Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सूटर ने दी जान से मारने की धमकी, वकीलों ने की हड़ताल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय बार एसोसिएशन के महामंत्री को शार्प शूटर द्वारा जान से मारने की धमकी पर वकीलों ने शनिवार को हड़ताल कर दी तथा आरोपी के पक्ष में किसी वकील द्वारा पैरवी न करने का संकल्प लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार माती कारागार से सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन पेशी पर आए शूटर शेखर सिंह द्वारा घाटमपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री शिव सिंह परमार को फर्जी जमानते दाखिल न करने पर जान से मार देने की धमकी के विरोध में अधिवक्ता समाज आंदोलित हो उठा, महामंत्री की शिकायत पर स्थानीय कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज वकीलों ने उक्त घटना को लेकर हड़ताल कर दी जिससे सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन, उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायाब तहसीलदार न्यायालय, चकबंदी, उप निबंधक कार्यालय का कार्य ठप हो गया।

Read More »

चार स्थानों पर अवैध डम्प मौरंग सीज

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। उपजिलाधिकारी के आदेश पर थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बरीमाह्ताइन में अवैध डम्प मोरम को खनन अधिकारी कानपुर व लेखपाल राजकरण द्वारा सीज किया गया है। बताया जाता है कि गेस्ट हाउस निर्माण के नाम पर अवैध मोरम डम्प की गई थी। इसी तरह बरीमाहताइन निवासी राजेश चतुर्वेदी की फुटकर विक्रेता साईं ट्रेडर्स में जमा मौरंम भी सीज की गई है। ग्राम कमालपुर में अवैध भंडारण की सूचना पर पहुंची जांच टीम में लेखपाल अजय कुमार शर्मा व खनन अधिकारी द्वारा नरेंद्र चौधरी तथा राहुल के चार चार, ट्रक डम्प अवैध मौरंग को सीज किया गया है।

Read More »

बंधक बनाकर बाइकर्स ने हजारों लूटे

नकाबपोश बाइकर्स ने छीना पेट्रोलपंप सेल्समैन का थैला, सीओ सहित मौके पर पहुंची पुलिस
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। सासनी-इगलास रोड स्थित सचिन ओटो मोबाइल्स पेट्रोलपंप सेल्समैन को बंधक बनाकर हजारों रूपये का थैला लूटकर  ले गये। घटना की सूचना पर सीओ रामशब्द यादव सहित एसएचओ मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गये। बाइकर्स को काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित सेल्समेन ने घटना की तहरीर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दी है। नगला गढू के निकट अलीगढ निवासी रामजीलाल शर्मा का सचिन ओटो मोबाइल्स के नाम से पेट्रोल पंप है, जिस पर नगला गढू निवासी मोरमुकुट शर्मा पुत्र रोशनलाल शर्मा  सैल्समैन का काम करता है, साथ उसका बेटा राहुल भी काम करता है। बताते हैं कि दोपहर करीब बारह बजे एक बाइक पर दो नकाबपोश युवक आए और मोरमुकुट तथा उसके पुत्र को पेट्रोल पंप के कमरे में बंद कर दिया। और हाथ में लगा रूपयों का थैला छीनकर भाग गये। विरोध करने पर बाइकर्स ने सेल्समैन के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद किसी प्रकार अपने को बंधनमुक्त कर शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर राहगीरों की भीड जुट गई। उधर ग्रामीण भी एकत्र हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सीओ रामशब्द यादव एसएचओ पहलवान सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये। सैल्समैन से पूछताछ की और मामले की जानकारी लेकर बाइकर्स को तलाश किया पुलिस ने कई जगह चैकिंग भी कराई मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित सैल्समैन ने घटना की तहरीर अज्ञात वाइकर्स के खिलाफ कोतवाली में दी है, समाचार लिखे जाने तक बाइकर्स कितने रूपये लूटकर ले गये यह स्पष्ट नहीं हो सका था।

Read More »

भारी मात्रा में गांजा सहित युवती गिरफ्तार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने सासनी -हाथरस मार्ग स्थित गांव बरसे से एक युवती को एक किलो सौ ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार को कस्बा इंचार्ज शांतिशरण यादव के अनुसार वह अपने हमराह विश्ववीर और अनुज कुमार के साथ पुलिस कप्तान के नेतृत्व और सीओ रामशब्द यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड अभियान के तहत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव बरसे की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें एक युवती अपने छोटे भाई के साथ पल्सर बाइक संख्या- यूपी 81 बीसी 0629 चलाती नजर आई। जो संदिग्ध दिखाई दी। युवती को जब पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया तो युवती ने बाइक को और दौड दिया। पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार युवती को थोडी दूरी पर दबोच लिया और कोतवाली ले आए। उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक किलो सौ ग्राम अवैध रूप से गांजा बरामद किया। पुलिस ने युवती के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। पूछताछ में युवती ने अपना नाम रूखसाना पुत्री बुस्तान निवासी फाटक नंबर फिरदौस नगर सिविल लाइन अलीगढ बताया है।

Read More »

ठगों ने महिला से करीब 1 लाख का माल ठगा

हाथरस/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। अपनी मौसी के यहां से अपने घर लौट रही एक महिला से दो अज्ञात ठग उसे गुमराह कर व कुछ नशीला पदार्थ सुंगाकर अचेत कर दिया और उससे हजारों की नगदी व जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गये। पीडिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु दी तहरीर में बबली पुत्री राजेन्द्र सिंह निवासी कस्बा बिसावर ने कहा है कि वह कल इगलास स्थित अपनी मौसी के यहां से हाथरस होती हुई अपने घर आ रही थी और दोपहर को हाथरस से एक टैम्पो में बैठकर सादाबाद आयी थी तथा टैम्पो में एक अज्ञात व्यक्ति उसके साथ बैठा था और वह जैसे ही कस्बा सादाबाद स्थित चै. चरन सिंह मूर्ति के पास उतरी तो तभी एक व्यक्ति अलग से रोता हुआ आया और उससे पूछा कि कोई व्यक्ति देखा है तो उसने कहा कि वह उधर गया है। तहरीर में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति ने उसके मुंह पर हाथ रखकर कहा कि चुप रह और उसे पकडकर आगरा रोड की तरफ ले गया और उसे अचेत कर दिया तथा उक्त दोनों लोग उसके कानों से सोने के कुंडल, दो अंगूठी व एक पैण्डल तथा एक मंगलसूत्र तथा 5 हजार रूपये लेकर रफूचक्कर हो गये। पीडिता ने कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

विद्युत करंट से सांड की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बरसात के दिनों में विद्युत पोलों व ट्रांसफार्मर के आस पास विद्युत करंट उतर आने से आयेदिन गाय करंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा जाती हैं और आज सुबह अलीगढ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर में लगे पोल में करंट आने से उसकी चपेट में आकर एक सांड की दर्दनाक मौत हो गई।
करंट से सांड की मौत की खबर पाकर हिन्दुवादी नेता व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाठी मौके पर पहुंच गये और विद्युत अधिकारियों से वार्ता की तदुपरांत गौ भक्तों के सहयोग से जेसीबी मशीन बुलाकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ सांड का अंतिम संस्कार कराया गया और इस कार्य में शिवशंकर गुलाठी के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष अगमप्रिय सत्संगी, आयोग दीपक, जेई रितु शर्मा, पवन बिजली वाले, महेन्द्र चौधरी आदि का सहयोग रहा।

Read More »

कारगिल विजय दिवस पर मेजर डा. सौरभ ने मरीजों को दी निःशुल्क सेवा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने देश की खातिर जान गंवा देने वाले शहीदों की शान और सम्मान में कारगिल विजय दिवस पर यहां मोहनगंज स्थित सरस्वती हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर के हड्डी विभाग में हड्डी रोग विशेषज्ञ मेजर डा. सौरभ महेश गुप्ता ने लगभग 50-60 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। इस नेक कार्य के लिए शही की कई सामाजिक संस्थाओं ने डा. सौरभ को गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया।
निशुल्क परामर्श शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एम.सी. गुप्ता ने देश अमर शहीदों के प्रतीकों के समक्ष दीप जलाकर उन्हें नमन करते हुए कहा कारगिल विजय हमारे देश के उन अमर शहीद जवानों की गाथा कहती है जिन्होंने मां के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
इस अवसर पर सर्जन डा. अंकुल मित्तल, डा. स्वाति गोयल, डा. मुकेश चन्द्रा, डा. भरत शर्मा सहित हास्पीटल के समस्त स्टाफ ने कारगिल के अमर शहीदों को नमन कर भावांजलि दी तथा विजय दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी।

Read More »

वैष्णों देवी दर्शन को गये कैटर्स के घर से साढ़े 4 लाख चोरी

आरोपियों की गिरफ्तारी को कोतवाली प्रभारी से मिले पीड़ित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के एक कैटर्स के यहां पर काम करने वाले ही नामजद युवक उसके घर में से साढे 4 लाख रूपये की नगदी को चोरी कर ले गये और घटना की खबर से भारी खलबली मच गई है तथा घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है वहीं आज घटना के शीघ्र खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भाजपा शहराध्यक्ष के नेतृत्व में पीडित लोग कोतवाली प्रभारी से मिले और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अनिल कैटर्स के संचालक अनिल पुत्र लेखराज निवासी सीयल खेडा चमन तकिया के पास ने कहा है कि वह गत 19 जून को अपने पूरे परिवार सहित माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गया था और गत 19 जुलाई को दर्शन कर लौटा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि घर के अन्दर जब उसने बक्से खुले पडे देखे तो बक्से में रखे 4 लाख 50 हजार रूपये उसे गायब मिले तथा जानकारी करने पर उसे मौहल्ले के लोगों ने बताया कि 10 जुलाई की रात को 2 बजे जब वह लोग काम कर वापस आ रहे थे तो उसके घर में से नामजद तीन लोग निकल रहे थे और उक्त लोग घर में रखे लाखों रूपयों को चोरी कर ले गये।

Read More »

बाइक सवार 3 लोगों को मैक्स ने रौंदा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने गांव से यहां बाजार में पीपल के पत्ते बेचने आ रहे दो बाइकों पर सवार तीन युवकों को अलीगढ रोड पर गांव रूहेरी के पास एक अज्ञात मैक्स टक्कर मारकर भाग गई और बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी तीन युवक 23 वर्षीय जुगनू पुत्र वीरी सिंह, शरीफ व रफीक पुत्रगण रमेश आज सुबह दो बाइकों पर सवार होकर पीपल के पत्तों को यहां बाजार में बेचने आ रहे थे और तभी रास्ते में अलीगढ रोड स्थित गांव रूहेरी के पास एक अज्ञात टाटा मैक्स गाडी द्वारा उन्हें रौंद दिया गया जिससे तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये और उन्हें बागला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More »

आजम खान के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संसद में जनप्रतिनिधि द्वारा महिला पीठासीन के संबंध में की गई अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल पर कठोर कार्यवाही के लिये पत्र लिखा है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर संसद में महिला पीठासीन अधिकारी के खिलाफ अशोभनीय भाषा इस्तेमाल करने पर कार्यवाही की मांग की है।
प्रवीन वाष्र्णेय ने पत्र में लिखा है कि संसद देश में कानून बनाने का कार्य करती है और जो संसद महिला सशक्तिकरण, सम्मान, सुरक्षा, महिला के मानव अधिकारों और न्याय की बात करती है उसी संसद में महिला पीठासीन के खिलाफ लोकसभा क्षेत्र रामपुर सांसद आजम खान द्वारा अशोभनीय भाषा, महिला गरिमा और सम्मान के विरुद्ध अति निंदनीय भावनाओं का इजहार किया जो कि संसदीय परंपरा, भारत के लोकतंत्र के विरुद्ध और महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता को दर्शाता है।

Read More »