Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव का शासनादेश जारी, नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू

मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव का शासनादेश जारी, नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अब मिड-डे-मील में अलग तरह का भोजन मिलेगा। नई व्यवस्था में मिड-डे मील में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत प्रदेश में स्कूल के बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील के मेन्यू में बदलाव किया गया है। इससे पहले मिड-डे मील की धनराशि में इजाफा किया जा चुका है। शासन की ओर से बदले हुए मिड-डे-मील के मेन्यू को हरी झंडी मिलने के बाद इसे स्कूलों में लागू करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर बदले हुए मेन्यू की जानकारी दी है। कहा है कि पीएबी की बैठक में हर दिन सब्जी व दाल को शामिल करने और सप्ताह में एक दिन श्रीअन्न (मोटे अनाज) को शामिल करने का निर्णय हुआ है। बदले हुए मेन्यू के अनुसार इसे प्रभावी बनाएं। मिड डे मील के मेन्यू का अपडेटेड साप्ताहिक चार्ट-सोमवार को रोटी व सोयाबीन की बड़ी युक्त मौसमी सब्जी व ताजा मौसमी फल। मंगलवार को चावल-सब्जी युक्त दाल। बुधवार को मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी व दूध। गुरुवार को रोटी एवं सब्जी युक्त दाल। शुक्रवार को मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी या फिर मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी। इन दोनों में से कोई एक चीज परोसी जाएगी। शनिवार को चावल-सब्जी युक्त दाल खिलाई जाएगी। नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू-बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारी को संशोधित मेन्यू भेजते हुए आवश्यक व्यवस्था करने व इसके अनुसार मिड-डे मील वितरण के निर्देश दिए हैं।