Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश

बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में पढ़ने वाले बच्चों को बाबासाहेब महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके व्यक्तित्व एव कृतित्व परिचित कराया गया। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि देश के संविधान निर्माण में बाबा साहब की अहम भूमिका रही है जिसके कारण आज सभी को अपने अपने अधिकारों के बारे में समुचित जानकारी मिल सकी है। ग्राम प्रधान बघौला हरिमोहन ने कहा कि बाबा साहेब की सोच गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों को आगे बढ़ने तथा उन्हें शिक्षित होकर आगे अपना भविष्य बनाने की प्रेरणा दी गई। आज हम सब उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस एस पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। उन्होंने तरक्की के लिए शिक्षा को सशक्त माध्यम बताया था और कहा कि हम अपना और अपने परिवार का संपूर्ण विकास शिक्षित होने पर ही कर सकते हैं। इसलिए आज हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि शिक्षा के माध्यम से अपना और अपने परिवार गांव समाज क्षेत्र का विकास करेंगे और लोगों को सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य रमेश कुमार गौड़ ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शो पर चलना ही हम सब की जिम्मेदारी बनती है और गरीब कमजोर तबके के लोगों की मदद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। कार्यक्रम में पिंकी देवी, सुमन, किरण, कलावती, नीलम, रानी, मिथिलेश, अनवर, लाल रामकेवल, संत राम, राम मिलन सहित अन्य लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।