Friday, November 15, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

हाथरस। विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत बिसावर में एस.एल.डब्ल्यू.एम. के अन्तर्गत ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कराये जा रहे कार्याे का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य में धीमी गति का कारण, कार्य की पूर्णता, कार्य की अद्धतन स्थिति इत्यादि की जांच की। वहीं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की स्थिति, घरों से वेस्ट कलेक्शन आदि के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को शेष कार्याे को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, उनके सतत अनुश्रवण एवं विकास को सुनिश्चित करने का कार्य करें। भ्रमण के दौरान बिसावर-रदोई सडक मार्ग खराब होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को बिसावर-रदोई से संबंधित पत्रावली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Read More »

हाथरस में एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का करायें पंजीकरण

हाथरस। क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार खेल सप्ताह मनाये जाने के अवसर पर र्स्पाेट्स स्टेडियम हाथरस में एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 24 अगस्त को बालक-बालिका अंडर-18, 25 अगस्त को कबड्डी बालक अंडर-18, फुटबॉल बालक अंडर-16 एवं 26 अगस्त को फुटबॉल बालिका अंडर-18 की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इच्छुक खिलाडी एवं टीमें र्स्पाेटस स्टेडियम हाथरस में 24 अगस्त को कार्यालय दिवस में फुटबॉल प्रशिक्षक वर्षा रानी से अपना पंजीकरण निःशुल्क करा सकते हैं।

Read More »

जल भराव से परेशान आम जनमानस, जिम्मेदार मौन

⇒हल्की बारिश से तालाब में तब्दील हुआ परिसर
संतकबीरनगर। जनपद के सबसे घनी आबादी वाले ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावा के लाखों लोगों के सेहत का ख्याल रखने वाला एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार है। जिसकी जीती जागती तस्वीर उस वक्त कैमरे में कैद हुई जब मरीज अपना इलाज कराने के लिए इस सरकारी अस्पताल पर जा रहे थे। जनपद के सबसे बड़े और घने आबादी वाले इस ब्लॉक क्षेत्र के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए मरीजों को काफी कठिनाइयां उठानी पड़ रही है। क्योंकि अस्पताल के गेट पर बरसात का पानी घुटनों तक लगा हुआ है। तालाब के रूप में नजर आने लगा यह सरकारी अस्पताल सरकार के उन दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। जिसमें सरकार विकास और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का डंका पीट कर खुद की पीठ थपथपाती है।

Read More »

रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

संतकबीरनगर। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में जनपद समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार राय के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने ज्ञापन बेलहर कला ब्लॉक पर ज्ञापन सौंप पर अपना विरोध दर्ज कराया। पूरे मामले पर बेलहर कला ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर 17 व 18 अगस्त को ट्विटर अभियान चलाया गया था और चेतावनी भी दी गई थी कि अगर हम सभी की मांगों पर विचार नहीं हुआ तो 23 व 24 अगस्त को सभी ब्लॉक मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Read More »

शिक्षा विभाग के पत्राचार में दिखाई देगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लोगो

फिरोजाबाद। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को अब और गति मिलेगी। उप निदेशक उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आगरा मंडल श्रुति शुक्ला ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब सरकारी, गैर सरकारी शैक्षिक संस्थानों और अस्पतालों में प्रयोग में ले जाने वाले पत्राचारों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लोगो लगाया जाएगा। एचडीएफसी बैंक की वित्तीय सलाहकार रीनू यादव ने बताया कि वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रचार प्रचार को लेकर लगातार काम कर रही हैं। फिरोजाबाद डीएम डॉक्टर उज्जवल कुमार ने भी पत्र जारी कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लोगो लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

Read More »

काग्रेस के नवनियुक्त निशक्तजन जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग के नेतृत्व में मंगलवार को नालबंद चौराहे पर निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद श्रीवास्तव, निशक्तजन प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शानु कुरैशी व महानगर अध्यक्ष मोहम्मद यामीन को मनोनीत किया गया है। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कांग्रेस पार्टी किसी एक समाज की पार्टी नही है। कांग्रेस पार्टी सर्वधर्म सर्व समाज की पार्टी है और सभी के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। वकार खालिक ने कहा जिस प्रकार एक सम्पन्न देश के लिए हर वर्ग, हर धर्म के लोग मिल कर देश के विकास में सहयोग करते हैं, उसी प्रकार कांग्रेस पार्टी बिना भेदभाव के हर धर्म, हर जाति, समाज के लोगो को साथ मिल कर देश सेवा करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

Read More »

अर्न्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कुपोषित बच्चों की समय से करें पहचानः डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण व जिला निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य सुधारने व टीकाकरण एवं कुपोषण बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु चलाई जा रही योजनाओं की एक-एक कर प्रोजेक्टर के माध्यम से समीक्षा की। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बैठक में जनपद में कुपोषित बच्चों की संख्या के बारें में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह अर्न्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कुपोषित बच्चों की समय पर पहचान एवं प्रबन्धन व जन सहभागिता एवं पोषण साक्षरता पर पूरा ध्यान दें।

Read More »

मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में अरुण ने पाया तृतीय स्थान

फिरोजाबाद। मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा डॉ आरपी शर्मा एवं जिला विज्ञान क्लब आगरा डॉ निखिल जैन के संयोजन में 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे से एम डी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत आगरा में आयोजित की गई। जिसमें जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के सानिध्य में जनपद की प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस संगोष्ठी में आगरा मण्डल के चारों जनपदों फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा एवं मैनपुरी के जनपद स्तरीय संगोष्ठी से चयनित प्रतिभागियों ने अपनी अभिव्यक्ति प्रकट की। इसमें सर्वप्रथम 10 अंको की एक लिखित परीक्षा, तदुपरांत निर्णायक मंडल के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन डॉ रामनाथ गौतम, दीपाली शर्मा, ज्योतिका खरबंदा एवं संकलन नेहा अग्रवाल ने किया। इस संगोष्ठी का मुख्य विषय श्री अन्नरू एक मूल्यवर्दि्धत पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार है।

Read More »

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने संगठन का किया विस्तार, सौंपी जिम्मेदारी

फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक शिवम रेस्टारेंट में आयोजित की गई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं बाजार कमेटी का गठन किया गया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा ने संगठन का विस्तार करते हुए महिला इकाई की जिलाध्यक्ष अनुपम शर्मा, महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता एवं युवा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रशांत महेश्वरी का सौंपी है। वहीं युवा जिलाध्यक्ष ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए युवा महामंत्री भरत गोयल, युवा उपाध्यक्ष गोविंद वार्ष्णेेय, युवा जिला मंत्री अंकित अग्रवाल, संगठन मंत्री अखिल गुप्ता, पुनीत जैन, मृगेंद्र सिंह चौहान, उदित गर्ग, मनु उपाध्यक्ष, आशीष दिवाकर को मनोनीत किया है।

Read More »

मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव का शासनादेश जारी, नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अब मिड-डे-मील में अलग तरह का भोजन मिलेगा। नई व्यवस्था में मिड-डे मील में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत प्रदेश में स्कूल के बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील के मेन्यू में बदलाव किया गया है। इससे पहले मिड-डे मील की धनराशि में इजाफा किया जा चुका है। शासन की ओर से बदले हुए मिड-डे-मील के मेन्यू को हरी झंडी मिलने के बाद इसे स्कूलों में लागू करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर बदले हुए मेन्यू की जानकारी दी है। कहा है कि पीएबी की बैठक में हर दिन सब्जी व दाल को शामिल करने और सप्ताह में एक दिन श्रीअन्न (मोटे अनाज) को शामिल करने का निर्णय हुआ है। बदले हुए मेन्यू के अनुसार इसे प्रभावी बनाएं। मिड डे मील के मेन्यू का अपडेटेड साप्ताहिक चार्ट-सोमवार को रोटी व सोयाबीन की बड़ी युक्त मौसमी सब्जी व ताजा मौसमी फल।

Read More »