Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किला मजदूर यूनियन ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किला मजदूर यूनियन ने किया वृक्षारोपण

कानपुर। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन ने सीसामऊ थाना परिसर में थाना पुलिस की इंस्पेक्टर इंदू यादव के सहयोग से वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने थाने के प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे और इंस्पेक्टर इंदू यादव के साथ थाना परिसर में कई पौधे लगाए। प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे ने कहा कि आज के बदलते परिवेश के कारण पर्यावरण को बचाने की सभी की ज़िम्मेदारी है और बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से सिर्फ पौधे लगाकर ही दूर किया जा सकता है। मौके पर मौजूद थाना पुलिस की इंस्पेक्टर इंदू यादव और किला मजदूर यूनियन के कार्यकारणी सदस्य एवं पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने कहा कि आज की लोगों की जीवनशैली और आरामतलबी की आदत से पर्यावरण के साथ हमारी पृथ्वी को भी दिन ब दिन नुकसान पहुंचा रही है। चारों ओर दौड़ती गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ, एसी की हीट से लेकर पेड़ों का बहुतायत में काटा जाना हमारी पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने वाली ओजोन परत को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। जिससे प्राकृतिक असंतुलन बिगड़ने से बाढ़, भूकंप, अत्यधिक गर्मी जैसे हालात बनने के साथ वातावरण प्रदूषित होने से अस्थमा, दमा और सांस के रोगी अत्यधिक बढ़ रहे हैं। अगर समय रहते बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए पर्यावरण बचाने के प्रति लोग जागरूक नहीं हुए। तो आने वाले भविष्य में इसके दूरगामी परिणाम होंगे। इसलिए लोगों को अपने दैनिक जीवन में अपने घर, आफिस या मैदान में एक पौधा जरुर लगाकर उसको संरक्षित करना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से थाना प्रभारी कैलाश दुबे, इंस्पेक्टर इंदू यादव, किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई, जय प्रकाश शर्मा, आलोक शर्मा, हरिश्चन्द्र, सनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।