मथुरा। नवसंवर्त्स चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2080 तदनुसार 22 मार्च की पूर्व संध्या पर 21 मार्च को आयोजित विशाल नववर्ष मेला के अवसर पर छात्र छात्राओं, बहनों और महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं 19 एवं 21 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर मथुरा एवं सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में होंगी। यह जानकारी नववर्ष मेला समिति प्रतियोगिता विभाग की सरस्वती मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित बैठक में मेला महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने दी। प्रतियोगिताएं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से ओत-प्रोत होंगी। प्रतियोगिताओं के पंजीकरण फार्म सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर विद्यालयों से प्राप्त होंगे। मेला महामंत्री ने बताया कि प्रतियोगिता विभाग प्रभारी मेला मंत्री डा. दीपा अग्रवाल रहेंगी। प्रतियोगिता संयोजक हरवीर सिंह, सहसंयोजक बालकिशन अग्रवाल, दीपेश श्रीवास्तव एवं राजीव पाठक होंगे। प्रतियोगिता प्रभारी डा. दीपा अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष मेला के अवसर पर 19 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में मेंहदी प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में केवल महिलाओं के लिए, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, रंग भरो प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामान बनाना (बंदनवार बनाना), सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता होंगी। 21 मार्च को मेला स्थल सेठ बी. एन. पोद्दार इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग, रूप सज्जा प्रतियोगिता, लोकगीत प्रतियोगिता केवल महिलाओं के लिए, सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता संयोजक हरवीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं के पंजीकरण फार्म सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों दीनदयाल नगर, कृष्ण गंगा, माधवपुरी, चामुण्डा मार्ग, श्री चंदन सिंह यादव सरस्वती शिशु मंदिर सदर बाजार, श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन रोड, मदन मोहन कलावती स.वि.मं. चंद्रावली मथुरा, विनोद कुमार कोयला वाला स.वि.मं. गोवर्धन रोड, कृष्ण चंद्र गांधी स.वि.मं. इंटर कॉलेज माधव कुंज, बाबू दाऊ दयाल एड. स.वि.मं. सौंख रोड स्थानों से प्राप्त होंगे। बैठक में मुकेश शर्मा मीडिया प्रमुख, बालकिशन अग्रवाल, राजीव पाठक, रंजन चूरामणि, यतेंद्र सिंह, फूलचंद्र शर्मा, वृषभान गोस्वामी, सुशील कुमार शर्मा, ब्रजनंदन सिंह, सोमकुमार लवानियां, अनुराग मिश्र, रविंद्र प्रताप सिंह, निखिल भारद्वाज, सुरेश कुमार उपस्थित रहे।