Saturday, November 30, 2024
Breaking News

AC कमरे में सोते रहे नोडल अधिकारी, नेटवर्क की समस्या से PM से संवाद नहीं कर सके लाभार्थी

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  ब्लाक प्रांगण में आयोजित पीएम मोदी द्वारा 15 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का मखौल तब उड़ता दिखा, जब कार्यक्रम क़ो सफल बनाने का जिम्मा उठाने वाले नोडल अधिकारी बनकर आये लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता डी0 के0 कुरील बीडीओ कार्यालय में एसी का लुफ्त उठाते हुए सोते नजर आये।  बताते चलें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रांगण में पीएम मोदी की वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के लिए पण्डाल लगाकर लाभार्थियों से संवाद कराने के लिए जहां ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, उचित दर विक्रेता दुकानदार लाभार्थियों को ढूंढकर कार्यक्रम में लाने में पसीना बहाते रहे। कड़ी धूप में पण्डाल के नीचे एकत्र लाभार्थी जहां पीएम मोदी के लाइव आने का इन्तजार कर रहे थे। वहीं पूरे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग के एक्सईन डी0के0 कुरील खण्ड विकास अधिकारी शकील अहमद के कार्यालय में लगी एसी में सोते नजर आये। इस दौरान कार्यक्रम क़ी जानकारी लेने पर वह आनन फानन में उठकर कार्यक्रम स्थल की ओर भागतें नजर आए।

Read More »

कार्य बहिष्कार पर कर्मचारियों ने टोल गेट बंद कर राजमार्ग के आवागमन को किया प्रभावित, जानें वजह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पांच महीने से वेतन न मिलने से नाराज इटौरा बुजुर्ग स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर हंगामा करना शुरू कर दिया। गेट बंद होने की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे डायल 112 पुलिस ने गेट को खुलवा कर आवागमन बहाल कराया है ।लखनऊ प्रयागराज मार्ग स्थित इटौरा बुजुर्ग टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पांच महीने का वेतन ना मिलने की वजह से कार्य का बहिष्कार करते हुए केबिन से बाहर निकल आए और हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। टोल प्लाजा के वरिष्ठ कर्मचारियों के समझाने बुझाने के बावजूद भी मामला शांत नहीं हुआ। वाहनों की लंबी कतार को देखते हुए टोल प्लाजा के द्वितीय प्रबंधक द्वारा डायल 112 पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा के किनारे वाले दोनों मार्ग को खुलवा कर आवागमन शुरू कराया।

Read More »

दो लूट एक थाना पुलिस ने एक को भगाया, दुसरे को 1500सौ मे निपटाया

लुटेरों से पीड़ित को चौकी पर मिली दुत्कार,आनलाईन दर्ज कराई शिकायत

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाने के यशोदा नगर हाईवे पर बीती रात दुष्यंत खरे नाम के छात्र से मोबाइल लूट की शिकायत लेकर चौकी पहुंचा।जहॉ छात्र द्वारा युवक को बेइज्जत कर चौकी से भगा दिया गया । जिसके बाद पीड़ित ने अपनी सुरक्षा के लिये आनलाईन शिकायत की, इस मामले मे भी नौबस्ता पुलिस ने पीड़ित से चोरी की तहरीर देने को कहा था।
वही दूसरा मामला यशोदा नगर हाईवे पर स्थित चाय दुकानदार से कुछ अग्यात युवको ने भोर पहर मारपीट कर पैतीस सौ रूपये छीन लिये, मारपीट होता देख राहगीरों ने युवकों को दौडाया, जिसमे से एक युवक को भीड ने धर दबोचने के साथ ही कंट्रोल रूम पर सुचना दी, जहाँ मौके पर पहुंची 112पुलिस के पहुंचने से पहले ही लूटेरें को पीडित दुकानदार सहित आसपास के लोग नौबस्ता थाने लेकर पहुंच गये।

Read More »

रिंग की नई मलिका निकहत जरीन

भारतीय खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पिछले कुछ समय से अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए लगातार सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। पिछले दिनों बैडमिंटन का दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ‘थॉमस कप’ जीतकर भारतीय बैडमिंटन खिलाडि़यों ने बैडमिंटन के नए युग की शुरूआत का मार्ग प्रशस्त किया था और अब हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप में भारत की 25 वर्षीया निकहत जरीन ने 52 किलोग्राग वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक फिर साबित किया है कि भारतीय खिलाड़ी अब दुनिया में किसी से कम नहीं हैं। निकहत ने फ्लाईवेट फाइनल में थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी जितपोंग जुटामेंस के खिलाफ शानदार लड़ाई लड़ते हुए अपने ‘गोल्डन पंच’ से मुकाबले में 5-0 के साथ एकतरफा मैच जीता और भारत को बॉक्सिंग में विश्व चैंपियन बना दिया। भारत का विश्व चैंपियनशिप में यह 10वां स्वर्ण पदक है और मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल तथा लेख केसी के बाद निकहत विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन गई हैं। अब तक सर्वाधिक बार विश्व चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड मैरीकॉम के नाम है, जिन्होंने एक नहीं बल्कि कुल छह बार यह चैंपियनशिप जीती है। मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में खिताब जीते थे जबकि सरिता देवी, जेनी आरएल और लेख केसी ने अपने-अपने भारवर्ग में 2006 की विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते थे।

Read More »

पहले दूसरे समुदाय की युवती से बेटे ने की शादी, अब कराया सास ससुर ने गर्भपात

वर्ष 2019 में दूसरे समुदाय की युवती ने हिन्दू युवक से की थी शादी,आर्यसमाज मन्दिर मे हुई थी शादी
विपरीत समुदाय की वजह से ससुराल मे होता था झगड़ा,’तीन साल मे दो बार जबरन कराया गर्भपात
तीसरी बार गर्भपात कराने से पहले ही भागी ससुराल से
डेढ़ साल से रह रही अलग,तीन महिने से पति भी नही दे रहे खर्चा
सात महिने के बच्चे को पालने के लिये दुसरो के घर मे करती है काम
कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र की बर्रा आठ की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसके माता पिता का उसके बचपन मे ही देहान्त हो गया था। पड़ोस मे रहने वाले दूर के रिश्तेदार के घर पली बडी युवती का मोहल्ले मे रहने वाले एक युवक के मित्र जो कि केस्को मे सविंधा कर्मचारी है से सोशल मीडिया के जरिये नजदिकिया बढी, जिसके बाद दोनो ने आर्यसमाज मे जाकर हिन्दू रीतिरिवाज से शादी कर ली, जिसके बाद युवक के माँ बाप दोनो से नाराज रहने लगे।पीड़िता ने बताया कि उसके गैर धर्म होने के कारण उसके सास ससुर उससे बात नही करते थे,साथ उसे हर समय घर से भगाने के लिये जुगत लगाया करते थे।

Read More »

एलआईसी ऐजेंट से बैंक मैनेजर बन की आनलाईन ठगी

कानपुर दक्षिण। किदवईनगर थानाक्षेत्र के साकेत नगर निवासी बालक राम अरोड़ा ने बताया कि उनके पास एक अज्ञात  नम्बर से फोन आया। जिसने अपने आपको एलआईसी बैंक का मैनेजर मिश्रा बता कर बात की, और मुझे बातों मे फंसाकर बोला की अरोड़ा जी आप अपनी केवाईसी कम्पलीट करवा लो, जिसकी बातों मे आकर मैने केवाईसी पूरी करने के चलते सारे जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,पैन नम्बर, मेल आईडी,सहित सभी की फोटो व्हाटसऐप के माध्यम से भेज दी।जिसके बाद ठगी करने वाले ने दस्तावेज की जाँच के लिये आठ से दस बार ओटीपी नम्बर पूछ कर चार बार मे 19250रूपये निकाल लिये।

Read More »

कृषि विज्ञान केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

चंदौली। केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री जी का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह के कुशल मार्गदर्शन में भव्य रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र सहित समस्त विकास खंडों में किया गया।गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र एवं समस्त विकास खंडों में जनपद की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी , मुख्यमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,उज्ज्वला योजना ,वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन , जल जीवन मिशन ,पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि लाभार्थियों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से किये गए संवाद तथा उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा गया।

Read More »

फर्जी क्लिनिक संचालक के विरुद्ध धोखाधड़ी की कार्यवाही के लिए दिए गए निर्देश

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।फर्जी तरीके से चल रही एक क्लीनिक के विरुद्ध सीएचसी अधीक्षक ने कार्रवाई की है ।मामले में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कोतवाल को दिया है ।क्षेत्र के खरौली चौराहा के पास कई वर्षों से एक क्लीनिक का संचालन हो रहा था। इस क्लीनिक में आपरेशन तक किया जाता रहा है। अब इसके विरुद्ध कार्रवाई हुई है। कोतवाल को भेजे पत्र में सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने कहा है कि क्षेत्र के खरौली में एक अवैध क्लीनिक का संचालन हो रहा है। इस क्लीनिक का संचार पूरे ठकुराइन निवासी राम गुलाम कर रहा है।

Read More »

लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

शिवगढ़/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार के निर्देशन में आज दिनाँक 31 मई 2022 को थाना शिवगगढ़ पर काफी लंबे समय से खड़े मुकदमाती/लावारिस वाहनों से घिरे स्थानों को खाली कराने तथा साफ-सफाई के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी महराजगंज की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी महराजगंज व प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़/प्रभारीआंकिक/निरीक्षक परिवहन शाखा द्वारा मुकदमाती/ लावारिस वाहनों की नियमानुसार नीलामी की गयी ।नीलामी के दौरान कुल 27 वाहनों कि नियमानुसार नीलामी कराई गयी जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 01,52,300 (एक लाख वावन हजार तीन सौ रुपया) लगायी गयी।

Read More »

एसपी ऑफिस में पुनः ग्रामीणों का प्रदर्शन, ऊंचाहार थानेदार को हटाने की मांग

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। मारपीट के मामले में कोतवाल द्वारा सजातीय आरोपितों पर कार्रवाई न करने से अक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस में आज फिर प्रदर्शन किया है और कोतवाल को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव अप्टा का है। गांव में दो दिन पहले हुई गंभीर मारपीट के मामले में ऊंचाहार कोतवाल पर ग्रामीणों ने पक्षपात का आरोप लगाया है। मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि कोतवाल अपने सजातीय आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। तीन दिन पूर्व गांव में हुई मारपीट में गांव के अशोक कुमार , राजकुमारी , सुरेंद्र कुमार , मंजू देवी घायल हुई थी । जबकि दूसरे पक्ष से रमन सिंह , राजेंद्र सिंह और शनि घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया था। प्रथम पक्ष अनुसूचित जाति से है इसलिए दूसरे पक्ष पर अनुसूचित जाति उत्पीड़न का मामला भी दर्ज हुआ था।

Read More »