Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कारगिल विजय दिवस पर मेजर डा. सौरभ ने मरीजों को दी निःशुल्क सेवा

कारगिल विजय दिवस पर मेजर डा. सौरभ ने मरीजों को दी निःशुल्क सेवा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने देश की खातिर जान गंवा देने वाले शहीदों की शान और सम्मान में कारगिल विजय दिवस पर यहां मोहनगंज स्थित सरस्वती हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर के हड्डी विभाग में हड्डी रोग विशेषज्ञ मेजर डा. सौरभ महेश गुप्ता ने लगभग 50-60 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। इस नेक कार्य के लिए शही की कई सामाजिक संस्थाओं ने डा. सौरभ को गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया।
निशुल्क परामर्श शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एम.सी. गुप्ता ने देश अमर शहीदों के प्रतीकों के समक्ष दीप जलाकर उन्हें नमन करते हुए कहा कारगिल विजय हमारे देश के उन अमर शहीद जवानों की गाथा कहती है जिन्होंने मां के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
इस अवसर पर सर्जन डा. अंकुल मित्तल, डा. स्वाति गोयल, डा. मुकेश चन्द्रा, डा. भरत शर्मा सहित हास्पीटल के समस्त स्टाफ ने कारगिल के अमर शहीदों को नमन कर भावांजलि दी तथा विजय दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी।