Friday, November 8, 2024
Breaking News

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपने 4 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे, कई सेक्टर्स में साथ काम करने के विषय पर चर्चा

 

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद और अपने देश के प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार शाम को भारत पहुंचे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। मुइज्जू रविवार को दिल्ली पहुंचे। मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद यह मुइज्जू की भारत की पहली स्टेट विज़िट है और वह भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी के आमंत्रण पर भारत आए हैं। हालांकि मुइज्जू जून में पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भी भारत आए थे, पर उनका यह दौरा एक राजकीय दौरा है।
राष्ट्रपति भवन में हुआ स्वागत
मुइज्जू अपनी पत्नी साजिदा के साथ सोमवार, 7 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहाँ उनका राजकीय स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू भी वहाँ मौजूद रहे और उन्होंने भी मुइज्जू और उनकी पत्नी का स्वागत किया।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

Read More »

मेले में भी हम पूरी ईमानदारी के साथ स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री परोस रहे हैंः प्रबंधक (ICH)

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में नवरात्रि के पहले दिन से ही श्री श्री रामलीला एवं मेला महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है और यहां आवासीय परिसर के कर्मचारी और उनके परिवारजन तो इस मेले का लाभ उठा ही रहे हैं। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में दर्शक यहां मेला देखने आ रहे हैं। इस बीच मेला देखने आए लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की बात की जाए तो मेला परिसर में दर्जनों खाद्य पदार्थों की दुकानें लगाई गई हैं, जिन पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन मिल रहे हैं। परन्तु हम आपका ध्यान इंडियन कॉफी हाउस की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इंडियन कॉफी हाउस जो कि अपने शॉर्ट फॉर्म ICH के नाम से अधिक जानी जाती है। आईसीएच के प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि एनटीपीसी में विगत करीब तीन दशकों से इंडियन कॉफी हाउस अपनी सेवाएं दे रहा है और हमने कभी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया। प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को हमने हमेशा स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त भोजन ही परोसा है। हमारे यहां साफ़ – सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे पास एक बड़ी कर्मचारियों की टीम है जो पूरी तत्परता से काम करती है।

Read More »

कर्मचारियों का साथ निभाने एवं उनके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं : जितेंद्र

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भारत देश की विद्युत उत्पादन की अग्रणी एवं महारत्न कंपनी एनटीपीसी अपने कर्मचारियों में उत्साह एवं ऊर्जा के संचार को बनाए रखने और कैरियर को ऊंचाई देने के लिए पदोन्नति के अनेक अवसर उपलब्ध कराती है। उसी कड़ी में कर्मचारियों को एक अवसर दिया जाता है जिसमें वे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होकर अधिकारी बन सकते हैं। वर्ष 2024 के लिए सितंबर माह में आयोजित इस परीक्षा में ऊँचाहार परियोजना से कुल 9 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए और एनटीपीसी की अलग-अलग परियोजनाओं में स्थानांतरित हुए।
इन्ही 9 अभ्यर्थियों में एटक के अतिरिक्त केंद्रीय नेता और ऊँचाहार परियोजना में एटक यूनियन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव भी उत्तीर्ण हुये और उनका स्थानांतरण सीपत परियोजना में हो गया। जितेन्द्र श्रीवास्तव के अचानक हुए इस प्रमोशन और ट्रांसफर से न केवल ऊँचाहार अपितु रिहंद, सिंगरौली एवं टांडा सहित कई परियोजनाओं में कर्मचारी निराश और व्यथित हो गये हैं। जैसा सभी जानते है कि जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सभी कर्मचारियों से व्यक्तिगत तौर पर जुड़े हुए है। श्री श्रीवास्तव कर्मचारियों के कार्यस्थल से जुड़े विषयों के साथ – साथ कर्मचारियों के व्यक्तिगत एवं अन्य सामाजिक समस्याओं का निराकरण भी कराते आये हैं।

Read More »

जनपद न्यायलय मथुरा में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा आशीष गर्ग की अध्यक्षता में केन्द्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा रक्तदाता फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘रक्त दान शिविर’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आशीष जैन, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, नितिन पाण्डेय, अपर जिला जज/प्रभारी अधिकारी नजारत, सुरेन्द्र प्रसाद, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, रक्तदाता फाउण्डेशन के अध्यक्ष अमित गोयल, कार्डिनेटर आशीष कुमार गोयल एड०, यतेंद्र फौजदार, शुभम अग्रवाल, डा० रोहताश तेवतिया, डा० भूदेव सिंह, डिप्टी सी.एम.ओ., ठा० मदन गोपाल सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन, गोपाल गौतम आई, सचिव, बार एसोसिएशन साहित अन्य अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, पैनल अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, न्यायिक कर्मचारीगण, जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण, आदि उपस्थित रहे।

Read More »

बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर देहात। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन लखनऊ के प्रदत्त निर्देशों के क्रम में प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति फेस-0.5 के अंतर्गत जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के 10 दिवसीय समारोह के उपलक्ष्य में अकबरपुर बालिका इण्टर कालेज में बाल विवाह जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें निधी सचान सेन्टर मैनेजर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही/गलत के बारे में अवगत कराना, सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना, शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं भागीदारी को सुनिश्चित करने, किशोरियों के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे-पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, बालिकाएं शक्तिशाली बने जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सके साथ ही परिवार और समाज में अच्छे से रह सके आदि विषयों को दृतिष्टगत रखते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कुईतखेडा का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड अकबरपुर की ग्राम पंचायत कुईतखेडा के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में 58 बच्चे रजिस्टर में दर्ज पाए गए, जिसमें 23 बच्चे उपस्थित मिले, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए तथा विद्यालय में साफ-सफाई, पेंटिंग बोर्ड, टेबल, कुर्सी, लाइट, पंखा इत्यादि को व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय से पोषण आहार उपलब्ध कराए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को विद्यालय में साफ सफाई के भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मिड डे मील बच्चों को समय से दिया जाए

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में राजभाषा हीरक जयंती व हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके कवि सम्मेलन की अलख जगाई गई। श्रृंगार की कवयित्री मनु वैशाली की काव्य की धारा जब प्रवाहित हुई तो श्रोताओं के अथाह सागर में कविता का मर्म इस तरह हिलोरे लेता नज़र आया मानो एनटीपीसी की यह शाम केवल और केवल कविता के नाम के रूप में स्थापित हो गई हो।

Read More »

आरेडिका में सजा माँ दुर्गा का दरबार महिलाओं ने किया डाण्डिया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के आवासीय परिसर में दिनांक 03.10.2024 से 12.10.2024 तक नवरात्रों के अवसर पर दुर्गा पूजा का उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। आरेडिका में यह छठी माँ दुर्गा पूजा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करके कारखाने के विकास एवं कॉलोनी में शान्ति के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर माँ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताओं जैसे- डाण्डिया नृृत्य, ढांक बंगाली नृत्य, रंगोली, पेन्टिग, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता बाल नृत्य, महिला नृत्य का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया, एक ओर किसी ने नृत्य कला के माध्यम से दर्शकों को मोहित किया। वहीं दूसरी ओर रंगोली एवं पेन्टिग में भी बच्चों ने अपनी कल्पनाओं में रंग भर कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।

Read More »

एसएसपी ने आईवी प्रीमियम लींग का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आईवी प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छह टीमों ने भाग लिया।
आईवी प्रीमियम लीग का शुभारंभ एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फीता काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीदेवी एवं प्रधानाचार्या डा.नंदिनी यादव ने एसएसपी सौरभ दीक्षित का शाल उड़कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रथम मैच आईवी राइडर्स एवं आईवी टाइटंस के मध्य खेला गया। जिसमें आईवी टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 10 ओवर में आईवी राइडर्स की टीम ने 9 विकेट खोकर 72 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस की टीम ने मात्र 6 ओवर में 6 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफोलमोला प्रदर्शन के लिए मयंक राठौड़ को दिया गया।

Read More »

शबरी की नवादा भक्ति से भगवान हुए प्रसन्न, किया उद्वार

फिरोजाबाद। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में भगवान राम सीता के स्वरूप की आरती बीएसए आशीष कुमार पांडे ने उतारकर शुभारम्भ किया।
भगवान राम सीता की खोज करते-करते शबरी के आश्रम में पहुंचते है। शबरी भगवान राम को बेर खिलाती है। शबरी की नवादा भक्ति से प्रसन्न होकर उनका उद्वार करते है। राम सीता की खोज में घूमते घूमते किष्किंधा पर्वत पर पहुंचते है, जहां उनकी मुलाकात हनुमान जी से होती है। हनुमान जी राम और लक्ष्मण को लेकर सुग्रीव के पास जाते हैं। सुग्रीव से राम और लक्ष्मण की मित्रता होती है। राम बताते हैं कि मेरी पत्नी सीता को लंका का राजा रावण हरण कर ले गया है। हनुमान जी राम को कुछ आभूषण दिखाते हैं। जिसे राम पहचान लेते हैं कि यह सीता के हैं। सुग्रीव की मित्रता के बाद सुग्रीव बताता है हम दो भाई हैं। मेरा बड़ा भाई बालि मेरी पत्नी तारा को अपने पास रख लिया है। वह बहुत ही बलशाली है राम ने कहा में अन्याय के खिलाफ बाली का वध करूंगा।

Read More »