निर्माण हेतु, प्राथमिक विद्यालय-पूरे भिखारी मजरे नकफुलहा हेतु, 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र बावन बुजुर्ग बल्ला हेतु, बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन सतावं हेतु, नाईपर संस्थान हेतु, आवासीय समेकित विद्यालय के निर्माण हेतु, सई नदी के किनारे रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट, पंचायत भवनों में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई।

Read More »

उत्तराधिकार को लेकर दो पुजारियों ने दी अर्जी,जांच हेतु टीम गठित, अनहोनी की आशंका

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पास बड़ी बेशकीमती भूमि है जो कि राजमार्ग पर स्थित है। जिस पर भूमाफियाओं की भी काफी अरसे से नजर है। भूमि हथियाने को लेकर पूर्व में मंदिर के महंत सत्य नारायण दास और फिर चार साल पहले प्रेम दास की हत्या हो चुकी है, किंतु हत्या में आरोपित इतने रसूखदार है कि पुलिस उन्हे मुकदमे से विवेचना के दौरान बरी कर देती है। मंदिर के पूर्व पुजारी बाबा राम स्वरूप दास ने राजस्व अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि महंत सत्य नारायण दास के वो उत्तराधिकारी है।उनके पास न्यायालय के अभिलेख हैं किंतु उन्हें मंदिर में घुसने नहीं दिया जा रहा है जबकि बाबा गोविंददास उनके दावे को फर्जी बता रहें है। बता दें कि पूर्व में मंदिर की भूमि का बैनामा हो चुका है, जिसमे अब बड़े बड़े भवन बन चुके है।

Read More »

क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल ने किया वृक्षारोपण

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वेदांत पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधरोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रबंधक हरिश्चंद्र कौशल ने बताया कि इस अभियान के तहत विद्यालय द्वारा 200 फलदार पौधे रोपण का लक्ष्य रखा गया है। आज कटहल, अमरूद और नींबू के पौधों का रोपण भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चन्द्र कौशल के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गुड्डन यादव, विजयपाल, मनीष कौशल, अनिल यादव के द्वारा पौधों का रोपण किया गया।

Read More »

कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल 

कानपुर। शुक्रवार को कानपुर नगर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को लखनऊ एसटीएफ द्वारा हजरतगंज इलाके में पोर्टल चैनल के ऑफिस से 3 अन्य साथियों जावेद अहमद, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सूफियान के साथ गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में जफर और उसके साथियों को पेश किया गया। कोर्ट में आज पेशी से पहले भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया कोर्ट में कुछ देर के लिए सुनवाई चली जिसमें जफर हयात हाशमी ,जावेद अहमद, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सूफियान को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस नगर आयुक्त विजय सिंह मीणा द्वारा नेतृत्व किया गया । पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौलाना अली जौहर फैंस असोसिएशन का महासचिव जावेद अहमद खान यूट्यूब चैनल चलाता है। जावेद को जफर हयात हाशमी व उसके दो अन्य साथियों सहित लखनऊ स्थित उसके यू ट्यूब पोर्टल के ऑफिस से गिरफ्तार किया गया था।वहीं हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने ड्रोन के द्वारा कड़ी नजर रखी । यूपी एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा अपने स्पेशल कमांडो की टीम के साथ कानपुर पहुंचे।एवम् जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के हालातों की जानकारी ली एवम् हिंसा प्रभावित क्षेत्र में एटीएस के कमांडो दस्ते के साथ दौरा किया।हिंसा के पीछे क्या कारण रहे और इसके पीछे कौन कौन लोग शामिल है। इस हिंसा की जांच अब एटीएस भी करेगी। हरेक एंगल से हिंसा की जांच की जाएगी।हिंसा के अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।

Read More »