Saturday, November 16, 2024
Breaking News

प्रभारी मंत्री ने सरकार की 100 दिन की  गिनाई उपलब्धियां 

सुदृढ़ कानून व्यवस्था से सुधरेगा देश का भविष्य: प्रभारी मंत्री
कानपुर देहात। सरकार का लोकतान्त्रिक स्वरूप तभी सामने आता है जब समाज का सबसे निचला तबका उसकी योजनाओं और नीतियों से लाभान्वित हो, प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर हम यदि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का मूल्यांकन कुछ शब्दों में करना चाहे तो यही कहेंगे कि  मुख्यमंत्री के प्रेरणादायी नेतृत्व ने जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकारी नौकरशाहों तक को प्रेरित किया कि वे तन व मन, से जनता के लिए समर्पित हो जायें, उनके इसी ओजस्वी नेतृत्व का परिणाम रहा कि आज प्रदेश में समाज का सबसे निचला से निचला व्यक्ति भी अपने आप को शासन एवं प्रशासन से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है और उनकी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहा है। आज इसी उपलक्ष्य में जनपद के प्रभारी मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मील विभाग, उत्तर प्रदेश, राज्यमंत्री, संजय सिंह गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया,  उन्होंने कहा कि जनपद में प्रशासन के सहयोगी रवैये के कारण आज सम्पूर्ण जनपद के लोग सरकार की योजनाओं से न केवल लाभान्वित हो रहे। अपितु उनके जीवन में क्रान्तिकारी बदलाव भी उपस्थित हुआ है, खाद्य एवं रसद विभाग के अन्तर्गत इस जनपद में कुल 12.92 लाख लाभार्थियों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया, वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 225 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है, 258 दिव्यांगजनों को पेंशन से अच्छादित किया गया, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2758 लाभार्थियों के स्वच्छ शौचालायेां का निर्माण कराया गया है। पशुपालन विभाग के अन्तर्गत 1036 निराश्रित/बेहसहरा गौवंशों को स्थायी एवं अस्थाई गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित किया गया है। जनपद में कुल 8469 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है, जिसके तहत कार्डधारकों को प्रतिवर्ष रू0 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सम्बद्ध चिकित्सालयों में उपलब्ध करायी जायेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद में 3.45 लाख पात्र कृषकों के खातों में कुल 592.23 करोड़ की धनराशि हस्तान्तरित की गयी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निरंतर मार्गो का निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है, वहीं जनपद के लोगों को रोजगारपरक बनाने के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जनपद के विशिष्ट उत्पादों को पहचान दिलाकर लोगों को रोजगार के साधन मुहैया कराये जा रहे है, यही नही गांव को नई दिशा एवं दशा प्रदान करने के लिए खेल का मैदान और ओपन जिम की स्थापना की जा रही है। निश्चित रूप से इन कार्यों से जनता न केवल राहत महसूस कर रही है अपितु अपने सीमित दायरे से बाहर निकलकर प्रगतिशीलता के रास्ते पर बढ़ने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर राज्यमंत्री  प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक सुनीति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता,  आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

जनपद में जल्द ही ई-पॉस मशीन से स्कैन के बाद मिलेगी शराब-सुबोध श्रीवास्तव

हाथरस।मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के लिए जिले के सभी देशी व विदेशी शराब के ठेके जल्द ही ई-पॉस मशीन की सुविधा से लैस होंगे। इसके लिए जिले के देशी, विदेशी, बीयर शॉप की दुकानों को ई-पॉस मशीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी,उक्त जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि ई-पॉस मशीन में ठेके पर उपलब्ध शराब का स्टॉक व ब्रांड आदि दर्ज होगा। ई-पॉस मशीन के जरिए दुकान में मौजूद स्टॉक व शराब के ब्रांड की जानकारी हासिल हो सकेगी। खास बात यह है कि सेल्समैन को प्रत्येक बोतल का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद ही शराब की बिक्री की जाएगी। क्यूआर कोड स्कैन होते ही स्टॉक से शराब की बिक्री हो जाएगी।

Read More »

सासनी के बिजाहरी में गौतम बुद्ध की मूर्ति तोड़ी,आक्रोश

मौके पर पहुंची पुलिसःरिपोर्ट दर्जः1 आरोपी दबोचा,मूर्ति लगवाई
सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजाहरी स्थित समता बुद्ध बिहार में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने से पूरे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश पनप गया और घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना पुलिस भी पहुंच गई तथा पुलिस ने उक्त मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही समता बुद्ध बिहार में गौतम बुद्ध की प्रतिमा को पुनः स्थापित कराया गया है।

Read More »

पुत्री की पिटाई करने पर पिता गिरफ्तार

हाथरस। थाना मुरसान क्षेत्र के ग्राम खरगू में एक पिता द्वारा अपनी मासूम बच्ची की पिटाई करने के मामले में आरोपी पिता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आज दोपहर 1.30 बजे थाना मुरसान पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम खरगू में एक व्यक्ति अपनी बच्ची की पिटाई कर रहा है। सूचना पर तत्काल थाना मुरसान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ग्राम खरगू में पप्पू पुत्र तोताराम का परिवार रहता है। परिवार में पप्पू की पत्नी श्रीमती अनीता एवं उसकी 12 वर्ष की बच्ची रहती है।

Read More »

अपहृत लड़की की तबियत बिगड़ने से भड़के परिजन,हंगामा

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र निवासी एक लड़की को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के बाद लड़की को थाना पुलिस द्वारा बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु वन स्टॉप सेंटर पर रखे जाने के दौरान बीती रात्रि को लड़की की अचानक तबीयत बिगड़ जाने की सूचना पाकर लड़की के परिजन अस्पताल आ गए और लोगों में आक्रोश

Read More »

मैक्स ने वृद्ध को रौंदा, मौत

हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गॉव विधैपुर के रहने वाले 70 वर्षीय विजेंद्र चौधरी पुत्र महेंद्र चौधरी थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव तामसी गए थे और वह तामसी सहपऊ से अपने गॉव जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते मे मढ़ाका गांव के पास उनकी मोपेड़ में मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध की मौत की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।

Read More »

2 वांछित गिरफ्तार

हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर ग्राम सभा की बंजर भूमि का बैनामा करने के अभियोग में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार फरार, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर ग्राम सभा की बंजर भूमि का बैनामा करने के मुकदमे में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेन्द्र व महेन्द्र पुत्रगण विपतीराम निवासी ग्राम रुहेरी हैं।

Read More »

गुरू पर्व गुरू पूर्णिमा पर गुरूजनों के पूजन को उमड़ी आस्था, बही धर्म की बयार

हाथरस। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आज भूरापीर गली नं. 4 स्थित श्री रामकथा की प्रख्यात प्रवक्ता आचार्या शकुन्तला शर्मा के आवास पर भी गुरू पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड उमडी और भक्तों ने रोली, चावल आदि से पूजन कर जहां आशीर्वाद लिया वहीं उन्होंने सभी को प्रसादी दी। इस मौके पर आचार्या शकुन्तला शर्मा ने कहा कि हर मनुष्य को गुरू के माध्यम से ही ज्ञान प्राप्त हो सकता है और गुरू ही शिष्यों को ईश्वर से आत्मसात करा सकता है।

Read More »

निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां में जुटी कांग्रेस

हाथरस। निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सेवादल के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने किया।जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सभी से आव्हान किया की सभी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। जो कांग्रेसी चुनाव लड़ना चाहते हैं वे आवेदन करें और जो नहीं लड़ना चाहते वह अपने वार्ड में इस प्रकार मेहनत करें कि चुनाव उन्हें ही लड़ना है। सभी से सुझाव लिए गए, जिसके तहत तय किया गया कि चयन समिति के साथ-साथ प्रत्येक नगर पालिका और न्याय पंचायतों पर प्रभारी बनाए जाएंगे। एक वरिष्ठ कांग्रेसियों की परामर्श दात्री समिति का गठन किया गया।

Read More »

बिजली कनेक्शन लगवाने की मांग

हाथरस। शहर की कुशवाहा कॉलोनी में बिना बिजली कनेक्शन के रह रहे 25 परिवार के लोगों ने राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या से विद्युत कनेक्शन लगवाए जाने की गुहार लगाई गई है। आरोप लगाया है कि विद्युत जेई कनैक्शन नहीं दे रहा है और सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है।राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के नगर अध्यक्ष सन्दीप तिवारी ने गरीब परिवार के विद्युत कनेक्शन में भ्रष्टाचार व लापरवाही को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से शिकायत की है एवं संगठन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने कार्यवाही की मांग की है। यह मामला वाटर वर्क्स वर्मा कॉलोनी का है।

Read More »