Friday, November 29, 2024
Breaking News

किसी की जान रक्त की कमी से न जाने पाए- डीएम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव उ0प्र0 व जनपद में जिलाधिकारी की पत्नी की अध्यक्षता में गठित आकांक्षा समिति के तत्वाधान में गुरूवार को ब्लड बैंक जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रथम रक्त दाता के रूप में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 दीक्षित ने द्वितीय रजिस्ट्रेशन कराके अपना रक्त दान किया। इसके पश्चात भी जिलाधिकारी लगातार मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होना व अन्य प्रशासनिक कार्याें को सामान्य रूप से करती रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक जिला अस्पताल में ही एक रक्त संग्रह कक्ष का उदघाटन फीता काटकर किया। विदित हो कि जिलाधिकारी ने माह मार्च,2017 को जनपद मेें योगदान करने के पश्चात से ही स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति गम्भीर देखी गयीं। वह समय-समय पर जिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, टूण्डला एवं जनपद के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करतीं रहती है।

Read More »

कर्मचारी अपना कार्य पूरी वफादारी इमानदारी से करें-पवन किशोर

ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अधिशासी अधिकारी से सम्मानित होते ही गदगद हो गया कर्मचारी और कहा कि तुम जियो हजारों साल पूरे सर्विस की लाइफ में पहली बार सम्मानित होने पर ऐसा लगा कि पूरी जिंदगी की कमाई आज मिली है मैं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को सम्मानित करने के लिए दिल से बधाई देते हुए यह कहता हूं कि हमारे साहब हजारों साल जिएं क्यों की इन्हें के पास कर्मचारियों के लिए दिल में जगह है जो दिन-रात कर्मचारियों से काम करवाते हैं लेकिन हम लोगों को जरा सी भी परेशानी नहीं होती है। काम के साथ-साथ कर्मचारियों का दुख दर्द भी समझते हैं ऐसे ही अधिकारी की आवश्यकता है हम जैसे लोगों को जनता और विभागीय कर्मचारियों के दिलों में जगह बना चुके अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों का जिम्मेदारी मिलते ही हर नगर पंचायत को घर की तरह सजाने का काम किया है। और सजाने का बराबर अथक प्रयास कर रहे हैं। यही नहीं चाहे शाम हो चाहे रात हो हर आवश्यकता पड़ने पर नगर पंचायत पर तत्काल मौजूद हो जाते हैं। यह जनता के लिए बहुत ही खुशहाली की बात है क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी के फोन पर शिकायत दर्ज कराने पर तत्काल समस्या का निस्तारण होता हैं ऐसा लगता है कि समस्या थी ही नहीं ऐसे ही होनहार ईमानदार अधिशासी अधिकारी की हर नगर पंचायत को आवश्यकता है।

Read More »

इलाहाबाद व लखनऊ की टीमों ने दागे विजयी गोल

लालगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। कस्बे के बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में चल रहे प्रंतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन हरचन्दपुर विधायक राकेश सिंह ने फुटबाल को पहली किक मारकर किया। टूर्नामंेंट का पहला मैच डायमंड क्लब मऊ एवं डीएफए इलाहाबाद के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों के द्वारा निर्धारित समय अंतराल पर गोल न कर पाने के चलते मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर के माध्यम से किया गया। ट्राई ब्रेकर में इलाहाबाद की टीम ने 5-4 से जीत हासिल की। इलाहाबाद की ओर से खेल रहे खिलाड़ियों में पंकज, सुजीत, अजय, संजय व अभिषेक ने सफलतापूर्वक गोल दागते हुए अपनी टीम को विजयश्री हासिल कराई। वही जवाब में डायमंड क्लब मऊ के अकरम, सरफराज, अफगान, अहमद ने गोल दागे लेकिन सिकंदर अली के गोल को इलाहाबाद के गोलकीपर ने रोक लिया। जिसके चलते इलाहाबाद की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया वहीं दूसरे मैच में इलेवन स्टार लखनऊ व मांझी क्लब बनारस के मध्य खेला गया।

Read More »

आग लगने से लाखों का समान हुआ खाक

लालगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। बीती रात लालगंज कस्बे के चिकवाही मण्डी स्थित जूते चप्पल के दुकान में शार्ट शर्किट के चलते आग लग जाने के चलते मकान सहित दुकान में भरा लाखों का माल जल कर राख हो गया। नागरिकों एवं प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कस्बे के चिकवाही मण्डी में रहने वाले वेदपाल के घर में जूते चप्पल की दुकान है। रात के करीब 9 बजे दुकान में शार्ट शर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने की जानकारी जैसे ही वेदपाल को इसकी जानकारी हुई उन्होने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बचाने दौड़े पड़ोसीजनों ने घर में मौजूद उर्मिला, प्रशांत, रिशू, वेदपाल एवं रोशनी को सकुशल बाहर निकाल लिया। आग लगने की सूचना नागरिकों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। दुकान में रखे फाइबर के समान में आग पकड़ लेने के चलते आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। आग बढ़ते-बढ़ते घर की तीनों मंजिलों तक पहुंच गई। सूचना पर पहुची लालगंज फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिये प्रयाश चालू तो किये लेकिन मसीन में खराबी होने के चलते प्रशासन को फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िया रायबरेली जजनपद से , एक गाड़ी बछरांवा से व रेल कोच से मंगानी पड़ी। दमकल गाड़ियों के पहुंचने में समय लग जाने के चलते घर में रखे तीन गैस सिलेंडरों में से एक गैस सिंलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे आग ने और विकराल रूप ले लिया जिससे घटनास्थल के उत्तर दिशा में स्थित मो0 सलीम, दक्षिण स्थित अयोध्या प्रसाद व रमेश कुमार , पीछे स्थित शीतलदास के घरो की दीवारों में दरार आ गये। जिससे उनके मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये। मोहल्लेवासियों ने तुरंत घरों को छोड़ बाहर निकल आये और आग को बुझाने के लिये सम्भव प्रयास करने में जुट गये। मौके पर पहुची जनपद की दमकल गाड़ियों से आग को बुझाने का प्रयास प्रशासन ने करना शुरू कर दिया जिसके चलते रात के लगभग 12 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग से घर के ऊपरी हिस्से पर बनी नई छत का कुछ हिस्सा भी टूटकर गिर गया।

Read More »

डीपीएस के बच्चों ने लिया शैक्षिक भ्रमण का आनंद

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। डीपीएस हाथरस में आज गुरुवार को कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण का लुत्फ़ उठाते हुए विविध शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
आज अवसर था-शैक्षिक भ्रमण का। जिसके अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राएँ विज्ञान अध्यापक के साथ ग्राम मांगरू (हाथरस) स्थित एवं श्री सी पी छावड़ा जी द्वारा संचालित वेजीक्राट फूड लिमिटेड की मशरूम फैक्टरी के शैक्षिक भ्रमण हेतु गए। जहाँ उन्होंने मशरूम उगाने के विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की साथ ही किस प्रकार से मशरूम ह्रदय रोगियों व कैंसर रोगियों के लिए लाभकारी है आदि के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया।
अध्यापक द्वारा छात्रों को बताया गया कि मशरूम का सेवन शरीर की प्रोटीन संबंधी कमी को कैसे दूर कर हमें ह्रष्ट पुष्ट बनाता है। इसके अतिरिक्त बच्चों ने आॅर्गेनिक वेस्ट के निस्तांतरण के तरीकों को भी जाना।

Read More »

शोषण नहीं रूका तो सामूहिक स्तीफा देंगे प्रधान

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। हाथरस ब्लाक के गांव मोहारी के प्रधान रंजीत सिंह के अपने पद से त्यागपत्र दिये जाने के बाद गांव मोहारी में अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष चै. धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मोहारी के प्रधान के स्तीफे पर रोष व्यक्त किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इसी तरह यदि ग्राम प्रधानों का शोषण होता रहा और उनकी समस्याओं का निदान न हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब जिले के सभी प्रधान सामूहिक रूप से स्तीफा देने को बाध्य होंगे। संगठन के जिला उपाध्यक्ष चै. रवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानों की समस्याओं को लेकर पटवारी से लेकर पंचायत सचिव तक अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिला प्रभारी गौरव प्रताप सिंह ने कहा कि अगर कोई प्रधान साथी अपनी पंचायत में कोई विकास कार्य कराने की सोचता है तो विरोधी व्यक्ति झूंठा षडयंत्र रचकर प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट करा देता है। जिला मीडिया प्रभारी रामरतन सिंह ने कहा कि जिले के कई प्रधानों के खिलाफ थानों में झूंठी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। इन्हें लेकर अधिकारियों से मिला जाता है तो आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता।

Read More »

आईवी स्कूल क्रिकेट से 35 खिलाड़ियों का चयन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा फिरोजाबाद जिले में स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनकिया गया था। जिससे प्रदर्शन के आधार पर 35 खिलाड़ियों का अलग अलग स्कूलों से चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को 12 अलग-अलग स्कूल से चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को 12 तारीख को प्रातः दस बजे रामलीला मैदान शिकोहाबाद में ट्रायल के लिये आना है।
जिससे बीस खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। जो कि कैंप के लिये जायेंगे। कैंप से 14 सदस्य टीम बनाई जायेगी जो कि स्टेट चैंपियनशिप खेलने जायेंगी। चयनित खिलाड़ियों में सनी मखीजा, हर्षित यादव, काव्य वशिष्ठ, शिवम पाराशर, सुमित श्यादव, यादवेंद्र सिंह, सौरव कुमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, शिवम यादव, अमन यादव, अर्नव यादव, आयुष्मान, शौर्य सिंह, रमन, अजय कुमार, अमनयादव, प्रतीक यादव, अभय, नवीन कुमार, सचिन कुमार, प्रबल यादव, अमन यादव, यतिनयादव, नीतीश यादव, नकुलयादव, अभिषेक भारद्धाज, अमन यादव, निखिल यादव, अमित यादव, प्रभाकर, प्रियांशु यादव, प्रिंस, अमित मिश्रा, आकाश यादव, लोकेश राठौर का चयन किया गया है। यह जानकारी जिला कोआर्डिनेटर पावनशर्मा एवं क्लस्टर कोआार्डिनेटर श्रीमती नंदिनी यादव ने दी।

Read More »

न्याय पाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठी देश की बेटी

इटावाः जन सामना ब्यूरो। ‘पढ़े बेटियां, बढ़ें बेटियां’ उत्तर प्रदेश में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है लेकिन यह नारा कम से कम इटावा में तो बेमानी होता दिखाई दे रहा है जहां कल से अपने पिता को न्याय दिलवाने के लिए एक बेटी जो कानपुर विश्वविद्यालय से एल एल बी की छात्रा है, अपने पिता को ढूंढने के लिए अपने परिवार के साथ पिछले दो दिनों से डी एम कार्यालय के पास भूख हड़ताल पर बैठी है। भूख हड़ताल पर बैठने से एक बेटी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
जी हां मामला है इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र का है जहां 5 माह पहले अपहत हुए पूर्व सभासद और भट्टा व्यवसाई गिरीश उर्फ भोले का अपहरण कर लिया गया है, लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अपहरण का खुलासा करने में नाकाम रही। थकहार कर परिवार इटावा कचहरी में कल से भूख हड़ताल पर बैठ गया। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने परिजनों को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने।

Read More »

आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने किया प्रदर्शन

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज कस्बे के करूणा बाजार चैराहे पर लालगंज व खीरों ब्लाॅक की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने मशाल जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुये रोड जाम कर दिया। बताया जाता है आंगनबाडी कार्यकर्ती ब्लाक परिसर लालगंज मे जुटने लगी थी। आंगनबाड़ी कार्य कर्तियों का नेतृत्व ब्लाक अध्यक्ष किरन यादव व राजसुन्दरी मिश्र के द्वारा किया गया। मशाल जुलूस में शामिल कार्यकर्तियो ने करूणा बाजार चैराहे पर धरना दे दिया, जिससे चैराहे पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने पर धरना समाप्त किया। मशाल जुलूस के बाद कार्यकर्तियों को सम्बोधित करते हुये किरन यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेस की सरकार आंगनबाडी कार्य कर्तियों के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य कर रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है जबकि उनसे स्वास्थ्य, चुनाव, जनगणना के भी काम लिये जाते है।

Read More »

बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में पढ़ने वाले बच्चों को बाबासाहेब महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके व्यक्तित्व एव कृतित्व परिचित कराया गया। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि देश के संविधान निर्माण में बाबा साहब की अहम भूमिका रही है जिसके कारण आज सभी को अपने अपने अधिकारों के बारे में समुचित जानकारी मिल सकी है। ग्राम प्रधान बघौला हरिमोहन ने कहा कि बाबा साहेब की सोच गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों को आगे बढ़ने तथा उन्हें शिक्षित होकर आगे अपना भविष्य बनाने की प्रेरणा दी गई। आज हम सब उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस एस पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। उन्होंने तरक्की के लिए शिक्षा को सशक्त माध्यम बताया था और कहा कि हम अपना और अपने परिवार का संपूर्ण विकास शिक्षित होने पर ही कर सकते हैं। इसलिए आज हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि शिक्षा के माध्यम से अपना और अपने परिवार गांव समाज क्षेत्र का विकास करेंगे और लोगों को सहयोग प्रदान करेंगे।

Read More »