Sunday, October 6, 2024
Breaking News

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 800 लोगों की हुई जांच

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सी.बी. गेस्ट हाउस में किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा लगभग 800 मरीजों के नेत्र का परीक्षण किया गया। साथ ही 70 लोगों को मोतिया बिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौम्या चौहान ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन यूनिट डायरेक्टर अनु बंसल एवं फेडरेशन अधिकारी वर्तिका जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्याम मोहन मौजूद रहे। शिविर में स्वशासी मेडिकल कॉलेज के कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों के आंखो का परीक्षण किया गया। महिला शक्ति की अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि शिविर में आज मरीजों के नेत्र का परीक्षण कर दवा प्रदान की गई है। वहीं 23 अप्रैल को सीबी गेस्ट हाउस में चार बजे से मरीजों को चश्मा वितरण किया जायेगा। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने बताया कि जो लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए हैं। उनका ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में महिला शक्ति की देखरेख में निश्चित तिथि में किया जाएगा।

Read More »

नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए रू माला श्रीवास्तव

रायबरेली। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने आज नगरीय निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नामांकन व्यवस्था सहित तहसील सदर प्रांगण में वेरीकेटिंग, नामांकन कक्षों आदि का निरीक्षण कर नामांकन सबंधित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामांकन व्यवस्था में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही सभी व्यवस्था दुरस्त रहे। जनपद में निष्पक्ष निर्भीक भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए बताया कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी सक्रिय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों तथा आदर्श संहिता का कड़ाई से अनुपालन भी कराया जाये।

Read More »

बांधनू में रैली निकालकर बताए संचारी रोग से बचाव के उपाय

सासनी, हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस के निर्देशन में चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी द्वारा चल रहे संचारी रोग अभियान रैली निकल कर ग्रामीणों को बीमारी के बारे में बताकर उनको जागरूक किया गया।
मंगलवार को निकाली गई रैली तथा गांव में लगाए गयेे शिविर में एमओआईसी डा. दलवीर सिंह रावत ने बीमारियों को रोक थाम करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संचारी रोग में हैजा, मलेरिया, खसरा, चेचक, प्लेग, स्वाइन फ्लू इत्यादि से मरीज पीडित हो जाता है। उन्हांेने बताया कि बैक्टीरिया, वायरस, कवक और प्रोटोजोआ सहित रोगजनक, संचारी रोगों का कारण बनते हैं। इससे व्यक्ति जब लक्षणों का अनुभव करना शुरू कर सकता है। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों से बचने के लिए अपने हाथों को अच्छी तरह और नियमित रूप से धोएं, सफाई का विशेष ध्यान रखें, वहीं घर क आस-पास या कूलर एसी आदि में पानी जमा न होने दें। तभी संचारी रोग से बचा जा सकता है।

Read More »

मुख्य सचिव ने कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही राजस्व, श्रम एवं खाद्य रसद आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि नगर निकायों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, शहरी क्षेत्रों में इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। चुनाव पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से संपन्न कराया जाए। शहरी क्षेत्रों में जो कार्य पहले से हो रहे हैं, वह जारी रहेंगे। नए कार्य शुरू नहीं होंगे। निर्वाचन से सबंधित सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने सभी मण्डलयुक्तों को स्वामित्व योजना की गहनता से समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां भी कार्य पेंडिंग हैं, उन्हें तेजी से पूरा कराया जाये, दो सप्ताह के उपरान्त उनके द्वारा पुनः समीक्षा की जायेगी। नवीन खतौनी (रियल टाइम खतौनी) के क्रियान्वयन में सही खातेदारों के नाम व भूमि का विवरण एक क्लिक पर प्राप्त होंगे, उन्हें 6 वर्ष का इंतजार नहीं करना होगा।

Read More »

इस बार अपना दूसरा मेयर हासिल करेगी कान्हा की नगरी मंगलवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

मथुरा; श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में 7 लाख 72 हजार 942 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर 3 लाख 30 हजार 140 महिला और 3 लाख 91 हजार 802 पुरुष मतदाता हैं। मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिले में करीब 9.55 लाख मतदाता इस बार निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चार मई को मतदान होगा और 13 मई को मतदाताओं के भाग्य का फैसला सामने आएगा। कोसी नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों में बेलेट पेपर से जबकि मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम से मतदान होगा। मथुरा नगर में प्रथम बार नगर पालिका का गठन एक अक्टूबर 1868 को हुआ, जो अधिनियम 1916 के तहत नगरीय निकाय बना। सरकारी गजट उप्र इलाहाबाद में 21 फरवरी 56 के भाग-3 में प्रकाशित स्वायत्त शासन विभाग के अनुसार मथुरा को सिटी (नगर) घोषित किया गया। सन 74 में मथुरा नगर पालिका को ऋणी घोषित किया गया और इस कारण पालिका का बजट अधिनियम की धारा-102 के अंतर्गत मंडलायुक्त आगरा की स्वीकृति के अधीन किया गया। 1990 में इसका सीमा विस्तार कर दिया गया और अब 2017 में मथुरा और वृंदावन पालिका समेत 51 गांवों को मिलाकर नगर निगम बना दिया गया है। इसमें 6.20 लाख मतदाता हैं। यानि अब नगर निगम का आकार डेढ़ विधानसभा क्षेत्र के बराबर हो गया है। सन 95 में भाजपा के वीरेंद्र अग्रवाल पहले ऐसे चेयरमैन बने, जो जनता से सीधे चुने गए।

Read More »

होम्योपैथी के जनक डा. हैनीमैन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

हाथरस। जनपद में होम्योपैथी विभाग द्वारा होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनीमैन का जन्म दिन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पर धूमधाम से मनाया गया। जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि जनपद के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ ने चिकित्सालय परिसर में स्थापित डॉ. हनीमैन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और इसके बाद चिकित्सालय परिसर में वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. अनिल कुमार, डॉ. आर के एस परमार और डॉ. सौरभ कुमार ने विभिन्न विषयों पर जनोपयोगी विचार प्रस्तुत किए।
जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि होम्योपैथी आने वाले कल की पैथी है। होम्योपैथी से विभिन्न सर्जिकल बीमारियों में अगर इलाज कराया जाए तो सर्जरी से बचा जा सकता है और गंभीर बीमारियों को भी होम्योपैथी द्वारा सहजता और सरलता से ठीक किया जा सकता है।

Read More »

जिले में सड़क चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति धीमी

⇒ जिलाधिकारी ने जारी की चेतावनी, समय से काम हो पूरा
मथुरा। जनपद में इस समय कई महत्वपूर्ण सड़क मार्गों पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। समय सीमा के अंदर इन कार्यों को पूरा करना होगा। कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी की है।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रा.सं.) मथुरा तथा अवर अभियन्तागण, लोनिवि (प्रा.खं.) मथुरा राहुल शर्मा, सतेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार गोयल, सुधीर कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर आशीष, मौहम्मद आरिफ, राकेश कुमार प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय, अवनीश शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, रविकान्त सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार सुमन, कप्तान सिंह, संजय कुमार, उमेश कुमार एवं प्रबंध निदेशक मै. आरपी इंफावेंचर प्रा.लि. आगरा दिनेश राठौर को चेतावनी जारी की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मथुरा में कोसी नंदगांव, बरसाना गोवर्धन, सौंख मथुरा एवं मथुरा राया ( यमुना एक्सप्रेस-वे मार्ग तक) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

Read More »

प्रधानों से मांगा गोशालाओं के लिए भूसा जुटाने में सहयोग

मथुरा । शतप्रतिशत छुट्टा गोवंश को गोशालाओं में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में गौशालाएं बनाई जा रही हैं। यहां लाए जा रहे गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था भी की जानी है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के सभी प्रधानों से अपील की है कि वे अधिकाधिक भूसा दान करवाए एवं भूसे को गौशालाओं में पहुचाए। उत्तर प्रदेश पशुधन संख्या के दृष्टिकोण से देश का सबसे बड़ा राज्य है। वर्ष 2019 में प्रख्यापित नीति के माध्यम से स्थायी, अस्थायी गौ आश्रय स्थलों की स्थापना कर निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कर उनका भरण पोषण किया जा रहा है। निराश्रित गौवंश के लिए वर्षवार भूसा, चारा की आवश्यकता होती है। गेहूँ कटाई के समय भूसा सस्ता तथा प्रत्येक किसान के पास उपलब्ध भी रहता है। यदि प्रत्येक किसान का सहयोग मिल जाएगा तो गो सेवा के लिए वर्ष भर भूसे का संग्रहण आसानी से किया जा सकेगा, इससे निराश्रित गोवंश के स्वास्थ्य में भी बेहतरी आएगी।

Read More »

आचार संहिताः दो लाख से अधिक की नकदी पर देने होंगे साक्ष्य

मथुरा । निकाय चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे में दो लाख से अधिक नकदी पायी जाती है और वह व्यक्ति उसका कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। यह संदेह का पर्याप्त आधार है कि इसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है। इस धनराशि को जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित प्रावधानों के अधीन कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग को भी दी जायेगी।

Read More »

एनटीपीसी में एम्स द्वारा आयोजित शिविर में जवानों ने किया रक्तदान

पवन कुमार गुप्ता; ऊंचाहार, रायबरेली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ऊंचाहार यूनिट में उप कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी ने एनटीपीसी में एम्स द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है, इसलिए सभी को रक्तदान जैसा महादान करना चाहिए। रक्तदान करने से स्वयं का शरीर और अधिक स्वस्थ होता है, साथ ही दिए गए रक्त की भरपाई भी शरीर के अंदर चंद घंटों में ही हो जाती है, इसलिए यह सबसे बड़ा दान है। रायबरेली एम्स द्वारा आयोजित इस शिविर में सीआईएसएफ यूनिट के 22 जवानों ने एक एक यूनिट रक्तदान किया है।

Read More »