Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल 

कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल 

कानपुर। शुक्रवार को कानपुर नगर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को लखनऊ एसटीएफ द्वारा हजरतगंज इलाके में पोर्टल चैनल के ऑफिस से 3 अन्य साथियों जावेद अहमद, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सूफियान के साथ गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में जफर और उसके साथियों को पेश किया गया। कोर्ट में आज पेशी से पहले भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया कोर्ट में कुछ देर के लिए सुनवाई चली जिसमें जफर हयात हाशमी ,जावेद अहमद, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सूफियान को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस नगर आयुक्त विजय सिंह मीणा द्वारा नेतृत्व किया गया । पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौलाना अली जौहर फैंस असोसिएशन का महासचिव जावेद अहमद खान यूट्यूब चैनल चलाता है। जावेद को जफर हयात हाशमी व उसके दो अन्य साथियों सहित लखनऊ स्थित उसके यू ट्यूब पोर्टल के ऑफिस से गिरफ्तार किया गया था।वहीं हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने ड्रोन के द्वारा कड़ी नजर रखी । यूपी एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा अपने स्पेशल कमांडो की टीम के साथ कानपुर पहुंचे।एवम् जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के हालातों की जानकारी ली एवम् हिंसा प्रभावित क्षेत्र में एटीएस के कमांडो दस्ते के साथ दौरा किया।हिंसा के पीछे क्या कारण रहे और इसके पीछे कौन कौन लोग शामिल है। इस हिंसा की जांच अब एटीएस भी करेगी। हरेक एंगल से हिंसा की जांच की जाएगी।हिंसा के अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।

फंडिंग की भी की जाएगी जांच
पीएफआई ने मणिपुर और इम्फाल में बंद कॉल किया था। जिसमें इनकी भी भूमिका की जानकारी हो रही है। हालांकि अभी इस बात की जांच की जा रही है। जिसका भी संलिप्तता इस हिंसा में पायी जाएगी उसकी गिरफ़्तारी की जाएगी। इनके बैंक खातों की जांच की जाएगी।कानपुर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा कि वारदात साजिश लगती है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से कनेक्शन की जांच की जा रही है।