Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकियू अराजनैतिक टिकैट के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भाकियू अराजनैतिक टिकैट के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। हिंदी फिल्म का गाना वादा तेरा वादा गुनगुनाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत के पदाधिकारियों ने सरकार को अपना वादा याद दिलाने का प्रयास किया। जिसमें सरकार ने किसानों के बिजली के बिल माफ करने के लिए कहा था। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रेम अतुल ने कहा कि विगत 36 वर्षो से भारतीय किसान यूनियन ग्रामीण खेत की पगडंडी से देश की राजधानी की चमचमाती सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आन्दोलनरत रहती है। जब देश कोरोना काल जैसी महामारी से त्रस्त था और देश के सभी आद्यौगिक धंधे से लेकर सेवाएं पूर्ण रूप से ठप्प हो चुकी थी। उस कठिन समय में भी देश के किसान कमेरे वर्ग ने देश को निराश नहीं किया और कोरोना काल के दोनों वर्षों में प्रथम वर्ष की जीडीपी 36 लगभग और दूसरे वर्ष में जीडीपी 39 के लगभग दर्ज की गयी। ऐसे दौर में भी किसान ने देश को अन्न उत्पादन करके दिया और संकट के दौर से बाहर निकाला, लेकिन खेती पर बढ़ता खर्च और फसल का वाजिब भाव ना होना किसान को कर्ज की ओर ले जाने पर मजबूर कर रहा है। किसान भूमि को बंधक करके बैंकों से ऋण ले रहा है। जिससे उसकी भूमि बैंको में बंधक हो चुकी है। परिवार का पालन-पोषण उसके लिए भविष्य में चुनौती बन गया है। ऐसे में देश की खेती किसान कर रहा, यह तबका विभिन्न समस्याओं से परेशान है। प्रदेश सरकार ने किसानों से सिंचाई की मुफ्त बिजली का वायदा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। सरकार निजी नलकूपों से मीटर लगवाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोके और पूर्व में निजी नलकूप का कनेक्शन लेने पर 300 मीटर विद्युत लाईन विभाग की ओर से किसान को मिलती थी। इसे दोबारा से लागू किया जाए। इसी प्रकार की किसानों की समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।