Saturday, November 16, 2024
Breaking News

योगी सरकार पर भारी पड़ रही अफसरशाही ?

बुल्डोजर शैली के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधी भले ही खौफजदा हैं और इसके साथ ही अफसरशाही पर लगाम कसने का प्रयास किया जा रहा है, फिर भी योगी सरकार पर अफसरशाही भारी पड़ती दिख रही है, इसी का उदाहरण कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने अधिकारियों को यह नसीहत बार बार देनी पड़ती है कि ‘सूबे की जनता की समस्याएं न सुनना अब अधिकारियों को भारी पड़ेगा।’ वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भले ही जोर है कि सूबे के लोगों की समस्याओं के निस्तारण पर पूरा जोर दिया जाए। जिले के अफसर, जनता की समस्याएं स्थानीय स्तर पर ही सुनें और बेवजह लोगों को कार्यालयों के चक्कर ना लगवायें। वावजूद इसके जनता की समस्याओं को कितना सुना जा रहा है और उनका समाधान ठीक तरीके से कितना किया जा रहा है, उस पर सवाल उठ रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी, सूबे के अधिकारियों को यह चेतावनी समय-समय पर दिया करते हैं लेकिन उनके दिशा-निर्देशों का असर सूबे के अफसरों पर कितना पड़ रहा है, सवालों के घेरे में है। क्योंकि अगर प्रदेश में जमीनी स्तर पर सबकुछ चंगा होता तो दूरदराज की जनता को अपनी समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री की चौखट पर आना नहीं पड़ता!! ऐसे में मुख्यमन्त्री कार्यालय अथवा दरबार में पहुंच रही शिकायतों से यह सवाल तो उठता ही है कि जिला प्रशासन क्या अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भली प्रकार से नहीं कर रहा है? कमोवेस यही हाल मुख्यमन्त्री जी के ‘जनसुनवाई- समाधान’ पोर्टल का है। उस पर पीड़ितों की सुनवाई कितनी की जा रही है यह तो पीड़ितों का फीडबैक देखकर ही पता चल जायेगा!
वहीं योगी जी को भी शायद अपने अफसरों की कार गुजारियों का आभास हो रहा है और उनकी चिंता सामने आ रही है। परिणामतः योगी जी को बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि अफसर निर्धारित समय पर अपने कार्यालय पहुंचें और जनता की समस्या को सुनें और निस्तारण करें।

Read More »

मुख्य सचिव ने वी0सी0 के माध्यम से इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, पहाड़ीपुर तथा गांधी इंटर कॉलेज-मारूफपुर के प्रधानाचार्य तथा बच्चों से किया संवाद

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र नें वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल-पहाड़ीपुर, मऊ तथा गांधी इंटर कॉलेज-मारुफपुर, मऊ के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य तथा बच्चों से संवाद किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि ग्राम पशुपालन, खेती, रोजगार और शिक्षा आदि के क्षेत्र में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करे। 15 अगस्त, 2022 से हमारे देश का अमृतकाल चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 मार्च 2021 से आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारम्भ साबरमती से किया था, जिसका समापन 15 अगस्त, 2023 को होना है। इस अवसर को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ के रूप मनाया जायेगा।

Read More »

भाकियू अराजनैतिक टिकैट के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। हिंदी फिल्म का गाना वादा तेरा वादा गुनगुनाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत के पदाधिकारियों ने सरकार को अपना वादा याद दिलाने का प्रयास किया। जिसमें सरकार ने किसानों के बिजली के बिल माफ करने के लिए कहा था। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रेम अतुल ने कहा कि विगत 36 वर्षो से भारतीय किसान यूनियन ग्रामीण खेत की पगडंडी से देश की राजधानी की चमचमाती सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आन्दोलनरत रहती है।

Read More »

महापौर ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात

फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर ने नगर विधायक मनीष असीजा संग लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान महापौर ने नगर विकास मंत्री के समक्ष नगर की मूलभूत सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद नगर निगम में 13 ग्राम सभाएं सम्मलित की गई है। ग्राम सभाओं के नई आबादी क्षेत्र में सड़क, नाली, पेयजलापूर्ति तथा सफाई से सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा कर ग्राम सभाओं के विकास कराएं जाने को लेकर बजट आवंटन की मांग की।

Read More »

मेडीकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड, पथराव

⇒कर्मचारी से रूपए के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज के इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़ और पथराव का मामला सामने आया है। बेखौफ दबंगों ने इमरजेंसी विभाग में जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। हमलावरों और अस्पताल के एक कर्मचारी के बीच पैसों के लेन-देन का विवाद था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला गुरूवार की रात्रि का है। जहां मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में दबंगो ने घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोग कुछ समझ पाते, तब तक वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई। दबंगों ने पत्थरबाजी कर अस्पताल की इमरजेंसी के शीशे तोड़ डाले और कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दीं। वैसे तो अस्पताल के परिसर में पुलिस, कर्मचारी और गार्ड भी तैनात रहते हैं, लेकिन जब तक पुलिस हरकत में आई, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

Read More »

गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। सनातन धर्म में भारत की संस्कृति को अच्क्षुण्य बनाए रखने के लिए अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार द्वारा एक दीप यज्ञ का आयोजन बबीता शर्मा, मनोज शर्मा ने अपने निवास पर आयोजित किया। इस धार्मिक आयोजन में अधिक संख्या में मातृ शक्ति उपस्थिति रही। गायत्री परिवार की वरिष्ठ सदस्या सावित्री ने दीप यज्ञ की महत्ता को बताते हुए कहा दीपक की लौ ऊपर की ओर ले जाती है सुमार्ग की ओर प्रेरित करती है और सदा प्रगति पथ पर बढ़ने के लिए दिशा निर्देश देती है। सूर्य के तेजस्विता की बात की जिससे आज हमारा अस्तित्व है, सूर्य की प्रातः कालीन लालिमा से हमारे जीवन में जो नव संचार होता है उसका विस्तार रूप में वर्णन किया। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार की सदस्या डॉ निधि गुप्ता ने दीप यज्ञ के आध्यात्मिक महत्ता को एक महायज्ञ के समान बताते हुए संध्या कालीन बेला में इसको मनाए जाने के बारे में बताया और साथ ही आवाह्नन किया कि मानव कल्याण हेतु नव युवा पीढ़ी को इस तरह के आयोजन में आगे आना चाहिए।

Read More »

अभाविप ने एस. आर. के पीजी कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर दिया धरना

⇒11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर एस.आर. के महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत राष्ट्रीय छात्रशक्ति सयोंजक आदर्श भारद्वाज के नेतृत्व में एस.आर.के महाविद्यालय में छा़त्राओं की विभिन्न समस्यो को लेकर धरना प्रदर्शन कर समाधान कराने की मांग की गई।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता का होगा आयोजन

कानपुर देहात। जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम कानपुर देहात में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व एवं आजादी की 76वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, यह रेस दो वर्गों में ओपेन बालक एवं ओपेन बालिका वर्ग में आयोजित की जायेगी। रेस प्रातरू 9ः30 बजे स्पोर्ट स्टेडियम माती से प्रारम्भ होकर माती मुख्यालय होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे समाप्त होगी। विस्तृत जानकारी के लिए जिला क्रीड़ाधिकारी के दूरभाष नं0 9450920248 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Read More »

छुट्टा गोवंश पर धारदार हथियार से हमला, तड़फ कर मौत

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के मांण्डा गांव की महिला ग्राम प्रधान सीमा राठौर ने कोतवाली मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि गांव के ही दो युवक जितेंद्र कुशवाहा व धर्मेंद्र पुत्रगण दुल्लर कुशवाहा ने एक छुट्टा गोवंश (नन्दी) की बरछी भाले से छेदकर निर्मम हत्या कर दी है। जबकि इन लोगों ने अपने खेतों की रखवाली के लिए चारों ओर तारबंदी कर रखी है। खबर मिलते ही मैथा चौकी प्रभारी रामसिंह, इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह व सीओ तनु उपाध्याय मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की।

Read More »

बिजली खंबे मे कंरट आने से पूर्व में दो गौंवशों की मौत के बाद बच्चों को स्कूल जाने पर लगता है डर

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के विकासखंड मलासा के पचालख गांव के भीतर बिजली के खंबे में करंट आने से पूर्व में 2 गौवंशो की मौत हो चुकी है। जबकि गांव के ग्रामीणों ने जैनपुर सब स्टेशन में लिखित शिकायत देने के बावजूद भी बिजली विभाग अनदेखी कर रहा है। जैनपुर सब स्टेशन से जुड़ा गौरी करन फीडर से जोड़ी गई। गांव में जब लाइट सप्लाई होती है तो खंबे में करंट आना शुरू हो जाता है। जबकि इसी रास्ते से गांव के प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों का निकलना होता है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दी। लेकिन अभी तक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने समस्या हल नहीं की है।

Read More »