Saturday, November 16, 2024
Breaking News

पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने व कम्प्यूटर चुराने का प्रयास

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसौली का है, जहाँ बीती 7 तारीख की रात्रि में पड़ोसी गांव ललई का पुरवा के कुछ लोग आये और पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला। उसके बाद कम्प्यूटर चोरी कर ले जा रहे थे लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने पर वह लोग मौके से भाग निकले। मंगलवार को ग्राम प्रधान शमशाद ने कोतवाली में मामले की शिकायत की ।
कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले की मामले में जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

नगर निगम की ’50 करोड़ की भूमि’ पर अवैध कब्जे का प्रयास विफल

⇒हिन्दूवादी संगठनों ने जिलाधिकारी से की थी मामले की शिकायत
⇒प्रशासन के संज्ञान में था मामला, फिर भी चलता रहा काम
मथुरा। शहर के बीच पौराणिक महत्व को समेटे करोडों रुपये मूल्य की बेशकीमती जमीन को नगर निगम ने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। नगर निगम प्रशासन के मुताबिक ग्राम केशोपुर मनोहरपुर में कब्रिस्तान की भूमि की आड में जाममुद्दीन व शाकिर हुसैन नामक व्यक्ति अपने 50 से 60 साथियों के साथ नगर निगम स्वामित्व की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल लगाकर कब्जा कर रहे थे। सात मार्च को बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया गया था, लेकिन पुनः बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण प्रारम्भ करा दिया गया। 14 मार्च को मजिस्ट्रेट नीतू सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोविन्द नगर व सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल, ईटीएफ टीम व पुलिस बल की सहायता से नगर निगम द्वारा भूमि पर किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया गया।

Read More »

चेक डैम के कार्य 25 मार्च तक पूरे करने के निर्देश

⇒18 मार्च तक निरीक्षण रिपोर्ट सौंपनी होगी
मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों के सम्बन्ध में कलैक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ साथ कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि चौक डैम से सम्बन्धित सभी कार्य 25 मार्च तक पूर्ण करा लिये जायें। साथ ही सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के साथ चौक डैमों का निरीक्षण कर 18 मार्च तक निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

एक शाम कौमी एकता के नाम, कवियों ने समा बांधा

⇒मरहूम पीर बाबू सैयद साहब का 55 वां स्मृति समारोह सम्पन्न
मथुरा। मथुरा राया मार्ग के मध्य स्थित लोहवन के पास सैयद की मजार के निकट मरहूम पीर बाबू सैयद साहब का 55 वां स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कौमी एकता के नाम पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम के संरक्षक तथा कवि व कवित्रियों ने चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें अनेकों महान कवियों व कवित्रियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. नीतू के बेटियों पर अपना कविता पाठ कर लोगों को बेटियों के महत्व पर अपनी ज्ञानवर्धक रचना सुनाकर खूब तालियां बटोरी व डा. रमाशंकर पांडेय ने साहित्य रचनाओं को सुनाकर उपस्थित श्रोताओं का दिल जीता। वहीं उनकी भूर भूर प्रशंसा हुई पंडाल तालियों से गूंज उठा।

Read More »

नववर्ष मेला पर 19 व 21 मार्च को होगी प्रतियोगिताएं

मथुरा। नवसंवर्त्स चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2080 तदनुसार 22 मार्च की पूर्व संध्या पर 21 मार्च को आयोजित विशाल नववर्ष मेला के अवसर पर छात्र छात्राओं, बहनों और महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं 19 एवं 21 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर मथुरा एवं सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में होंगी। यह जानकारी नववर्ष मेला समिति प्रतियोगिता विभाग की सरस्वती मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित बैठक में मेला महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने दी। प्रतियोगिताएं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से ओत-प्रोत होंगी। प्रतियोगिताओं के पंजीकरण फार्म सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर विद्यालयों से प्राप्त होंगे। मेला महामंत्री ने बताया कि प्रतियोगिता विभाग प्रभारी मेला मंत्री डा. दीपा अग्रवाल रहेंगी। प्रतियोगिता संयोजक हरवीर सिंह, सहसंयोजक बालकिशन अग्रवाल, दीपेश श्रीवास्तव एवं राजीव पाठक होंगे।

Read More »

नगरों के नियोजन में स्थानीय सम्भावनाओं के अनुरूप आर्थिक गतिविधियों के विकास का प्राविधान किया जाएः मुख्यमन्त्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष लोक भवन में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति-2023 के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों के दौरान प्रदेश में सुनियोजित शहरीकरण तेजी से बढ़ा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
प्रदेश सरकार नगरीय क्षेत्रों के सुव्यवस्थित विकास तथा इनमें ईज़ ऑफ लिविंग का स्तर बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास कर रही है। शहरों के नियोजित एवं सुस्थिर विकास के लिए आवास एवं उससे सम्बद्ध अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा समाज के विभिन्न वर्गों को उनकी आर्थिक क्षमतानुसार आवास की सुविधा मुहैया कराना आवश्यक है।

Read More »

ब्राह्मण स्वयं सेविका समिति का होली मिलन समारोह सम्पन्न

मथुरा। ब्राह्मण स्वयं सेविका महिला समिति मथुरा की बहिनों द्वारा होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय ब्रजवाला शुक्ला जी डायरेक्टर गिर्राज ला कालेज की मानद उपस्थित में राधा कृष्ण की जुगल जोड़ी का मयूर डांस, सखियों का होली गायन एवं सखियों द्दारा की गई डांस प्रस्तुतियो ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

Read More »

अतर्रा बार एसोसिएशन में सहमति के लिए कल तक का समय

– महासचिव पद में दो प्रत्याशियों को मिले थे बराबर मत
अतर्रा, बांदा। बीते दिनों अतर्रा बार एसोसिएशन के पदों के लिए हुए चुनाव में दो महासचिव के प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने के कारण चुनाव नतीजों के घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा नही की गई थी। उस समय छह छह माह के कार्यकाल की चर्चा भी हुई थी, लेकिन बात नही बन पाई।
बार एसोसिएशन के महासचिव के पदों में बराबर मत मिलने के कारण एक प्रत्याशी द्वारा चुनाव अधिकारी को दुबारा चुनाव कराने का प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद अधिवक्ताओं के बीच गहमा गहमी का माहौल देखने को मिल रहा है। चुनाव अधिकारी को एक महासचिव प्रत्याशी द्वारा चुनाव कराने का प्रार्थना पत्र दिया गया।

Read More »

हमारे किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता बनेंगेः मुख्यमन्त्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि विकास को द्रुत गति से आगे बढ़ाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बड़ी भूमिका के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए जो कार्य हुए हैं, उससे आज बुन्देलखण्ड बहुत आगे बढ़ चुका है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में हर घर नल योजना आज साकार रूप ले रही है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर दुश्मन को दहलाने के लिए नये सिरे से अपने आपको तैयार कर रहा है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र की लाइफ लाइन बन चुका है। जब कनेक्टिविटी बेहतर होती है, तब इन्फ्रास्ट्रक्चर का योगदान विकास में वैसे ही होता है जैसे शरीर के लिए हड्डियों के ढांचे का होता है।
मुख्यमंत्री जी तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी आज जनपद महोबा में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्गों की 3,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कुल 09 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे थे। इनमें 1,421 करोड़ रुपये की लागत की 02 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2,266 करोड़ रुपये लागत की 07 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर विकास परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद महोबा वीर आल्हा और ऊदल की भूमि है।

Read More »

व्यापारियों ने उत्साह से मनाया व्यापार मंडल अध्यक्ष का जन्मदिन

जयपुर। कालवाड़ रोड स्थित बजरंग द्वार बाजार के व्यापारियों द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत का जन्म दिन बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि श्री शेखावत लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं । इस अवसर पर डॉ रवि शेखावत, बनवारी लाल सोनी, जगदीश प्रजापत, सत्येन्द्र नाटाणी, जितेन्द्र सिंह सांगलिया, श्योजी राजावत, चंदन सिंह, जितेन्द्र सिंह शेखावत, शैलेन्द्र सिंह शेखावत, जितेन्द्र सोनी, रघुवीर सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह शेखावत, जितेन्द्र दाधीच भादवा, सुरेश प्रजापत, नितेश अग्रवाल, रोहित वर्मा आदि गणमान्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Read More »